HISTORY GK - 14


1. निम्नलिखित में अशोक का उत्तराधिकारी कौन था ?

(A) कुणाल

(B) राहुल

(C) बिन्दुसार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


2. नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?

(A) मौर्य

(B) कुषाण

(C) गुप्त

(D) शुंग

Ans:- (A)


3. किस वंश के शासकों ने 'क्षत्रप प्रणालीका प्रयोग किया ?

(A) गुप्तों ने

(B) ईरानियों ने

(C) शकों ने

(D) हिन्द-यवनों ने

Ans:- (C)


4. किसने उल्लेख किया है कि 'नंदों ने अपना कोष गंगा की धारा में छिपा रखा था' ?

(A) मामूलनार

(B) नक्कीरर

(C) तिरुवल्लुवर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी ?

(A) कलकत्ता

(B) इलाहाबाद

(C) अहमदाबाद

(D) बंबई

Ans:- (D)


6. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था ?

(A) लार्ड विलियम बैंटिक

(B) लार्ड रिपन

(C) लार्ड डफरिन

(D) लार्ड कर्जन

Ans:- (D)


7. वह कौन-सा प्रथम भारतीय थाजो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ ?

(A) एस. एन. बनर्जी

(B) फिरोजशाह मेहता

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) जी के गोखले

Ans:- (C)


8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई ?

(A) 1865 में

(B) 1867 में

(C) 1885 में

(D) 1887 में

Ans:- (C)


9. मॉर्ले-मिण्टो रिफॉम्र्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था ?

(A) 1909

(B) 1919

(C) 1942

(D) 1955

Ans:- (A)


10. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ?

(A) लार्ड कर्जन

(B) लार्ड मिण्टो

(C) लार्ड हार्डिंग

(D) लार्ड डफरिन

Ans:- (A)


11. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी ?

(A) लार्ड विलियम बैंटिक

(B) लार्ड कर्जन

(C) लार्ड डफरिन

(D) लार्ड रिपन

Ans:- (C)


12. कौटिल्य द्वारा रचित अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है ?

(A) 11

(B) 12

(C) 15

(D) 17

Ans:- (C)


13. निम्नलिखित में वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम 'देवान पियादशीभी था ?

(A) मौर्य सम्राट चन्द्रगुप्त

(B) मौर्य सम्राट अशोक

(C) गौतम बुद्ध

(D) भगवान महावीर

Ans:- (B)


14. कलिंग विजय के उपरांत अशोक महान ने निम्नलिखित में से किस धर्म को अंगीकार कर लिया था ?

(A) जुडिज्म

(B) जैन

(C) हिन्दू

(D) बौद्ध

Ans:- (D)


15. वह शासक कौन था जिसने राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने बड़े भाई सुसीम की हत्या की थी ?

(A) अशोक

(B) सिमुक

(C) कनिष्क

(D) अजातशत्रु

Ans:- (A)


16. चाणक्य का अन्य नाम था ?

(A) विशाखदत्त

(B) विष्णुगुप्त

(C) भट्टस्वामी

(D) राजशेखर

Ans:- (B)


17. प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?

(A) वल्लभी

(B) पावा

(C) आबू

(D) पाटलिपुत्र

Ans:- (D)


18. भारत में सबसे प्राचीन विहार है ?

(A) उदन्तपुरी

(B) विक्रमशिला

(C) भाजा

(D) नालंदा

Ans:- (D)


19. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीत आयोजित की गई थी ?

(A) नालंदा

(B) बोधगया

(C) राजगृह

(D) गया

Ans:- (C)


20. 'जियो और जीने दोकिसने कहा था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) महावीर स्वामी

(C) विनोबा भावे

(D) गौतम बुद्ध

Ans:- (B)


21. किसे 'एशिया की रोशनीकहा जाता है ?

(A) अकबर को

(B) महात्मा गाँधी को

(C) गौतम बुद्ध को

(D) माओत्से तुंग को

Ans:- (C)


22. स्यादवाद सिद्धांत है ?

(A) जैन धर्म का

(B) शैव धर्म का

(C) वैष्णव धर्म का

(D) लोकायत धर्म का

Ans:- (A)


23. जैन साहित्य को कहा जाता है ?

(A) निगम

(B) आगम

(C) बखार

(D) ग्रंथ

Ans:- (B)


24. किसके समय में बौद्ध धर्म स्पष्टतः दो स्वतंत्र संप्रदायों 'हीनयानएवं 'महायानमें विभाजित हुआ ?

(A) अशोक

(B) अजातशत्रु

(C) कनिष्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


25. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड़ सिद्धांत एवं दर्शन है ?

(A) बौद्ध मत

(B) वैष्णव मत

(C) सिक्ख मत

(D) जैन मत

Ans:- (D)