HISTORY GK - 13


1. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) नूरजहाँ

Ans:- (B)


2. निम्न में से किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा ?

(A) गुलबदन बेगम

(B) जहाँआरा बेगम

(C) नूरजहाँ बेगम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


3. गुलबदन बेगम पुत्री थी ?

(A) हुमायूँ की

(B) बाबर की

(C) औरंगजेब की

(D) शाहजहाँ की

Ans:- (B)


4. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ?

(A) 1912 में

(B) 1915 में

(C) 1918 में

(D) 1921 में

Ans:- (D)


5. प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है ?

(A) आगरा में

(B) जयपुर में

(C) झाँसी में

(D) ग्वालियर में

Ans:- (D)


6. मुमताज महल का असली नाम था ?

(A) अर्जुमन्द बानो बेगम

(B) रोशन आरा

(C) लाडली बेगम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


7. शेरशाह के बचपन का नाम था ?

(A) फरीद खाँ

(B) बहार खाँ

(C) हुसैन खाँ

(D) हसन खाँ

Ans:- (A)


8. पिट्रा ड्यूरा का आरंभ किसने किया ?

(A) जहाँगीर

(B) औरंगजेब

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


9. वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है ?

(A) सैयद मुहम्मद

(B) बाबा फरीद

(C) शाह आलम बुखारी

(D) मुइनृद्दीन चिश्ती

Ans:- (D)


10. निम्नलिखित सूफी में कौन संगीत के विरुद्ध था ?

(A) चिश्ती

(B) सुहरावर्दी

(C) नक्शबंदी

(D) कादिरी

Ans:- (C)


11. काव्याभिव्यक्ति के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था ?

(A) अमीर खुसरो

(B) बहादुरशाह जफर

(C) फैज

(D) मिर्जा गालिब

Ans:- (A)


12. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?

(A) समुद्रगुप्त

(B) हर्षवर्धन

(C) चन्द्रगुप्त

(D) अशोक

Ans:- (D)


13. बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी ?

(A) बिम्बा

(B) महामाया

(C) महाप्रजापति गौतमी

(D) यशोधरा

Ans:- (C)


14. बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है ?

(A) घोड़ा

(B) भेड़

(C) बैल

(D) हाथी

Ans:- (A)


15. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे ?

(A) पहले

(B) दसवें

(C) अठारहवें

(D) चौबीसवें

Ans:- (D)


16. निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था ?

(A) देवदत्त

(B) आनंद

(C) उपालि

(D) महाकस्सप

Ans:- (A)


17. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है ?

(A) जिन

(B) निर्वाण

(C) कैवल्य

(D) रत्न

Ans:- (C)


18. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की ?

(A) वैदिक आर्यों ने

(B) सात्वतों ने

(C) आभीरों ने

(D) तमिलों ने

Ans:- (B)


19. बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था ?

(A) सांची

(B) विक्रमशिला

(C) गया

(D) अजन्ता

Ans:- (B)


20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य तीनों के समकालिक नहीं था ?

(A) गौतम बुद्ध

(B) प्रसेनजित

(C) मिलिंद

(D) बिम्बिसार

Ans:- (C)


21. महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं ?

(A) मंजुश्री

(B) वज्रपाणि

(C) मैत्रेय

(D) पद्यपाणि

Ans:- (D)


22. 'योगाचारया 'विज्ञानवादके प्रतिपादक थे ?

(A) मैत्रेयनाथ

(B) महाकस्सप

(C) अश्वघोष

(D) नागार्जुन

Ans:- (A)


23. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था ?

(A) चारुलता

(B) चंडालिका

(C) कारुवाकी

(D) गौतमी

Ans:- (C)


24. चाणक्य किसका प्रधानमंत्री था ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) अजातशत्रु

(C) अशोक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


25. चन्द्रगुप्त के शासन विस्तार में किसने मुख्य रूप से मदद की थी ?

(A) शुद्धोधन

(B) शूद्रक

(C) चाणक्य

(D) उमागुप्त

Ans:- (C)