HISTORY GK - 12


1. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?

(A) इब्राहिम लोदी ने

(B) शहजादा अजीम ने

(C) शेरशाह ने

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


2. दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्रज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला ?

(A) औरंगजेब

(B) शाहजहाँ

(C) अकबर

(D) शेरशाह

Ans:- (A)


3. किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ?

(A) शिवाजी

(B) महाराणा प्रताप

(C) शेरशाह

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


4. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?

(A) बहादुरशाह

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) जहाँगीर

Ans:- (C)


5. अकबर के शासन में महाभारत का फारसी भाषा मेअनुवाद किया गया थावह किस नाम से जाना जाता है ?

(A) रज्मनामा

(B) अकबरनामा

(C) इकबालनामा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


6. मुगल काल की राजभाषा कौन थी ?

(A) हिन्दी

(B) फारसी

(C) अरबी

(D) उर्दू

Ans:- (B)


7. हुमायूँनामा किसने लिखा था ?

(A) मुमताज महल

(B) रोशनआरा बेगम

(C) गुलबदन बेगम

(D) जहाँआरा बेगम

Ans:- (C)


8. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?

(A) 21 अप्रैल 1529

(B) 21 अप्रैल 1526

(C) 20 अप्रैल 1527

(D) 15 अप्रैल 1528

Ans:- (B)


9. 'दिन-ए-इलाहीनामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) हुमायूँ

(D) अकबर

Ans:- (D)


10. निम्नलिखित में से किस शासक का काल 'सगमरमर का कालकहलाता है ?

(A) औरंगजेब

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


11. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वीकार नहीं की थी?

(A) आमेर

(B) बीकानेर

(C) मारवाड़

(D) मेवाड़

Ans:- (D)


12. 'लाल-बाल-पालत्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ ?

(A) बिपिन चन्द्र पाल

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) लाला लाजपत राय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


13. गदर पार्टी की स्थापना कब हुई ?

(A) 1907 में

(B) 1913 में

(C) 1917 में

(D) 1929 में

Ans:- (B)


14. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

(A) आगा खाँ

(B) हसन खाँ

(C) हमीद खाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


15. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ?

(A) एनी बेसेंट

(B) सरोजनी नायडू

(C) मैडम भीखाजी कामा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


16. सूरत की फूट के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई ?

(A) गरम दल वालों के

(B) नरम दल वालों के

(C) उग्रवादियों के

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


17. अलीपुर बमकांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था ?

(A) बी. सी. पाल

(B) सी. आर. दास

(C) भूलाभाई देसाई

(D) मोतीलाल नेहरू

Ans:- (B)


18. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ?

(A) रामानुज

(B) मध्वाचार्य

(C) विवेकानंद

(D) शंकराचार्य

Ans:- (D)


19. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?

(A) अवधी

(B) खड़ी बोली

(C) भोजपुरी

(D) ब्रजभाषा

Ans:- (B)


20. निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है ?

(A) वीणा

(B) ढोलक

(C) सारंगी

(D) सितार

Ans:- (D)


21. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढाई नहीं की थी ?

(A) करनाल

(B) कन्नौज

(C) दिल्ली

(D) लाहौर

Ans:- (B)


22. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?

(A) 1550 ई. में

(B) 1576 ई. में

(C) 1650 ई. में

(D) 1701 ई. में

Ans:- (B)


23. भारत में बीबी का मकबरा स्थित है ?

(A) सीकरी में

(B) बीजापुर में

(C) हैदराबाद में

(D) औरंगाबाद में

Ans:- (D)


24. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?

(A) आगरा

(B) अमरकोट

(C) जयपुर

(D) दिल्ली

Ans:- (A)


25. दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?

(A) मंसूर मीर

(B) अबुल हसन

(C) सैयद अली

(D) अब्दुस समद

Ans:- (D)