HISTORY GK - 11


1. कबीर के गुरु कौन थे ?

(A) नामदेव

(B) वल्लभाचार्य

(C) रामानंद

(D) रामानुज

Ans:- (C)


2. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) औरंगजेब

(D) बाबर

Ans:- (B)


3. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी ही और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया थावह थी ?

(A) हिन्द केसरी

(B) राय बहादुर

(C) द राइट ऑनरेबल

(D) कैसर-ए-हिन्द

Ans:- (D)


4. व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया थादूसरा सत्याग्रही कौन था ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) पं. जवाहर लाल नेहरू

(C) सरदार बल्लभ भाई पटेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


5. किसने मोहम्मद अली जिन्ना को हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूतकहा था ?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) राजकुमारी अमृत कौर

(C) सरदार भगत सिंह

(D) एनी बेसेंट

Ans:- (A)


6. किस भारतीय आंदोलन का शीर्ष गीत बना 'वंदे मातरम्' ?

(A) स्वदेशी आंदोलन

(B) असहयोग आंदोलन

(C) चम्पारण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


7. जो चित्रकला के शत्रु हैं मैं उनका शत्रु हूँ -किस मुगल शासक ने कहा ?

(A) जहाँगीर

(B) औरंगजेब

(C) शाहजहाँ

(D) अकबर

Ans:- (A)


8. मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का कहा जाता है ?

(A) भड़ौच

(B) सूरत

(C) खम्भात

(D) कालीकट

Ans:- (B)


9. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनवायी थी ?

(A) शेरशाह सूरी ने

(B) हुमायूँ ने

(C) अशोक ने

(D) अकबर ने

Ans:- (A)


10. अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?

(A) बहादुरशाह

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) अकबर

Ans:- (D)


11. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नीवं पड़ी ?

(A) तालीकोटा का युद्ध

(B) प्लासी का युद्ध

(C) हल्दीघाटी का युद्ध

(D) पानीपत का प्रथम युद्ध

Ans:- (D)


12. अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन का क्या नाम था ?

(A) इबादतखाना

(B) बुलंद दरवाजा

(C) दिवान-ए-खास

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


13. किसने ऐसे बाग-बगीचेजिसमें बहता पानी होके निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी?

(A) बाबर

(B) शाहजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) अकबर

Ans:- (A)


14. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?

(A) परमार वंश

(B) चौहान वंश

(C) चंदेल वंश

(D) सिसोदिया वंश

Ans:- (D)


15. फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा ?

(A) दारा शिकोह

(B) बहादुरशाह

(C) अकबर

(D) हुमायूँ

Ans:- (C)


16. हुमायूँ का मकबरा कहा है ?

(A) दिल्ली में

(B) काबुल में

(C) आगरा में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


17. किस युद्ध को जितने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?

(A) कालिंजर का युद्ध

(B) चौसा का युद्ध

(C) बिलग्राम का युद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


18. किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया ?

(A) औरंगजेब

(B) शेरशाह

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

Ans:- (A)


19. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी ?

(A) कंधार

(B) कुंदुज

(C) गजनी

(D) काबुल

Ans:- (A)


20. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया ?

(A) पुणे

(B) पुरंदर

(C) तोरण

(D) चित्तौड़

Ans:- (B)


21. निम्नलिखित भारतीय शाशकों में से अकबर के समकालीन कौन थी ?

(A) अहिल्याबाई

(B) मार्तण्ड वर्मा

(C) रानी दुर्गावती

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


22. किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया ?

(A) हुमायूँ

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


23. किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावतकी रचना की ?

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) शेरशाह

Ans:- (D)


24. सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलमकी उपाधि से अलंकृत किया गया था ?

(A) मुहम्मद खाँ

(B) मीर सैयद अली

(C) अब्दुस्समद

(D) मोहम्मद हुसैन

Ans:- (D)


25. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?

(A) शाहजहाँ

(B) औरंगजेब

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

Ans:- (B)