HISTORY GK - 10


1. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ?

(A) शेरशाह सूरी

(B) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक

(C) अलाउद्दीन खल्जी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


2. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ?

(A) मुगलों ने

(B) यूनानियों ने

(C) मुगलों ने

(D) तुर्की ने

Ans:- (D)


3. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) दिल्ली

(B) हैदराबाद

(C) मथुरा

(D) मगहर

Ans:- (D)


4. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों को माध्यम बनाया ?

(A) शंकर देव

(B) ज्ञान देव

(C) चंडी दास

(D) चैतन्य महाप्रभु

Ans:- (D)


5. लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया ?

(A) 1905 ई. में

(B) 1907 ई. में

(C) 1911 ई. में

(D) 1912 ई. में

Ans:- (C)


6. 'अभिनव भारतनामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापन की थी ?

(A) वी. डी. सावरकर ने

(B) सी. आर. दास ने

(C) सरदार भगत सिंह ने

(D) आर. जी. भण्डाकर ने

Ans:- (A)


7. 'राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु हैयह कथन किसका है ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) अरविंद घोष

(C) महात्मा गाँधी

(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी

Ans:- (B)


8. किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ?

(A) सैय्यद अहमद खां

(B) नवाब सलीमुल्लाह खां

(C) मोहम्मद इकबाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


9. निम्नलिखित में से किसे भारतीय 'अशांति के जनकके रूप में जाना जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) दादा भाई नौरोजी

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) ए. ओ. ह्यूम

Ans:- (C)


10. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर कौन-सा था ?

(A) लोथल

(B) कालीबंगन

(C) रोपड़

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


11. मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है ?

(A) औरंगजेब

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ

Ans:- (C)


12. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा आरंभ की थी ?

(A) शेरशाह

(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(C) अकबर

(D) अलाउद्दीन खल्जी

Ans:- (A)


13. एतामाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया ?

(A) नूरजहाँ

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) जहाँगीर

Ans:- (A)


14. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?

(A) बुलंद दरवाजा

(B) सिद्दी बशीर

(C) जामा मस्जिद

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


15. पानीपत की दूसरी लड़ाई निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी ?

(A) राजपूत और मुगल

(B) सिकंदर और आदिल शाह

(C) बाबर और इब्राहिम लोदी

(D) अकबर और हेमू

Ans:- (D)


16. मुगल प्रशाशन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?

(A) जहाँगीर

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


17. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) बाबर

(D) हुमायूँ

Ans:- (A)


18. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?

(A) अबुल फजल

(B) बीरबल

(C) फैजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


19.  अकबर के शाशन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी थी ?

(A) टोडरमल

(B) बिहारीमल

(C) जयसिंह

(D) बीरबल

Ans:- (A)


20. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था ?

(A) फैजी

(B) अबुल फजल

(C) वैरम खाँ

(D) हेमू

Ans:- (C)


21. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?

(A) बनमाली दास

(B) राजा भगवान दास

(C) महेश दास

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


22. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?

(A) लाहौर

(B) दिल्ली

(C) आगरा

(D) सासाराम

Ans:- (D)


23. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

(A) कालानौर

(B) सीकरी

(C) आगरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


24. गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे ?

(A) बाबर के

(B) शाहजहाँ के

(C) अकबर के

(D) जहाँगीर के

Ans:- (D)


25. किस मुगल शाशक को 'आलमगीरकहा जाता था ?

(A) औरंगजेब

(B) जहाँगीर

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

Ans:- (A)