HISTORY GK - 09


1. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ?

(A) 330 ई. पू.

(B) 325 ई. पू.

(C) 326 ई. पू.

(D) 300 ई. पू.

Ans:- (C)


2. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ?

(A) शाक्य

(B) लिच्छवी

(C) जांत्रिक

(D) सल्लास

Ans:- (C)


3. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?

(A) भास्कर

(B) मेगास्थनीज

(C) वसुमित्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


4. गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था ?

(A) साम्राज्यवाद

(B) कला एवं स्थापत्य

(C) राजस्व एवं भूमि कर

(D) ये सभी

Ans:- (B)


5. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था ?

(A) चावल

(B) गेहूँ

(C) बाजरा

(D) जो

Ans:- (A)


6. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?

(A) सारनाथ में

(B) कपिलवस्तु में

(C) वैशाली में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


7. निम्नलिखित में से किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राएँ चलाई थी ?

(A) मौर्यों ने

(B) शुंगों ने

(C) ग्रीक वासियों ने

(D) कृषाण शासकों ने

Ans:- (D)


8. निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ?

(A) चोल

(B) चेर

(C) कदम्ब

(D) पाण्ड्य

Ans:- (C)


9. वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन थाजिसने गणित को एक पृथक विषय के रूप में स्थापित किया ?

(A) धन्वन्तरि

(B) आर्यभट्ट

(C) वराहमिहिर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


10. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ?

(A) नरसिंहदेव ने

(B) ययाति केसरी ने

(C) प्रताप रुद्रदेव ने

(D) केसरी ने

Ans:- (B)


11. पाल वंश का संस्थापक था ?

(A) धर्मपाल

(B) देवपाल

(C) गोपाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


12. चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था ?

(A) ग्रामीण सभाएँ

(B) लंका से व्यापर

(C) धार्मिक सभाएँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


13. निम्नलिखित में से कौन अपने को 'ईश्वर का अभिशापकहता था ?

(A) तैमूर लंग

(B) नादिरशाह

(C) चंगेज खाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


14. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?

(A) प्राथमिक शिक्षा

(B) उच्च शिक्षा

(C) बालिका शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


15. किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्रज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी' ?

(A) भगत सिंह

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) चंद्रशेखर आजाद

(D) लाला लाजपत राय

Ans:- (D)


16. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था ?

(A) जे. एम. सेनगुप्त

(B) बटुकेश्वर दत्त

(C) सूर्य सेन

(D) लक्ष्मी सहगल

Ans:- (C)


17. 1878 का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?

(A) लार्ड मिण्टो

(B) लार्ड लिटन

(C) लार्ड कर्जन

(D) लार्ड रिपन

Ans:- (D)


18. अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?

(A) बलबन

(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(C) अकबर

(D) महमूद गजनवी

Ans:- (D)


19. राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था ?

(A) बलबन ने

(B) अलाउद्दीन खल्जी ने

(C) फिरोज शाह तुगलक ने

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


20. मुहम्मद गोरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ ?

(A) पंजाब के खोखर

(B) गजवानी

(C) करमाथी

(D) सोलंकी

Ans:- (A)


21. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सर सीरिल रेडक्लिफ

(C) लारेन्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


22. निम्नलिखित में से किसने 'सोमप्रकाशनामक समाचार पत्र शुरू किया ?

(A) राम मोहन राय

(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

(D) दयानंद सरस्वती

Ans:- (C)


23. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे ?

(A) हुमायूँ

(B) शेरशाह

(C) बाबर

(D) अकबर

Ans:- (C)


24. किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था ?

(A) पान यंण

(B) पेन चाऔ

(C) हो टी

(D) शी हुआंग टी

Ans:- (B)


25. भारत में गुलाम वंश का स्थापक कौन था ?

(A) कैकूबाद

(B) आरामशाह

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)