HISTORY GK - 08


1. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) कुलगुमलै

(B) पावापुरी

(C) लुम्बिनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


2. महात्मा बुद्ध किस क्षेत्रीय कुल के थे ?

(A) जांत्रिक

(B) कोल्लि

(C) शाक्य

(D) कोसल

Ans:- (C)


3. श्री नगर की स्थापना किस मौर्य शासक ने की ?

(A) दशरथ

(B) बिन्दुसागर

(C) अशोक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


4. भीमबेतका किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) खनिज

(B) सोन नदी का उद्गम स्थल

(C) गुफाओं के शैलचित्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


5. मुजरिस किस राज्य का प्रमुख बंदरगाह था ?

(A) चेर

(B) कदम्ब

(C) चोल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


6. गुप्त शासकों की सरकारी भाषा थी ?

(A) पालि

(B) संस्कृत

(C) हिन्दी

(D) प्राकृत

Ans:- (B)


7. किस गुप्तकालीन शासक को कविराज कहा जाता है ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) कनिष्क

(C) समुद्रगुप्त

(D) कुमारगुप्त

Ans:- (C)


8. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया था ?

(A) प्रयाग

(B) वाराणसी

(C) मथुरा

(D) पेशावर

Ans:- (A)


9. बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई ?

(A) गुप्त काल में

(B) कुषाण काल में

(C) मौर्य काल में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


10. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था ?

(A) कोशाम्बी

(B) तक्षशिला

(C) विक्रमशिला

(D) ये सभी

Ans:- (A)


11. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) बहलोल लोदी

(B) सिकंदर लोदी

(C) इब्राहिम लोदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


12. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था ?

(A) नालंदा

(B) वैशाली

(C) गांधार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


13. त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है ?

(A) बौद्धों का

(B) हिन्दुओं का

(C) सिक्खों का

(D) जैनों का

Ans:- (A)


14. नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ?

(A) महापद्यनंद

(B) घननंद

(C) कालाशोक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


15. पालि ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा जाता है ?

(A) ग्राम भोजक

(B) ग्रामपति

(C) मुखिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


16. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी ?

(A) परीक्षित

(B) विश्वामित्र

(C) वशिष्ठ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


17. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है ?

(A) सामवेद

(B) ऋग्वेद

(C) अथर्ववेद

(D) यजुर्वेद

Ans:- (B)


18. आदि काव्य की संज्ञा किसे दी जाती है ?

(A) महाभारत

(B) श्रीमद्भागवतगीता

(C) रामायण

(D) गीतगोविंद

Ans:- (C)


19. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है ?

(A) लोथल

(B) हड़प्पा

(C) मोहनजोदड़ो

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


20. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था?

(A) साइरस

(B) डेरियस

(C) कोम्बिसिस

(D) जेरसिस

Ans:- (B)


21. भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कौन थे ?

(A) जमालि

(B) योसुद

(C) प्रभाष

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


22. मिहिरकुल का संबंध था ?

(A) हूण

(B) कुषाण

(C) मौखरि

(D) गुप्त

Ans:- (A)


23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था?

(A) परिषद्

(B) मणिग्राम

(C) अष्टदिग्गज

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


24. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था ?

(A) तोल

(B) दीनार

(C) पण

(D) काकणी

Ans:- (C)


25. चरक किसके राज-चिकित्सक थे ?

(A) अशोक

(B) चन्द्रगुप्त

(C) हर्षवर्धन

(D) कनिष्क

Ans:- (D)