HISTORY GK - 07


1. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) जी. बी. कृपलानी

(C) महात्मा गाँधी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


2. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ?

(A) सैय्यद वंश

(B) खिल्जी वंश

(C) तुगलक वंश

(D) लोदी वंश

Ans:- (A)


3. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ?

(A) तुर्की का

(B) मंगोलों का

(C) अरबों का

(D) अफगानों का

Ans:- (A)


4. नहर निर्माण करनेवाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान था ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक

(B) फिरोज तुगलक

(C) बलबन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


5. बहमनी राजाओं की राजधानी थी ?

(A) बीजापुर

(B) गुलबर्गा

(C) रायचूर

(D) बेलगाम

Ans:- (B)


6. लोदी वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली सुल्तान था ?

(A) सिकंदर लोदी

(B) बहलोल लोदी

(C) इब्राहिम लोदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


7. विजयनगर साम्राज्य की स्थपना कब हुई थी ?

(A) 16 वीं सदी

(B) 15 वीं सदी

(C) 14 वीं सदी

(D) 13 वीं सदी

Ans:- (C)


8. भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है ?

(A) इल्तुतमिश

(B) बाबर

(C) मुहम्मद गोरी

(D) अकबर

Ans:- (C)


9. रबर शब्द किस खेल से संबंधित है ?

(A) क्रिकेट

(B) फुटबॉल

(C) हॉकी

(D) शतरंज

Ans:- (A)


10. किसने इक्तादारी प्रथा चलाई ?

(A) तुगलक

(B) इल्तुतमिश

(C) फिरोज

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


11. एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था ?

(A) चोलो ने

(B) पल्लवों ने

(C) पालों ने

(D) राष्ट्रकूटों ने

Ans:- (D)


12. चोल साम्राज्य का संस्थापक है ?

(A) आदित्य

(B) विजयालय

(C) राजेन्द्र

(D) राजराजा

Ans:- (B)


13. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?

(A) हर्ष

(B) धर्मपाल

(C) विजयसेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


14. सेन वंश का स्थापक था ?

(A) बल्लाल सेन

(B) सामंत सेन

(C) विजय सेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


15. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है ?

(A) देवपाल

(B) नरेन्द्रपाल

(C) धर्मपाल

(D) नयपाल

Ans:- (C)


16. गुप्त काल के सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन थे ?

(A) बुद्ध

(B) शिव

(C) विष्णु

(D) सूर्य

Ans:- (C)


17. खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ?

(A) बुंदेला राजपूत

(B) सिंधिया

(C) चंदेल राजपूत

(D) होल्कर

Ans:- (C)


18. तमिल का गौरवग्रंथ जीवक चिन्तामणि किससे संबंधित है ?

(A) हिन्दू

(B) बौद्ध

(C) ईसाई

(D) जैन

Ans:- (D)


19. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज्य किया ?

(A) कण्व

(B) गुप्त

(C) सातवाहन

(D) कुषाण

Ans:- (A)


20. भारतीय रंगमंच में यवनिका का शुभरंभ किसने किया ?

(A) यूनानियों ने

(B) पार्थियनों ने

(C) कुषाणों ने

(D) शकों ने

Ans:- (A)


21. कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) नारायण

(B) सुशर्मा

(C) वसुदेव

(D) भुमिमित्र

Ans:- (C)


22. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था ?

(A) नालंदा

(B) तक्षशिला

(C) वैशाली

(D) उज्जैन

Ans:- (B)


23. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ?

(A) कुषाण

(B) मौर्य

(C) गुप्त

(D) कण्व

Ans:- (B)


24. सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी ?

(A) सारनाथ

(B) गया

(C) वाराणसी

(D) कुशीनगर

Ans:- (B)


25. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?

(A) कुशीनगर

(B) बोधगया

(C) वैशाली

(D) सारनाथ

Ans:- (D)