HISTORY GK - 06


1. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?

(A) इब्राहिम लोदी

(B) दौलत खाँ लोदी

(C) सिकंदर लोदी

(D) बहलोल लोदी

Ans:- (A)


2. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) सिंकंदर लोदी

(C) फिरोज तुगलक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


3. किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी ?

(A) बलबन

(B) अलाउद्दीन खल्जी

(C) फिरोज तुगलक

(D) मुहम्मद -बिन –तुगलक

Ans:- (C)


4. कृष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखे थे ?

(A) फ्रेंच

(B) ब्रिटिश

(C) पुर्तगाली

(D) डच

Ans:- (C)


5. किसने भूमि मापने का पैमाना 'गज्ज-ए-सिकन्दरीका प्रचलन किया ?

(A) सिकंदर महान

(B) सिकंदर लोदी

(C) सिकंदरशाह सूर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


6. अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया ?

(A) इल्तुतमिश

(B) अलाउद्दीन खल्जी

(C) बलबन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


7. मुहम्मद गोरी किस वंश का था ?

(A) शंसबनी

(B) गुलाम

(C) यामिनी

(D) खल्जी

Ans:- (A)


8. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी किस जिले में स्थित है ?

(A) बीजापुर

(B) रायचुर

(C) बेल्लारी

(D) गुलबर्गा

Ans:- (C)


9. 'इंकलाबका नारा किसने दिया ?

(A) चन्द्रशेखर आजाद

(B) मोहम्मद इकबाल

(C) भगत सिंह

(D) सुभाष चन्द्र बोस

Ans:- (B)


10. मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवसमनाया था ?

(A) 1939 में

(B) 1940 में

(C) 1944 में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


11. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी ?

(A) बंदरगाहों से आमदनी

(B) भूराजस्व

(C) मुद्रा प्रणाली

(D) अधिशेष लगान

Ans:- (B)


12. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?

(A) 1935 में

(B) 1930 में

(C) 1940 में

(D) 1955 में

Ans:- (B)


13. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ?

(A) जान एडम्स

(B) डलहौजी

(C) वेलेस्ली

(D) हेस्टिग्स

Ans:- (C)


14. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था ?

(A) भारतीय कृषक वर्ग

(B) भारतीय महिलायें

(C) भारतीय मजदूर वर्ग

(D) भारतीय दलित वर्ग

Ans:- (D)


15. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?

(A) वल्लभ भाई पटेल

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) राजेन्द्र प्रसाद

Ans:- (C)


16. 'स्वदेश वाहिनीके संपादक थे ?

(A) सी. एन मुदालियर

(B) सी. आर. रेड्डी

(C) के. रामकृष्ण पिल्लै

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


17. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है ?

(A) शक् संवत्

(B) विक्रम संवत्

(C) कलि संवत्

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


18. लाखबख्श के नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक कौन था ?

(A) अकबर

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) बाबर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


19. निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक

(B) फिरोज तुगलक

(C) मलिक तुगलक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


20. भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी?

(A) फिरोज शाह तुगलक

(B) शेरशाह सूरी

(C) अलाउद्दीन खल्जी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


21. पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?

(A) कल्लर

(B) महिपाल

(C) वसुमित्र

(D) जयपाल

Ans:- (A)


22. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) राम मनोहर लोहिया

(C) विनोबा भावे

(D) जयप्रकाश नारायण

Ans:- (C)


23. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) महात्मा गाँधी

(C) सरदार पटेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


24. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे ?

(A) किसान सभा

(B) कम्युनिस्ट पार्टी

(C) जस्टिस पार्टी

(D) सोशलिस्ट पार्टी

Ans:- (D)


25. सैडलर आयोग का संबंध किससे था ?

(A) न्याय

(B) शिक्षा

(C) पुलिस प्रशासन

(D) राजस्व प्रशासन

Ans:- (B)