HISTORY GK - 03


1. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?

(A) मौलाना आजाद

(B) सर सैयद अहमद

(C) मुहम्म्द अली जिन्ना

(D) डॉ. जाकिर हुसैन

Ans:- (B)


2. आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ है ?

(A) वीर

(B) श्रेष्ठ या कुलीन

(C) विद्वान्

(D) योद्धा

Ans:- (B)


3. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?

(A) शिक्षा

(B) पशुपालन

(C) कृषि

(D) व्यवसाय

Ans:- (B)


4. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था ?

(A) पशुपति

(B) प्रकृति

(C) माता

(D) त्रिमूर्ति

Ans:- (B)


5. प्राचीन भारत में निष्क नाम से क्या जाने जाते थे ?

(A) ताँवे

(B) स्वर्ण आभूषण

(C) चाँदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


6. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है ?

(A) सिन्धु

(B) गंगा

(C) यमुना

(D) सरस्वती

Ans:- (A)


7. शुल्वसूत्र किस विषय से संबंधित पुस्तक है ?

(A) गणित

(B) संस्कृत

(C) ज्योतिष

(D) ज्यामिति

Ans:- (D)


8. वेदों की संख्या कितनी है ?

(A) 3

(B) 4

(C) 6

(D) 8

Ans:- (B)


9. चौरी-चौरा काण्ड किससे सम्बन्धित है ?

(A) असहयोग आन्दोलन

(B) सविनय अवज्ञा

(C) स्वदेशी

(D) जलियाँवाला बाग

Ans:- (A)


10. 1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?

(A) बंगाल महाप्रान्त

(B) उत्तरी प्रान्त

(C) केन्द्रीय प्रान्त

(D) कलकत्ता प्रान्त

Ans:- (A)


11. ब्रिटिश सरकार ने बंगाल विभाजन को प्रतिसहृत किस वर्ष किया था ?

(A) 1919

(B) 1927

(C) 1938

(D) 1945

Ans:- (A)


12. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए कौन सा जनरल उत्तरदायी था ?

(A) जनरल विलियम बेंटिंक

(B) जनरल माउंटबेटन

(C) जनरल डायर

(D) जनरल डलहौजी

Ans:- (C)


13. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी ?

(A) मेकॉले ने

(B) कर्जन ने

(C) डलहौजी ने

(D) कार्नवालिस ने

Ans:- (A)


14. लेलिन ने नई आर्थिक नीति की घोषणा कब की ?

(A) 1935

(B) 1921

(C) 1915

(D) 1929

Ans:- (B)


15. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

(A) 1935

(B) 1917

(C) 1899

(D) 1950

Ans:- (B)


16. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?

(A) फ्रांस को

(B) जर्मनी को

(C) इटली को

(D) तुर्की को

Ans:- (D)


17. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ ?

(A) 1849 ई. में

(B) 1890 ई. में

(C) 1870 ई. में

(D) 1871 ई. में

Ans:- (D)


18. मुगलवंश की स्थापना भारत में कब हुई ?

(A) 1455

(B) 1688

(C) 1526

(D) 1822

Ans:- (C)


19. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फिल्म कौन सी थी ?

(A) आन

(B) राजा हरिश्चन्द्र

(C) आलमआरा

(D) झाँसी की रानी

Ans:- (D)


20. वियना सम्मेलन कब हुआ था ?

(A) 1915 ई.

(B) 1820 ई.

(C) 1815 ई.

(D) 1920 ई.

Ans:- (C)


21. विख्यात सोमनाथ मन्दिर को किसने नष्ट किया ?

(A) मोहम्मद बिन कासिम

(B) सुल्तान महमूद

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) मोहम्म्द गोरी

Ans:- (B)


22. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था ?

(A) कनिष्क द्वारा

(B) हर्ष द्वारा

(C) समुद्र गुप्त द्वारा

(D) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा

Ans:- (D)


23. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था ?

(A) हैदराबाद

(B) अहमद नगर

(C) मैसूर

(D) बीजापुर

Ans:- (C)


24. निम्नलिखित में से किसने इबादतखाना बनाया है ?

(A) अकबर

(B) औरंगजेब

(C) शाहजहाँ

(D) जहाँगीर

Ans:- (A)


25. सम्राट अकबर ने निम्नलिखित में से किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था ?

(A) मोतीमहल

(B) हीरामहल

(C) पंचमहल

(D) रंगमहल

Ans:- (C)