1. एक वयस्क मानव शरीर में हड्डियाँ होती है-

(a) 312

(b) 206

(c) 210

(d) 300

Ans:- (b) 


2. नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है?

(a) 208

(b) 206

(c) 300

(d) 350

Ans:- (c) 


3. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है-

(a) जाँघ में

(b) जबड़े में

(c) भुजा में

(d) गर्दन में

Ans:- (b) 


4. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है-

(a) स्टेपीस

(b) फिबुला

(c) टीबिया

(d) फीमर

Ans:- (d) 


5. मानव शरीर के किस भाग में सबसे छोटी हड्डी होती है?

(a) कान

(b) घुटने

(c) अंगुली

(d) नाक

Ans:- (a) 


6. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है ?

(a) आयोडीन की कमी से

(b) लोहे की कमी से

(c) कैल्सियम की कमी से

(d) कोबाल्ट की कमी से

Ans:- (c) 


7. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं?

(a) 4

(b) 12

(c) 20

(d) 28

Ans:- (c) 


8. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारम्भ होती है?

(a) मलाशय

(b) अमाशय

(c) मुख

(d) पक्वाशय

Ans:- (c) 


9. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है?

(a) 16

(b) 20

(c) 22

(d) 32

Ans:- (d) 


10. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है?

(a) हवा

(b) पानी

(c) एन्जाइम

(d) खनिज

Ans:- (c)