Bihar GK - 01


1. बिहार की राजधानी कहाँ है?

(A) पटना

(B) पूर्णिया

(C) दरभंगा

(D) मुंगेर

Ans:- (A) 


2. बिहार का राजकीय भाषा है?

(A) हिंदी व उर्दू

(B) संस्कृत व उर्दू

(C) हिंदी व संस्कृत

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) 


3. बिहार का जिला है?

(A) 32

(B) 34

(C) 36

(D) 38

Ans:- (D) 


4. बिहार का राजकीय पुष्प है?

(A) कमल

(B) गेंदा

(C) गुलाब

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B) 


5. बिहार का राजकीय पशु है?

(A) गाय

(B) बैल

(C) भेंस

(D) घोडा

Ans:- (B) 


6. बिहार का राजकीय वृक्ष है?

(A) बेल

(B) पीपल

(C) आम

(D) नीम

Ans:- (B) 


7. बिहार का राजकीय पक्षी है?

(A) हंस

(B) मुर्गी

(C) कोयल

(D) गोरैया

Ans:- (D) 


8. बिहार में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला हैं?

(A) किशनगंज

(B) मुजफ्फरपुर

(C) सहरसा

(D) मधुबनी

Ans:- (A) 


9. बिहार में सबसे कम वर्षा वाला जिला हैं?

(A) अररिया

(B) औरंगाबाद

(C) भोजपुर

(D) बक्सर

Ans:- (B) 


10बिहार में सबसे बड़ा नगर हैं?

(A) भागलपुर

(B) दरभंगा

(C) मधुबनी

(D) पटना

Ans:- (D) 


11. बिहार में नमक सत्याग्रह आरंभ हुआ?

(A) 6 फरवरी 1921

(B) 6 फरवरी 1929

(C) 15 अप्रैल 1930

(D) 7 अप्रैल 1934

Ans:- (C) 


12. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) 1916

(B) 1917

(C) 1918

(D) 1921

Ans:- (A) 


13. झारखंड बिहार से अलग कब हुआ?

(A) 15 नवम्बर 2000

(B) 25 नवम्बर 2001

(C) 23 नवम्बर 2002

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) 


14. बिहार बंगाल से कब पृथक हुआ?

(A) 1911

(B) 1912

(C) 1813

(D) 1814

Ans:- (B) 


15. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) सुभाष चंद्र बोस

(C) सत्य भक्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)