👉 सामान्य ज्ञान - 05 👈


1. केन्द्रीय सरकार पुलिस अधिनियम कब आया था?

(a) 1880 ई.

(b) 1861 ई.

(c) 1890 ई.

(d) 1898 ई.

👉 Ans. (b) 


2. सिखों के अन्तिम गुरु निम्न में से कौन थे?

(a) गुरु अर्जुन देव

(b) गुरु तेगबहादुर

(c) गुरु गोविन्द सिंह

(d) गुरु अंगद देव

👉 Ans. (c) 


3. भारत के पूर्वी तट पर स्थित पत्तन

(a) काण्डला और हल्दिया

(b) हल्दिया और कोचीन

(c) पाराद्वीप और काण्डला

(d) पाराद्वीप और हल्दिया

👉 Ans. (d) 


4. भारतीय संविधान ने 'राज्यनीति के निदेशक सिद्धान्तकहाँ से लिए हैं?

(a) कनाडा

(b) यूनाइटेड किंगडम

(c) यू एस ए

(d) आयरलैण्ड

👉 Ans. (d) 


5. संविधान सभा द्वारा अन्तिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ थीं?

(a) 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ

(b) 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ

(c) 375 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ

(d) 444 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ

👉 Ans. (a) 


6. भारतीय संविधान के किस भाग को बी.आर. अम्बेडकर ने अनुच्छेद-32 में हृदय तथा उसकी आत्मा की संज्ञा दी गई है?

(a) मूल अधिकार

(b) प्रस्तावना

(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

(d) संशोधन प्रक्रिया

👉 Ans. (a) 


7. उत्तर प्रदेश पुलिस विनियमों के अन्तर्गत ग्राम चौकीदार उत्तरदायी होता है

(a) जिला पुलिस अधीक्षक के प्रति

(b) पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के प्रति

(c) ग्राम प्रधान के प्रति

(d) जिलाधिकारी के प्रति

👉 Ans. (a) 


8. 'An Area of Darkness' किसकी रचना है?

(a) वी.एस. नॉयपाल

(b) किरण देसाई

(c) अरुन्धति रॉय

(d) ऑरहान पामुक

👉 Ans. (a) 


9. रेल की पटरियाँ अपने वक्रों पर किस कारण से बैक की गई होती हैं?

(a) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अपकेन्द्री बल प्राप्त किया जा सकता है 

(b) रेलगाड़ी के पहियों और पटरियों के बीच किसी भी प्रकार का घर्षण-बल उत्पन्न नहीं हो सकता है 

(c) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अमिकेन्द्री बल प्राप्त किया जा सकता है

(d) रेलगाड़ी अन्दर की ओर नहीं गिर सकती है

👉 Ans. (c) 


10. शून्यकाल किसका विवेकाधिकार होता है?

(a) प्रधानमन्त्री

(b) लोकसभा स्पीकर

(c) विपक्ष के नेता

(d) राष्ट्रपति

👉 Ans. (b) 


11. 'ऐन इक्बल म्यूजिकके लेखक हैं

(a) सलमान रुश्दी

(b) विक्रम सेठ

(c) वी एस नायपॉल

(d) टी एस इलियट

👉 Ans. (a) 


12. 'माई बेस्ट गेम ऑफ चेसकिस शतरंज खिलाड़ी की प्रसिद्ध पुस्तक है?

(a) विश्वनाथन आनन्द

(b) गैरी कास्पारोव

(c) आनातोली कार्पोव

(d) बॉबी फिशर

👉 Ans. (a) 


13. उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल थे

(a) बी.जी. रेड्डी

(b) के.एम. मुंशी

(c) सरोजिनी नायडू

(d) वी.वी. गिरि

👉 Ans. (c) 


14. बताइए कौन-सा लोक संगीत दिए स्थानों से सुमेलित नहीं है?

संगीत                        स्थान

(a) कजरी          -       बनारस

(b) बिरहा           -       कानपुर

(c) होली             -       ब्रज

(d) नौटंकी         -       हाथरस

👉 Ans. (b) 


15. केन्द्रीय आलू अनुसन्धान कहाँ अवस्थित है

(a) शिमला

(b) लखनऊ

(c) देहरादून

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

👉 Ans. (a) 


16. पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटकों में होते हैं

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) अपघटक

(d) ये सभी

👉 Ans. (c) 


17. भारत में हरित क्रान्ति को किसने सफल बनाया था?

(a) नॉरमन बोरलॉग

(b) डी के चावला

(c) एम एस स्वामीनाथन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

👉 Ans. (c) 


18. ऋग्वेद के दसवें मण्डल में निम्न में से किसका उल्लेख पहली बार मिलता है?

(a) पुरोहित

(b) शूद्र

(c) सेनानी

(d) सोम रस

👉 Ans. (d) 


19. निम्न में से किस सुल्तान ने बाजार नियन्त्रण व्यवस्था लागू की?

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) सिकन्दर लोदी

👉 Ans. (c) 


20. प्रसिद्ध हल्दी घाटी का युद्ध (1576 ई.) किनके मध्य लड़ा गया था?

(a) अकबर-हेमू

(b) अकबर-राणा साँगा

(c) अकबर-महाराणा प्रताप

(d) बाबर-मेदिनीराय

👉 Ans. (c) 


21. उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध 'दुधवा नेशनल पार्कनिम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

(a) पीलीभीत में

(b) वाराणसी में

(c) लखीमपुर खीरी में

(d) हमीरपुर में

👉 Ans. (c) 


22. उत्तर प्रदेश में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना कब शुरू की गई?

(a) वर्ष 2001 में

(b) वर्ष 2005 में

(c) वर्ष 2006 में

(d) वर्ष 2004 में

👉 Ans. (d) 


23. जिले में आपराधिक प्रशासन का प्रमुख कौन होता है?

(a) पुलिस अधीक्षक

(b) जिला मजिस्ट्रेट

(c) अपर जिला मजिस्ट्रेट

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

👉 Ans. (b) 


24. भारत में सबसे ऊँचा जल-प्रपात कौन-सा है?

(a) शिमशा प्रपात

(b) होगेनक्कल प्रपात

(c) कोर्टाल्लम प्रपात

(d) जोग प्रपात

👉 Ans. (d) 


25. भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में सर्वोच्च उत्पादकता है?

(a) विनिर्माण

(b) परिवहनसंचार एवं वाणिज्य

(c) कृषि

(d) अन्य क्षेत्र

👉 Ans. (b)