👉 सामान्य हिन्दी - 04 👈


1. (-) कोष्ठक में दिए गए विराम चिन्ह का नाम है

(a) निर्देशिका

(b) विवरण चिन्ह

(c) कोष्ठक

(d) संक्षेप सूचक

👉 Ans. (a) 


2. "बहुत अधिक क्रोधित होना" 

इस कथन के लिए दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनिए।

(a) आँखें तरसना

(b) आग में घी डालना

(c) खून का घूँट पीकर रह जाना

(d) आग बबूला होना

👉 Ans. (d) 


3. 'दूसरों से आगे बढ़ने की इच्छाके लिए एक शब्द क्या होगा?

(a) स्पर्द्धा

(b) ईर्ष्या

(c) क्रोध

(d) द्वेष

👉 Ans. (a) 


4. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?

(a) सूर्य

(b) क्रोध

(c) घड़ा

(d) ये सभी

👉 Ans. (d) 


5. इनमे से शुद्ध बर्तनी विकल्प का चयन कीजिए

(a) संसारिक

(b) संसारीक

(c) सांसरिक

(d) सांसारिक

👉 Ans. (d) 


6. इनमे से शुद्ध बर्तनी विकल्प का चयन कीजिए

(a) आर्शीवाद

(b) आर्शिवाद

(c) आशीर्वाद

(d) आशिर्वाद

👉 Ans. (c) 


7. निम्न वाक्यांशों के लिए सही शब्द का चयन कीजिए।

जिसकी प्रतारणा की गई हो

(a) अर्वाचीन

(b) प्रतारित

(c) समसामयिक

(d) तत्कालीन

👉 Ans. (b) 


8. 'संस्करणमें प्रयुक्त उपसर्ग है

(a) सम

(b) सन

(c) सन्

(d) सम्

👉 Ans. (d) 


9. शुद्ध वाक्य चुनिए

(a) ये हमारे पास रहते हैं और वे दूर

(b) वे हमारे पास रहते हैं और ये दूर

(c) वे हमारे पास रहते हैं और वह दूर

(d) ये हमारे पास रहते हैं और वह दूर

👉 Ans. (a) 


10. हिन्दी में लिंग निर्धारण कितने आधार पर ग्रहण किए जाते हैं

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (b) 


11. किसी प्रस्ताव का समर्थन करनावाक्यांश के लिए एक शब्द है?

(a) प्रस्तावक

(b) अनुमोदन

(c) संस्तुत

(d) विहित

👉 Ans. (b) 


12. पंचरत्न के रचनाकार हैं

(a) डॉ. रामविलास शर्मा

(b) डॉ. नगेन्द्र

(c) कृष्णा सोबती

(d) विष्णु प्रभाकर

👉 Ans. (a) 


13. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी कौन-सी है?

(a) अनजलि 

(b) अंजली

(c) अंजलि

(d) अजलि

👉 Ans. (c) 


14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'असुरशब्द का विलोमार्थक है?

(a) देवता

(b) सुर

(c) यक्ष

(d) मानव

👉 Ans. (b) 


15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'भेदशब्द का अनेकार्थक नहीं है?

(a) फूट

(b) रहस्य

(c) छेदन

(d) दर

👉 Ans. (d) 


16. 'लेख लिखा गयावाक्य में किस वाच्य का प्रयोग हुआ है।

(a) कर्मवाच्य

(b) कर्तृवाच्य

(c) भाववाच्य

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (a) 


17. मध्वालय का सन्धि-विच्छेद है

(a) मध् + वालय

(b) मधु + आलय

(c) मध् + वलय

(d) मध् + आलय

👉 Ans. (b) 


18. 'चार दिन की चाँदनीमुहावरे का अर्थ है

(a) थोड़े समय का सुख

(b) अमावस्या की रात के बाद के चार दिन

(c) घर को साफ-सुथरा रखना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

👉 Ans. (a) 


19. दोहा छन्द में चरणों की संख्या होती है

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

👉 Ans. (c) 


20. 'अग्निशब्द का पर्यायवाची नहीं है

(a) अनल

(b) पावक

(c) दाहन

(d) हुताशन

👉 Ans. (c) 


21. निम्नलिखित में से स्पर्श व्यंजन कौन-सा है?

(a) 

(b) 

(c) 

(d) 

👉 Ans. (d) 


22. रस का शाब्दिक अर्थ है

(a) काव्य की आत्मा

(b) आनन्द

(c) भाव

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

👉 Ans. (b) 


23. कोष्ठक (˄में दिए गए विराम चिन्ह का नाम है।

(a) प्रतिशत चिन्ह

(b) पाद चिन्ह

(c) त्रुटि चिन्ह

(d) लोप सूचक

👉 Ans. (c) 


24. श्रृंगार रस के कितने भेद है?

(a) दो

(b) तीन

(c) एक

(d) चार

👉 Ans. (a) 


25. 'नजरानाका प्रत्यय है

(a) अन्

(b) आना

(c) 

(d) ना

👉 Ans. (b)