👉 सामान्य ज्ञान - 04 👈


1. घड़ियाल प्रोजेक्ट किस नदी में स्थापित है?

(a) गंगा

(b) महानदी

(c) चम्बल

(d) नर्मदा

👉 Ans. (c) 


2. पारिस्थितिक-तन्त्र के खाद्य-श्रृंखला का सही अनुक्रम क्या है?

(a) पादप-शाकाहारी-माँसाहारी-अपघटक

(b) माँसाहारी-अपघटक-पादप-शाकाहारी

(c) अपघटक-पादप-शाकाहारी-माँसाहारी

(d) शाकाहारी-माँसाहारी-अपघटक-पादप

👉 Ans. (a) 


3. भूटान देश की राजधानी एवं मुद्रा बताइए

(a) थिम्पूगुलत्रूम

(b) टोकियोयेन

(c) मनीलापेसो

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (a) 


4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में लिंगानुपात कितना है?

(a) 943

(b) 910

(c) 905

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (a) 


5. मनुष्य में कौन-से क्रोमोसोम के मिलने से पुत्र का जन्म होगा

(a) पुरुष का एवं स्त्री का 

(b) पुरुष का एवं स्त्री का Y

(c) पुरुष का एवं स्त्री का 

(d) पुरुष का एवं स्त्री का X

👉 Ans. (d) 


6. शिशु में पितृत्व स्थापित करने के लिए निम्नलिखित में से किस एक तकनीक का प्रयोग किया जाता है?

(a) प्रोटीन विश्लेषण 

(b) डी.एन.ए. फिंगर प्रिण्टिंग

(c) गुणसूत्र गणन

(d) डी.एन.ए. का मात्रात्मक विश्लेषण

👉 Ans. (b) 


7. 'बुजी ब्रिजजिसका उद्घाटन अप्रैल, 2023 में केन्द्रीय विदेश मन्त्री डॉ. एस. जयशंकर ने कियायह भारत द्वारा किस देश में बनाया गया था?

(a) मालदीव्स

(b) मोजाम्बिक

(c) बांग्लादेश

(d) श्रीलंका

👉 Ans. (b) 


8. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 10 जनवरी

(b) 9 जनवरी

(c) 15 जनवरी

(d) 8 जनवरी

👉 Ans. (b) 


9. टेलीफोन की खोज किसने की थी?

(a) ग्राहम बेल

(b) हेनरी बेल

(c) वोल्टा

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (a) 


10. जब वाष्प-दाबवायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता हैतो द्रव पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) द्रव ठण्डा हो जाता है

(b) द्रव उबलने लगता है

(c) द्रव में कोई परिवर्तन नहीं होता है

(d) द्रव वाष्पीकृत होने लगता है

👉 Ans. (b) 


11. उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया?

(a) वर्ष 1986 में

(b) वर्ष 1982 में

(c) वर्ष 1989 में

(d) वर्ष 1991 में

👉 Ans. (c) 


12. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति को बनरोत के नाम से भी जाना जाता है?

(a) राजी

(b) बुक्सा

(c) थारू

(d) जौनसारी

👉 Ans. (a) 


13. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के अनुसारवित्त वर्ष 2023 में भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) का सबसे बड़ा स्रोत कौन-सा देश था?

(a) चीन

(b) सिंगापुर

(c) जापान

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

👉 Ans. (d) 


14. इंग्लैण्ड के हाउस ऑफ कॉमन्स द्वारा भारत के किस गवर्नर-जनरल पर महाभियोग चलाया गया था?

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स

(b) कार्नवालिस

(c) वेलेजली

(d) विलियम बैण्टिक

👉 Ans. (a) 


15. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम क्या है?

(a) फोर्ट सेण्ट डेविड

(b) फोर्ट सेण्ट एण्ड्रयू

(c) फोर्ट विलियम

(d) फोर्ट विक्टोरिया

👉 Ans. (a) 


16. किस लड़ाई में मुहम्मद गौरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया?

(a) तराइन की पहली लड़ाई में

(b) तराइन की दूसरी लड़ाई में

(c) खानवा की लड़ाई में

(d) पानीपत की पहली लड़ाई में

👉 Ans. (b) 


17. गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोल राजा कौन-सा था?

(a) राजराज

(b) महेन्द्र

(c) पारन्तक

(d) राजेन्द्र

👉 Ans. (d) 


18. कौन-सा पर्वत हिमालयी श्रृंखला का अंग नहीं है?

(a) अरावली

(b) कुनलुन

(c) कराकोरम

(d) हिन्दूकुश

👉 Ans. (b) 


19. 'लोयस का पठारहै

(a) हिमानीकृत

(b) जलकृत

(c) नदीकृत

(d) पवनकृत

👉 Ans. (d) 


20. भारत में कृषि वस्तुओं के सम्बन्ध में न्यूनतम समर्थन मूल्यप्रापण मूल्य आदि से सम्बन्धित आयोग है

(a) योजना आयोग

(b) कृषि लागत और मूल्य आयोग

(c) कृषि मूल्य आयोग 

(d) राष्ट्रीय विपणन आयोग

👉 Ans. (b) 


21. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) पहली पंचवर्षीय योजना-1951-56

(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना-1956-61 

(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना-1961-66

(d) चौथी पंचवर्षीय योजना-1966-71 

👉 Ans. (d) 


22. प्रथम पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किसे दी गई?

(a) कृषि

(b) उद्योग

(c) व्यापार

(d) वाणिज्य

👉 Ans. (a) 


23. गरीबी हटाने के लिए पहली बार किस योजना में जोर दिया गया था?

(a) चौथी

(b) पाँचवीं

(c) छठी

(d) सातवीं

👉 Ans. (b) 


24. उत्तर प्रदेश में भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय किस नगर में स्थित है?

(a) लखनऊ में

(b) इलाहाबाद में

(c) वाराणसी में

(d) हरिद्वार में

👉 Ans. (a) 


25. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) नौटंकी

(b) करमा

(c) छपेली

(d) चौनफुल

👉 Ans. (a)