👉 सामान्य ज्ञान - 03 👈


1. 'अव्ययके कितने भेद हैं।

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

👉 Ans. (c) 


2. 'प्रयोगका उपसर्ग है

(a) परा

(b) परि

(c) प्र

(d) प्रति

👉 Ans. (c) 


3. 'सम्प्रदान कारकका कारक चिन्ह है

(a) ने

(b) को

(c) से

(d) के लिए

👉 Ans. (d) 


4. इनमे से “आश्चर्य” का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

(a) अचरज

(b) रोमांच

(c) विस्मय

(d) कौतुक

👉 Ans. (b) 


5. "मैं सो चुका हूँ।" इस वाक्य में भूतकाल का कौन-सा भेद है?

(a) सामान्यभूत

(b) पूर्णभूत

(c) आसन्नभूत

(d) संदिग्धभूत

👉 Ans. (c) 


6. 'राम ने दूध पियावाक्य में प्रयुक्त वाच्य है

(a) भाववाच्य

(b) कर्मवाच्य

(c) कर्तृवाच्य

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (c) 


7. निम्न में से कौन-सा शब्द क्रियार्थक संज्ञा के रूप में प्रयुक्त हुआ है?

(a) महान्

(b) खेलना

(c) कथन

(d) झुठलाना

👉 Ans. (b) 


8. वर्ण नम तथा ण का उच्चारण स्थान क्या है?

(a) कण्ठ

(b) तालु

(c) नासिका

(d) ओष्ठ

👉 Ans. (c) 


9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?

(a) पंख

(b) पंछी

(c) पंक्ति

(d) पक्षी

👉 Ans. (c) 


10. 'कान-नाकमें कौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुष

(b) द्विगु

(c) द्वन्द्व

(d) कर्मधारय

👉 Ans. (c) 


11. भाषा की सबसे छोटी इकाई है

(a) शब्द

(b) व्यंजन

(c) स्वर

(d) वर्ण

👉 Ans. (a) 


12. संयुक्त को छोड़कर हिन्दी में मूल वर्णों की संख्या है

(a) 36

(b) 44

(c) 48

(d) 53

👉 Ans. (b) 


13. क्रिया का रूप किसके अनुसार बदलता है?

(a) वचन

(b) लिंग 

(c) पुरुष

(d) ये सभी

👉 Ans. (d) 


14. काल के कितने भेद होते हैं?

(a) तीन

(b) दो

(c) चार

(d) पाँच

👉 Ans. (a) 


15. “आस्तिक” का विलोम शब्द होगा 

(a) अनीश्वरवादी

(b) नास्तिक

(c) अन्धविश्वासी

(d) रूढ़िवादी

👉 Ans. (b) 


16. “गौण” का विलोम शब्द होगा

(a) विशेष

(b) मुख्य

(c) सामान्य

(d) अनिवार्य

👉 Ans. (b) 


17. 'करशब्द के अनेकार्थी शब्द-समूह का चयन कीजिए

(a) सोनाधतूरागेहूँ

(b) हाथटैक्सकिरण

(c) मशीनचैनशान्ति

(d) जड़मिश्रीबादल

👉 Ans. (b) 


18. 'हाथ पसारनामुहावरे का अर्थ है

(a) माँगना

(b) विस्तार करना

(c) देना

(d) लेना

👉 Ans. (a) 


19. 'सम्मतिका सन्धि-विच्छेद है

(a) सम् + मति 

(b) सन् + मति

(c) सत् + मति

(d) सम + मति

👉 Ans. (a) 


20. धातु के साथ “प्रत्यय” का प्रयोग कहाँ होता है?

(a) पूर्व में

(b) अन्त में

(c) मध्य में

(d) दो धातुओं के मध्य में

👉 Ans. (b) 


21. 'वचनके कितने भेद हैं?

(a) दो

(b) चार

(c) तीन

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (a) 


22. निम्नलिखित प्रश्न में कौन-सा तुलनात्मक विशेषण अशुद्ध है?

(a) कोमल

(b) कोमलतर

(c) कोमलतम

(d) कोमलता

👉 Ans. (d) 


23. निम्नांकित प्रश्न में विशेषण की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

(a) माधुरी गुणवान नायिका है

(b) वह भाग्यवती स्त्री है

(c) वे भाग्यवान पुरुष हैं

(d) आप बुद्धिमान व्यक्ति हैं

👉 Ans. (a) 


24. 'कैंचीकिस भाषा का शब्द है?

(a) तुर्की

(b) पश्तो

(c) जापानी

(d) अरबी

👉 Ans. (a) 


25. 'उद्गमशब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

(a) उत् 

(b) 

(c) अति 

(d) उद्

👉 Ans. (d)