👉 सामान्य ज्ञान - 03 👈


1. वर्तमान में 'सम्पत्ति का अधिकारहै एक प्रकार का

(a) मूल अधिकार

(b) नैसर्गिक अधिकार

(c) विधिक अधिकार

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (c) 


2. किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है?

(a) अनुच्छेद-20

(b) अनुच्छेद-21

(c) अनुच्छेद-22

(d) अनुच्छेद-21 A

👉 Ans. (d) 


3. गामा किरणें हैं

(a) उच्च ऊर्जा वाली विद्युत चुम्बकीय तरंगें

(b) उच्च ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉन

(C) निम्न ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉन 

(d) उच्च ऊर्जा वाले पॉजिट्रॉन

👉 Ans. (a) 


4. घरेलू मक्खी द्वारा फैलने वाला रोग है 

(a) हैजा 

(b) एड्स 

(c) प्लेग 

(d) ये सभी

👉 Ans. (a) 


5. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है?

(a) गुजरात

(b) गोवा

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र

👉 Ans. (c) 


6. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन पहली बार किसने किया था?

(a) वी.के.आर.वी. राव ने

(b) दादाभाई नौरोजी ने

(c) आर.सी. दत्त ने

(d) डी.आर. गाडगिल ने

👉 Ans. (b) 


7. महालनोबिस मॉडल का सम्बन्ध किस पंचवर्षीय योजना के साथ जोड़ा गया है?

(a) पहली पंचवर्षीय योजना

(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना

(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(d) चौथी पंचवर्षीय योजना

👉 Ans. (b) 


8. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक पुराना विश्वविद्यालय कौन-सा है?

(a) डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालयआगरा

(b) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयअलीगढ़

(c) रुहेलखण्ड विश्वविद्यालयबरेली

(d) इलाहाबाद विश्वविद्यालयइलाहाबाद

👉 Ans. (d) 


9. उत्तर प्रदेश में विविध शोध संस्थान हैं। निम्न में से कौन-सा शोध संस्थान आगरा में स्थित है?

(a) डिफेन्स रिसर्च लैबोरेटरी

(b) सेण्ट्रल बिल्डिग रिसर्च इन्स्टीट्यूट

(c) एरिया डिलीवरी रिसर्च एण्ड डिफेन्स इन्स्टीट्यूट

(d) सेण्ट्रल ड्रग रिसर्च इन्स्टीट्यूट

👉 Ans. (c) 


10. उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होलिकोत्सव के अवसर पर लट्ठमार होली का आयोजन किस स्थान पर होता है?

(a) वृन्दावन में

(b) बरसाना में

(c) मथुरा में

(d) गोकुल में

👉 Ans. (b) 


11. उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की खण्डपीठ निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?

(a) लखनऊ में

(b) इलाहाबाद में

(c) आगरा में

(d) मेरठ में

👉 Ans. (a) 


12. आई टी संशोधन एक्ट, 2008 के अन्तर्गत कौन-सी धारा साइबर आतंकवाद से सम्बन्धित है?

(a) धारा 66 (r)

(b) धारा 66 (f)

(c) धारा 66 (m)

(d) धारा 66 (n)

👉 Ans. (b) 


13. भारत में नागरिक कितने वर्ष की आयु में वोट दे सकते हैं?

(a) 18 वर्ष

(b) 21 वर्ष

(c) 22 वर्ष

(d) 25 वर्ष

👉 Ans. (a) 


14. अप्रैल, 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किन देशों को मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया है?

(a) पाकिस्ताननेपाल

(b) बांग्लादेशनेपाल

(c) भारत, श्रीलंका

(d) अजरबैजानतजाकिस्तान

👉 Ans. (d) 


15. पंचायती राजव्यवस्था सम्बन्धित प्रावधान भारतीय संविधान की किस अनुसूची में रखे गए हैं?

(a) आठवीं

(b) नौवीं,

(c) दसवीं

(d) ग्यारहवीं

👉 Ans. (d) 


16. किसी भारतीय राज्य के वित्तीय वर्ष 2022-23 में भौगोलिक संकेत (GI) टैग की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) महाराष्ट्र

(d) गुजरात

👉 Ans. (a) 


17. हाल ही में भारत की अध्यक्षता में G20 समूह की 100वीं बैठक किस शहर में आयोजित की गई?

(a) लखनऊ

(b) गुरुग्राम

(c) वाराणसी

(d) नई दिल्ली

👉 Ans. (c) 


18. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?

(a) पैन्क्रियाज

(b) बड़ी आँत

(c) छोटी आँत

(d) आमाशय

👉 Ans. (c) 


19. सुशासन दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(a) 5 दिसम्बर

(b) 10 दिसम्बर

(c) 25 दिसम्बर

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (c) 


20. मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?

(a) पित्त

(b) लसीका

(c) कोलेस्ट्रोल

(d) यूरोक्रोम

👉 Ans. (d) 


21. जंग से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?

(a) जस्ते की परत चढ़ाना

(b) मिश्रधातु बनाना

(c) वल्कनीकरण

(d) गैल्वेनाइजेशन

👉 Ans. (d) 


22. निम्न में से किस वर्ष भारत में विमुद्रीकरण की नीति नहीं अपनाई गई?

(a) वर्ष 1978 में

(b) वर्ष 1946 में

(c) वर्ष 1999 में

(d) वर्ष 2016 में

👉 Ans. (c) 


23. विमुद्रीकरण का अर्थव्यवस्था पर निम्न में से क्या प्रभाव पड़ा?

(a) महँगाई पर नियन्त्रण लगा

(b) डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिला

(c) केवल 'a'

(d) 'a' व 'b' दोनों

👉 Ans. (b) 


24. उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र में सर्वाधिक साक्षरता है?

(a) केन्द्रीय क्षेत्र में

(b) बुन्देलखण्ड क्षेत्र में

(c) पूर्वी क्षेत्र में

(d) पश्चिमी क्षेत्र में

👉 Ans. (b) 


25. निम्नलिखित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है?

(a) भारी ट्रक यातायात

(b) निर्वाचन सभाएँ

(c) पॉप संगीत

(d) जेट उड़ान

👉 Ans. (d)