👉 सामान्य हिन्दी - 02 👈


1. 'अन्तिमका विलोम शब्द है

(a) प्रथम

(b) प्रारम्भ

(c) आदि

(d) इति

👉 Ans. (a) 


2. 'अगमका विलोम शब्द है

(a) सरल

(b) सुगम

(c) दुर्गम

(d) दुर्लभ

👉 Ans. (b) 


3. 'चतुरका सही विलोम शब्द होगा।

(a) मूढ़

(b) गूढ़

(c) स्थिर

(d) ये सभी

👉 Ans. (a) 


4. 'गतिशब्द के अनेकार्थक शब्द समूह का चयन कीजिए।

(a) चालगमनज्ञान

(b) शिक्षकबड़ाभारी

(c) हल्दीनदीदुर्गा

(d) विष्णुकुम्हारगाँव का पुरोहित

👉 Ans. (a) 


5. निम्न वाक्यांशों के लिए सही शब्द का चयन कीजिए।

जिसका जन्म निम्न वर्ण में हुआ हो

(a) अनुसूचित

(b) अछूत

(c) हरिजन

(d) अन्त्यज

👉 Ans. (d) 


6. इनमे से तत्सम शब्द है 

(a) अँगीठी

(b) अँगूठी

(c) अग्निष्ठिका

(d) अग्निईठी

👉 Ans. (c) 


7. इनमे से तत्सम शब्द है

(a) आँवला

(b) आँवलक

(c) आमलक

(d) अँवला

👉 Ans. (c) 


8. इनमे से तत्सम शब्द है?

(a) थान

(b) स्थान

(c) स्था

(d) स्नान

👉 Ans. (d) 


9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बहुवचन है?

(a) प्राण

(b) माल

(c) जनता

(d) सामान

👉 Ans. (a) 


10. ह किस प्रकार के व्यंजन हैं?

(a) अन्तस्थ 

(b) ऊष्म 

(c) संयुक्त

(d) वर्त्स्य

👉 Ans. (b) 


11. जिन स्वरों के उच्चारण में ओष्ठ वृत्तमुखी या गोलाकार नहीं होते हैंउन्हें कहते हैं

(a) वृत्तमुखी

(b) अवृत्तमुखी

(c) अनुनासिक

(d) निरनुनासिक

👉 Ans. (b) 


12. 'कुल-कूलके अर्थ के सही विकल्प का चयन कीजिए

(a) उरोज-सेना

(b) सेना-वंश

(c) वंश-किनारा

(d) किनारा-कली

👉 Ans. (c) 


13. इनमे से तत्सम शब्द है 

(a) गुफा

(b) गुफिका

(c) गम्पिका

(d) गुहा

👉 Ans. (d) 


14. इनमे से तत्सम शब्द है

(a) चत्वारि

(b) चात्वार

(c) चारि

(d) चार

👉 Ans. (a) 


15. 'अमृतशब्द का पर्यायवाची नहीं है

(a) पीयूष

(b) सुधा 

(c) सोम

(d) जल

👉 Ans. (d) 


16. 'उत्पातमें उपसर्ग है

(a) आत

(b) उद्

(c) उत्

(d) 

👉 Ans. (c) 


17. 'वर्धमानमें प्रत्यय है

(a) न 

(b) 

(c) आन 

(d) मान 

👉 Ans. (d) 


18. 'सम्प्रदान कारकका कारक चिन्ह है

(a) ने

(b) को

(c) से

(d) के लिए

👉 Ans. (d) 


19. इनमे से “आश्चर्य” का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

(a) अचरज

(b) रोमांच

(c) विस्मय

(d) कौतुक

👉 Ans. (b) 


20. 'महर्षिशब्द में कौन-सी सन्धि है?

(a) गुण सन्धि

(b) यण सन्धि

(c) वृद्धि सन्धि

(d) अयादि सन्धि

👉 Ans. (a) 


21. 'माता-पिताशब्द में कौन-सा समास है?

(a) द्विगु

(b) द्वन्द्व

(c) कर्मधारय

(d) बहुब्रीहि

👉 Ans. (b) 


22. 'दाम लगानामुहावरे का अर्थ है

(a) मूल्य आँकना

(b) पूरी कीमत देना

(c) लागत मात्र देना

(d) मोलभाव करना

👉 Ans. (a) 


23. "सौरभ धीरे-धीरे दौड़ा अतः असफल हो गया"। इस वाक्य में 'धीरे-धीरेक्या है?

(a) क्रिया

(b) प्रत्यय शब्द

(c) क्रिया-विशेषण

(d) विशेषण

👉 Ans. (c) 


24. 'अरे!का कारक चिन्ह है

(a) सम्बन्ध

(b) सम्बोधन

(c) कर्म

(d) कर्ता

👉 Ans. (b) 


25. सर्वनाम के कितने भेद हैं

(a) चार

(b) पाँच

(c) छ:

(d) आठ

👉 Ans. (c)