👉 सामान्य ज्ञान - 02 👈


1. 'गायत्री मन्त्रका उल्लेख किस वेद में है?

(a) यजुर्वेद

(b) अथर्ववेद

(c) ऋग्वेद

(d) सामवेद

👉 Ans. (c) 


2. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था?

(a) समुद्रगुप्त

(b) चन्द्रगुप्त प्रथम

(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(d) कुमारगुप्त

👉 Ans. (c) 


3. सोलह महाजनपदों के बारे में किस बौद्ध ग्रन्थ से जानकारी मिलती है?

(a) अंगुत्तरनिकाय

(b) महावस्तु

(c) जातक

(d) महावंश

👉 Ans. (a) 


4. चन्द्रगुप्त द्वितीय को और किस नाम से जाना जाता था

(a) समुद्रगुप्त

(b) स्कन्दगुप्त

(c) विक्रमादित्य

(d) राणागुप्त

👉 Ans. (c) 


5. गीतगोविन्द के लेखक कौन थे?

(a) जयदेव

(b) कल्हण

(c) कालिदास

(d) राजा राव

👉 Ans. (a) 


6. पहला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया?

(a) देविकी रानी शेरिख 

(b) वी.एन. सरकार

(c) पृथ्वीराज कपूर

(d) पंकज मलिक

👉 Ans. (a) 


7. तंजौर के 'बृहदेश्वर मन्दिरका निर्माण किसने कराया था?

(a) राजेन्द्र प्रथम

(b) राजराज प्रथम

(c) कुलोत्तुंग

(d) नरसिंहवर्मन प्रथम

👉 Ans. (b) 


8. 'चार मीनारकहाँ स्थित है?

(a) सिकन्दराबाद

(b) हैदराबाद

(c) औरंगाबाद

(d) गाजियाबाद

👉 Ans. (b) 


9. ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(a) 1952

(b) 1954

(c) 1958

(d) 1964

👉 Ans. (b) 


10. उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ का सम्बन्ध किस वाद्ययन्त्र से था?

(a) शहनाई

(b) सरोद

(c) सन्तूर

(d) हारमोनियम

👉 Ans. (a) 


11. 'कथकलीकिस राज्य का प्रमुख नृत्य है?

(a) तमिलनाडु

(b) केरल

(c) मणिपुर

(d) आन्ध्र प्रदेश

👉 Ans. (b) 


12. गुप्त स्थापत्य कला का सर्वोत्कृष्ट नमूना है

(a) देवगढ़ का दशावतार मन्दिर

(b) तिगवा का विष्णु मन्दिर

(c) भितर गाँव का मन्दिर

(d) भूमरा का शिव मन्दिर

👉 Ans. (a) 


13. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का सही क्रम है

(a) बुधशुक्रमंगलपृथ्वी 

(b) बुधपृथ्वीशुक्रमंगल

(c) बुधमंगलपृथ्वीशुक्र 

(d) बुधशुक्रपृथ्वीमंगल

👉 Ans. (d) 


14. भारत में अधिकतम कृषि योग्य क्षेत्र घेरने वाली फसल है

(a) चावल

(b) गेहूँ

(c) चना

(d) अलसी

👉 Ans. (a) 


15. यू एस ए की राजधानी किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) ओहायो

(b) टेनेसी

(c) यूक्रोन

(d) पोटोमेक

👉 Ans. (d) 


16. जिस ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम द्वारा प्रत्येक परिवार के कम-से-कम एक व्यक्ति को रोजगार देने का लक्ष्य हैवह है

(a) इन्दिरा रोजगार योजना

(b) जवाहर रोजगार योजना

(c) नेहरू रोजगार योजना

(d) न्यूनतम ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम

👉 Ans. (b) 


17. उपादान लागत पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) होता है

(a) GDP में से अप्रत्यक्ष कर घटाकर और इमदाद जोड़कर

(b) GDP में से मूल्यह्रास भत्ते घटाकर

(c) NNP में मूल्यह्रास भत्ते जोड़कर

(d) GDP में से इमदाद घटाकर और अप्रत्यक्ष कर जोड़कर

👉 Ans. (d) 


18. निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद में 'समता का अधिकार का प्रावधान है?

(a) अनुच्छेद-14

(b) अनुच्छेद-19

(c) अनुच्छेद-20

(d) अनुच्छेद-21

👉 Ans. (a) 


19. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है?

(a) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(b) संसद

(c) विधि मन्त्री

(d) राष्ट्रपति

👉 Ans. (d) 


20. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

हवा                    स्थान

(a) मिस्ट्रल        -       फ्रांस

(b) यामो   -       जापान

(c) सिरोको        -       ऑस्ट्रेलिया

(d) खमसिन      -       मिस्र

👉 Ans. (c) 


21. प्रतिचक्रवात की विशेषता है

(a) तापमान में वृद्धि

(b) तेज पवन

(c) तीव्र दृष्टि

(d) स्वच्छ आकाश

👉 Ans. (d) 


22. 'अन्धकारमय महाद्वीपहै

(a) अफ्रीका

(b) दक्षिण अमेरिका

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) एशिया

👉 Ans. (b) 


23. 'रोमशहर निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर बसा है?

(a) डेन्यूब

(b) टाइबर

(c) राइन

(d) एल्वे

👉 Ans. (b) 


24. अन्नपूर्णा योजना किस वर्ष कार्यान्वित की गई थी

(a) 1998 

(b) 1996 

(c) 1999 

(d) 2000

👉 Ans. (d) 


25. राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?

(a) उप-राष्ट्रपति

(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(c) प्रधानमन्त्री

(d) लोकसभा अध्यक्ष

👉 Ans. (b)