👉 भारत की फसलें 👈



रबी की फसलें - ये जाड़े की फसल हैंजो कि अक्टूबर-नवम्बर में बोई जाती हैं और मार्च-अप्रैल में काटी जाती है।

जैसे:- गेहूंचनाजौतिलहन आदि।



खरीफ की फसलें - ये जून-जुलाई में बोई जाती है और अक्टूबर में काटी जाती है। 

जैसे:- मक्काज्वारकपासचावलबाजरा आदि।



नकदी फसलें - ये वे फसल हैंजो व्यापार के उद्देश्य से किसानों द्वारा उगाई जाती है। इन फसलों के माध्यम से किसान को सीधे मुद्रा की प्राप्ति होती हैइसलिए इन्हें नकदी फसल कहा जाता है।

जैसे:- जूटगन्नाकपासतिलहनतंबाकू आदि।