🤔👉 सामान्य ज्ञान - 01👈🤔


1. कम्प्यूटर का वह भाग जो प्रोग्राम डिजाइन करता हैलिखता है और मेण्टेन करता हैक्या कहलाता है?

(a) फाइलनेम

(b) रिकॉर्ड

(c) प्रोग्राम

(d) प्रोग्रामर

👉 Ans. (d) 



2. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से किस अभियान को प्रारम्भ किया था?

(a) सामाजिक समरसता

(b) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

(c) जनजाति जागरण

(d) युवा जागरण

👉 Ans. (b) 



3. अन्तरिक्ष यात्री को अन्तरिक्ष से आकाश ऐसा दिखता है

(a) नीला

(b) काला

(c) बैंगनी

(d) लाल

👉 Ans. (b) 



4. 'रिकेट्सबीमारी किसके अभाव से होती है?

(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन C

(d) विटामिन D

👉 Ans. (d) 



5. क्रायोजेनिक्स (Cryogenics) का मतलब क्या है?

(a) बहुत निम्न तापमान का अध्ययन

(b) बहुत अधिक तापमान का अध्ययन

(c) जीवाश्म का अध्ययन

(d) जीवाणुओं का अध्ययन

👉 Ans. (a) 



6. न्यूट्रॉन की खोज किसने की?

(a) चैडविक

(b) रदरफोर्ड

(c) बोहर

(d) न्यूटन

👉 Ans. (a) 



7. सौर परिवार में निम्न में से कौन-सा ग्रह सूर्य से अधिकतम दूरी पर है?

(a) यूरेनस

(b) शनि

(c) वरुण

(d) गुरु

👉 Ans. (c) 



8. गतिमान एक्सप्रेस एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो नई दिल्ली और आगरा के बीच अधिकतम ..... किमी प्रति घण्टे की गति से चलती है।

(a) 120

(b) 140

(c) 130

(d) 160

👉 Ans. (d) 



9. वनस्पति के द्वारा शोषण किया गया अतिरिक्त जल ज्यादातर इसके द्वारा हवा में विलीन होता है

(a) पत्ते की ऊपरी सतह

(b) पत्ते की निचली सतह

(c) फूलों की पंखुड़ी

(d) तना

👉 Ans. (a) 



10. इनमें से कौन-सी नदी भारत में पश्चिम दिशा में बहती नहीं है?

(a) नर्मदा

(b) साबरमती

(c) लूनी

(d) कृष्णा

👉 Ans. (d) 



11. ....... झील भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। यह भारत की सबसे बड़ी झील भी है।

(a) डल

(b) चिल्का

(c) वूलर

(d) डीडवाना

👉 Ans. (b) 



12. …….. मिट्टी भारत में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है।

(a) लाल

(b) काली 

(c) जलोढ़

(d) लेटराइट

👉 Ans. (b) 



13. उत्तर प्रदेश की भौगोलिक सीमा सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करती है। निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इनमें शामिल नहीं है?

(a) उत्तराखण्ड

(b) ओडिशा

(c) मध्य प्रदेश

(d) झारखण्ड

👉 Ans. (b) 



14. भारत के संविधान की अनुसूची में असममेघालयत्रिपुरा और मिजोरम राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के सम्बन्ध में प्रावधान है।

(a) पाँचवीं

(b) दसवीं

(c) छठी

(d) चौथी

👉 Ans. (c) 



15. 73वें संविधान संशोधन, 1992 के द्वारा भारतीय संविधान में …….. शीर्षक से एक परिच्छेद IX जोड़ा गयाजो अनुच्छेद-243 से 243 (O) के प्रावधान कवर करता है।

(a) अल्पसंख्यक

(b) न्यायपालिका

(c) पंचायत

(d) सदन

👉 Ans. (c) 



16. उत्तर प्रदेश के …….. में बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया और अपने कार्यविधि की नींव रखी।

(a) कुशीनगर

(b) संकिशा

(c) सारनाथ

(d) श्रावस्ती

👉 Ans. (c) 



17. जनवरी, 1858 मेंलॉर्ड कैनिंग …….. तक चले गए और दिल्ली डिवीजन को छोड़कर उत्तरी पश्चिमी प्रान्त का गठन किया।

(a) अहमदाबाद

(b) इलाहाबाद

(c) भुवनेश्वर

(d) त्रावणकोर

👉 Ans. (b) 



18. …….. को उत्तर प्रदेश के हिमालयी पहाड़ी क्षेत्र में उत्तराखण्ड नामक एक नया राज्य अस्तित्व में आया।

(a) 7 दिसम्बर, 1999

(b) 9 नवम्बर, 2000

(c) 23 अक्टूबर, 2000

(d) 4 मार्च, 2000

👉 Ans. (b) 



19. …….. उत्तर प्रदेश के सबसे शानदार लोक नृत्यों में से एक है। इस शैली में एक मुश्किल सन्तुलन नृत्य शामिल है जिसमें एक घूँघट काढ़े महिला नर्तकी सिर पर लकड़ी के पिरामिड के मंच पर एक साथ 108 लैम्प रखकर नृत्य करती है।

(a) रासलीला

(b) रामलीला

(c) खयाल

(d) चारकुला

👉 Ans. (d) 



20. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रीय महत्त्व के स्मारकोंस्थानों और वस्तुओं की सुरक्षा से सम्बन्धित है?

(a) अनुच्छेद-48

(b) अनुच्छेद-48A

(c) अनुच्छेद-49

(d) अनुच्छेद-50

👉 Ans. (c) 



21. भारत का संविधानसंविधान सभा द्वारा ……. में अपनाया गया था और 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था।

(a) 29 अक्टूबर, 1949

(b) 22 दिसम्बर, 1949

(c) 26 नवम्बर, 1949

(d) 3 जनवरी, 1950

👉 Ans. (c) 



22. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है?

(a) पटाखों का जलना

(b) मैग्नीशियम तार का गर्म होना,

(c) कपड़े सुखाना

(d) पानी में चीनी का घुलना

👉 Ans. (a) 



23. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्पलेड का चिह है?

(a) K

(b) Pb

(c) Au

(d) Na

👉 Ans. (b) 



24. निम्नलिखित में से कौन-से मच्छर से उत्पन्न रोग नहीं है?

(a) डेंगू

(b) जिका

(c) चिकुनगुनिया

(d) दाद (रिंगवर्म)

👉 Ans. (d) 



25. जीएसटी (GST) बिल को पारित करने वाला सर्वप्रथम राज्य है

(a) बिहार

(b) असम

(c) उत्तर प्रदेश

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (b) 



26. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने चेचक हेतु टीकाकरण की खोज की थी?

(a) एडवर्ड जेन्नर

(b) इवा एंगवाल

(c) लुई पाश्चर

(d) एमिली रॉक्स

👉 Ans. (a) 



27. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 16 सितम्बर

(b) 10 सितम्बर

(c) 20 सितम्बर

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (a) 



28. आयरलैण्ड की राजधानी और मुद्रा का नाम बताइए।

(a) सूवाडॉलर

(b) कैनबराडॉलर

(c) डबलिनयूरो

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (c) 



29. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI) का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

(a) 1 जनवरी, 1949 

(b) 26 जनवरी, 1950

(c) 1 जुलाई, 1955

(d) 1 अप्रैल, 1956

👉 Ans. (c) 



30. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग-पत्र सम्बोधित करता है

(a) राष्ट्रपति को

(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(c) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

(d) राज्य के राज्यपाल को

👉 Ans. (a) 



31. आजाद हिन्द फौज के अधिकारियों ने लाल किले में चल रहे मुकदमे में उनके पक्ष में निम्नलिखित में से किसने वकालत की थी?

(a) सी आर दास

(b) मोतीलाल नेहरू।

(c) एम. ए. जिन्ना

(d) सर टी. बी. सप्रू

👉 Ans. (d) 



32. भारत की G20 अध्यक्षता में विज्ञान 20 सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया?

(a) अगरतला

(b) नागपुर

(c) राँची

(d) चेन्नई

👉 Ans. (a) 



33. मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे

(a) फारसी (ईरानी)

(b) अफगानी

(c) चग्ताई तुर्क

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

👉 Ans. (c) 



34. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए 'वन अर्थ वन हेल्थ-एडवाण्टेज हेल्थकेयर इण्डिया 2023' के 6वें संस्करण की थीम क्या है?

(a) एक पृथ्वीएक परिवारएक भविष्य

(b) सतत विकास के लिए हेल्थकेयर 

(c) ग्लोबल हेल्थकेयर को आगे बढ़ाना

(d) वन वर्ल्डवन हेल्थ

👉 Ans. (d) 



35. भारत में आयोजित पहली जल निकाय जनगणना में किस राज्य ने सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?

(a) महाराष्ट्र

(b) पश्चिम बंगाल

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

👉 Ans. (b) 



36. निम्नलिखित में से किस राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल का दर्जा दिया गया है?

(a) तृणमूल कांग्रेस

(b) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

(c) आम आदमी पार्टी

(d) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

👉 Ans. (c) 



37. भारत की संचित निधि से निधि निकालने के लिए निम्नलिखित में से किसका अनुमोदन अनिवार्य है?

(a) भारत के राष्ट्रपति

(b) भारत की संसद

(c) भारत के प्रधानमन्त्री

(d) संघीय वित्त मन्त्री

👉 Ans. (b) 



38. राज्य विधानसभा में कोई भी धन-विधेयक पुनः स्थापित नहीं किया जा सकताबगैर-

(a) संसद की संस्तुति के

(b) राज्य के राज्यपाल की संस्तुति के

(c) भारत के राष्ट्रपति की संस्तुति के 

(d) मन्त्रियों की विशेष समिति की संस्तुति के


👉 Ans. (b)