🤪👉 सामान्य हिन्दी - 01 👈🤪


1. 'विलास' में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?

(a) आ

(b) आस

(c) आन

(d) आप

👉 Ans. (b) 



2. 'यथाशक्ति' में कौन-सा समास है?

(a) अव्ययीभाव

(b) तत्पुरुष

(c) द्वन्द्व

(d) द्विगु

👉 Ans. (a) 



3. 'अवरोध' शब्द का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा?

(a) अनवरोध

(b) रोध

(c) अवरोधहीन

(d) अनावरोध

👉 Ans. (a) 



4. 'जो आकाश में विचरण करता हो' के लिए एक शब्द क्या है?

(a) रजनीचर

(b) निशाचर

(c) खच्चर

(d) खेचर

👉 Ans. (d) 



5. इनमें से कौन-सा शब्द सही है?

(a) प्रादुभाव

(b) प्रादुर्भाव

(c) प्रार्भदाव

(d) प्रदुर्भाव

👉 Ans. (b) 



6. 'आलि' का पर्यायवाची है

(a) सखि

(b) सहेली

(c) भ्रमरी

(d) ये सभी

👉 Ans. (d) 



7. 'आरम्भ से अन्त तक' को क्या कहेंगे?

(a) आरम्भिक

(b) आद्योपन्त

(c) आद्योपान्त

(d) सम्पूर्ण

👉 Ans. (c) 



8. 'नीता कपड़े धोती है' वाक्य में क्रिया है

(a) अकर्मक

(b) सकर्मक

(c) संयुक्त

(d) नामधातु

👉 Ans. (b) 



9. 'दूधवाला' रचना की दृष्टि से है

(a) रूढ़

(b) यौगिक

(c) योगरूढ़

(d) संकर

👉 Ans. (b) 



10. 'गर्दन उठाना' किस मुहावरे का अर्थ है?

(a) पीछा छुड़ाना

(b) नुकसान देना

(c) प्रतिवाद करना

(d) बहस करना

👉 Ans. (c) 



11. 'निर' उपसर्ग से बना शब्द है

(a) निर्भय

(b) निष्काम

(c) निहत्था

(d) निश्चित

👉 Ans. (a) 



12. 'जिसकी परीक्षा हो रही हो' के लिए एक शब्द है

(a) परीक्षार्थी

(b) परीक्षक

(c) विद्यार्थी

(d) शोधार्थी

👉 Ans. (a) 



13. 'जो मापा न जा सकता हो'

(a) अमापित

(b) अपर

(c) अनुपेय

(d) अपरिमेय

👉 Ans. (d) 



14. 'परम्परागत उक्ति' को कहते हैं

(a) अनुश्रुति

(b) सुक्ति

(c) विरक्ति

(d) इनमें से कोई नहीं

👉 Ans. (a) 



15. 'धर्मविमुख' शब्द में प्रयुक्त समास है।

(a) कर्म तत्पुरुष

(b) सम्प्रदान तत्पुरुष

(c) अधिकरण तत्पुरुष

(d) अपादान तत्पुरुष

👉 Ans. (d) 



16. 'उदक' किस शब्द का पर्यायवाची है?

(a) जल

(b) नदी

(c) झील

(d) पहाड़

👉 Ans. (a) 



17. संज्ञा अथवा विशेषण से बनने वाली 'क्रिया' कहलाती है

(a) यौगिक क्रिया

(b) नामधातु क्रिया

(c) सकर्मक क्रिया

(d) सहायक क्रिया

👉 Ans. (b) 



18. 'यह आम मीठा है'। इस वाक्य में 'मीठा' कौन-सा विशेषण है?

(a) विशेष्य

(b) सार्वनामिक

(c) विधेय विशेषण

(d) प्रविशेषण

👉 Ans. (c) 



19. 'पुष्प' तत्सम शब्द के लिए हिन्दी में तद्भव शब्द क्या है?

(a) फूल

(b) पौधा

(c) पखुंड़ी

(d) पुहुप

👉 Ans. (a) 



20. नीचे दिए गए वाक्य का शुद्ध रूप बताइए 

इसके बाद वे वापस लौट आए

(a) इसके बाद वे लौट आए

(b) इसके बाद वह वापस लौट आए

(c) इसके बाद वह लौट वापस आया

(d) वह इसके बाद वापस लौटा

👉 Ans. (a) 



21. निम्नलिखित में से किस शब्द में 'दीर्घ सन्धि' नहीं है?

(a) कुशासन

(b) वर्षात

(c) कपीश

(d) इत्यादि

👉 Ans. (d) 



22. उपरोक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा? 

(a) शिक्षा

(b) शिक्षा का जीवन में महत्त्व

(c) शिक्षा का बदलता स्वरूप

(d) सैद्धान्तिक व व्यावसायिक शिक्षा

👉 Ans. (b) 



23. 'तलवे चाटना' इस मुहावरे का प्रयोग तब होता है जब कोई

(a) पाँव दबाता है

(b) चापलूसी करता है

(c) इधर-उधर की हाँकता है

(d) तलवों में छाले हो जाते हैं

👉 Ans. (b) 



24. 'वह हमेशा अपने भाई के गीत गाता रहता है।' वाक्य में ……. अव्यय पद है।

(a) वह

(b) हमेशा

(c) अपने

(d) गीत

👉 Ans. (b) 



25. 'नीली कमीज वाला लड़का अभी-अभी गया है।' रेखांकित पद... है।

(a) संज्ञा उपवाक्य

(b) विशेषण उपवाक्य

(c) क्रिया-विशेषण उपवाक्य

(d) प्रधान उपवाक्य

👉 Ans. (b) 



26. उत्तर प्रदेश में राजकीय कार्यों में किस भाषा का प्रयोग होता है?

(a) उर्दू

(b) हिन्दी

(c) अंग्रेजी

(d) भोजपुरी

👉 Ans. (b) 



27. 'का बरखा जब कृषि सुखाने' तब कहा जाता है, जब कोई

(a) समय पर काम नहीं हो

(b) समय को व्यर्थ गँवा दिया जाता है

(c) समय का लाभ न उठाता हो

(d) समय का पालन करता है

👉 Ans. (b) 



28. सम् उपसर्ग का 'म्' किस शब्द में सुनाई पड़ता है?

(a) संयम

(b) संवाद

(c) सम्भावना

(d) संख्या

👉 Ans. (d) 



29. नीचे लिखे वाक्य के खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा कीजिए। उसका सारा सौन्दर्य उसकी ……. में है।

(a) आँखों

(b) बालों

(c) हँसी

(d) मुखमण्डल

👉 Ans. (c) 



30. 'वहाँ भयंकर दुर्घटना हुई है।' रेखांकित पद …... है।

(a) विशेषण

(b) क्रिया-विशेषण

(c) प्रविशेषण

(d) सार्वनामिक विशेषण

👉 Ans. (b) 



31. 'बसन्त में नाचा बहुत मेरा मनमयूर।' रेखांकित अंश में …… अलंकार है।

(a) यमक 

(b) उत्प्रेक्षा 

(c) रूपक

(d) उपमा

👉 Ans. (c) 



32. 'दुबई कितना सुन्दर देश है।' रेखांकित पद …… है।

(a) प्रविशेषण

(b) संख्यावाची विशेषण

(c) परिमाण वाचक विशेषण

(d) विधेय विशेषण

👉 Ans. (d) 



33. 'कानों सुनी बात पर यकीन मत करो।' रेखांकित पद का कारक बताइए।

(a) कर्ता 

(b) कर्म 

(c) करण 

(d) सम्प्रदान 

👉 Ans. (c) 



34. 'किस-किस से झगड़ा करते फिरोगे?' रेखांकित पद है।

(a) संज्ञा

(b) विशेषण

(c) सर्वनाम

(d) प्रविशेषण

👉 Ans. (c)