👉️👉️7. समष्टि अर्थशास्त्र : परिचय👈️👈️



1. आधुनिक समष्टि अर्थशास्त्र का जनक किसे माना जाता है ?

(a) एडम स्मिथ

(b) मार्शल

(c) जे० एम. कीन्स

(d) हिक्स

Ans. (c)


2. समग्र का अध्ययन निम्न में से किससे संबंधित है ?

(a) सूक्ष्म/व्यष्टि अर्थशास्त्र

(b) व्यापक/समष्टि अर्थशास्त्र

(c) कीमत सिद्धांत

(d) संसाधन मूल्य निर्धारिण

Ans. (b)


3. केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त ऋणों की वसूली क्या हैं?

(a) पूँजीगत व्यय

(b) पूँजीगत प्राप्तियाँ

(c) राजस्व प्राप्तियाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


4. अन्य बातें सामान्य रहीं तो करों में कटौती सेउपभोग में क्या होता है?

(a) वृद्धि

(b) कटौती

(c) ऋणात्मक वृद्धि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


5. अंतरण-गुणक का मान क्या होता है?

(a) c/1-c

(b) 1/1-c

(c) –c/1-c

(d) 1-c/1-c

Ans. (a)


6. खुली अर्थव्यवस्था का गुणक बंद अर्थव्यवस्था की अपेक्षा कैसा होता है?

(a) बड़ा

(b) छोटा

(c) समान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


7. विदेशी आय में वृद्धि से घरेलू निर्गत और निर्यात को क्या होता है?

(a) हास

(b) वृद्धि

(c) घाटा

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


8. समष्टि स्तर पर निर्णय कौन लेता है?

(a) परिवार

(b) फर्म

(c) राज्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


9. समष्टि अर्थशास्त्र का वैकल्पिक नाम है-

(a) आय सिद्धांत

(b) उपभोक्ता सिद्धांत

(c) कीमत सिद्धांत

(d) उत्पादक सिद्धांत

Ans. (a)


10. समष्टि अर्थशास्त्र का संबंध है-

(a) कीमत स्तर से

(b) राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन से

(c) रोजगार स्तर से

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


11. आर्थिक महामंदीकाल की अवधि थी-

(a) 1919-1922

(b) 1929-1932

(c) 1939-1942

(d) 1949-1952

Ans. (b) 


12. रोजगार सिद्धांत का संबंध है-

(a) स्थैतिक अर्थशास्त्र से

(b) व्यष्टि अर्थशास्त्र से

(c) समष्टि अर्थशास्त्र से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


13. The General Theory of Income & Employment, Money and Interest प्रकाश में आयी-

(a) वर्ष 1929

(b) वर्ष 1729

(c) वर्ष 1936

(d) वर्ष 1991

Ans. (c)


14. 'रोजगारब्याज और मुद्रा का सामान्य सिद्धांत नामक पुस्तक के लेखक हैं-

(a) केंस

(b) मार्शल

(c) हिक्स

(d) पीगू

Ans. (a)


15. समष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है?

(a) राष्ट्रीय आय

(b) पूर्ण रोजगार

(c) कुल उत्पादन

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d) 


16. चक्रीय प्रवाह में शामिल है-

(a) वास्तविक प्रवाह

(b) मौद्रिक प्रवाह

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


17. चक्रीय प्रवाह के निम्न में से कौन-सा प्रकार है?

(a) वास्तविक प्रवाह

(b) मौद्रिक प्रवाह

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


18. आय की चार क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के चक्रीय प्रवाह के संतुलन के लिए शर्त निम्न में से कौन-सी है?

(a) G+I+G

(b) C+ I + G + (X-M) 

(c) C-I 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


19. व्यापार घाटे से अभिप्राय है-

(a) निर्यात की आयात पर अधिकता

(b) आयात की निर्यात पर अधिकता

(c) आयात और निर्यात का बराबर होना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


20. बचत प्रवृत्ति जिस परिवर्तन के बारे में बताती है वह है-

(a) आय के कारण बचत में परिवर्तन

(b) आय के कारण उपभोग में परिवर्तन 

(c) आय के कारण निवेश में परिवर्तन 

(d) आय के कारण ब्याज परिवर्तन

Ans. (a)


21. समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है-

(a) अर्थव्यवस्था के यौगिक चरों-जैसे—राष्ट्रीय आय तथा राष्ट्रीय आय का

(b) संपूर्ण अर्थव्यवस्था से संबंधित समस्याओं - बेरोजगारीमूल्य वृद्धि का

(c) संपूर्ण समाज में उत्पादन एवं आय के वितरण का

(d) इनमें से सभी विषयों का

Ans. (d)


22. एक देश में विदेशी पूँजी के आगमन से- 

(a) निर्यात और उत्पादन में वृद्धि होती है।

(b) उत्पादन में कमी आती हैं।

(c) सरकार मुद्रा जारी नहीं करती

(d) व्यापार कम हो जाता है

Ans. (a)


23. केंस का अर्थशास्त्र-

(a) न्यू माँग का अर्थशास्त्र है

(b) माँग आधिक्य का अर्थशास्त्र है

(c) पूर्ण रोजगार का अर्थशास्त्र है

(d) आंशिक माँग का अर्थशास्त्र है

Ans. (c)


24. सरकार द्वारा दिए गये हस्तान्तरण भुगतान-

(a) राष्ट्रीय आय में सम्मिलित किए जाते हैं 

(b) राष्ट्रीय आय को कम कर देते हैं

(c) राष्ट्रीय आय में सम्मिलित नहीं किए जाते

(d) हस्तांतरण भुगतान से सम्मिलित नहीं किए जाते

Ans. (c)


25. निम्न में से कौन आर्थिक मंदी की स्थिति का लक्षण है 

(a) रोजगार के स्तर में कमी 

(b) औसत मूल्य स्तर में कमी

(c) उत्पादन में गिरावट

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


26. फर्म क्षेत्र पूँजी बाजार से पूँजी उधार लेता है-

(a) निवेश करने के लिए 

(b) लेकर न लौटाने के लिए

(c) हस्तांतरण भुगतान मानकर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


27. एक चतुःक्षेत्रीय या खुली अर्थव्यवस्था में संतुलन की शर्त है

(a) बचत + कर + आयात निवेश + सरकारी व्यय + निर्यात

(b) कुल रिसाब = कुल अन्तःक्षेपण

(c) समग्र उत्पादन = समग्र व्यय 

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


28. शुद्ध निर्यात है-

(a) मध्यवर्ती वस्तुओं से संबंधित 

(b) निर्यात और आयात का अन्तर 

(c) निर्यात और आयात का जोड़ 

(d) निर्यात और आयात का गुणनफल 

Ans. (b) 


29. कौन-सा कथन सत्य है?

(a) गुणक (K) = 1 / सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति (MPC)

(b) गुणक (K) 1 / सीमान्त बचत प्रवृत्ति (MPS)

(c) गुणक (K) = 1 / 1 –  सीमान्त बचत प्रवृत्ति (MPS)

(d) गुणक (K) = 1 / 1+ सीमान्त वचत प्रवृत्ति (MPS)

Ans. (b)


30. “पूर्ति स्वयं माँग का सृजन करती है।यह किसका कथन है?

(a) जे०एस० मिल

(b) जे०एम० कैंस

(c) जे०के० मेहता

(d) जे०बी० से

Ans. (d)


31. कैंस के बचत निवेश विश्लेषण के अनुसार आय रोजगार संतुलन निर्धारण निम्न में से किस बिंदु पर होगा?

(a) S > I

(b) I < S

(c) S = I

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


32. पूर्ति के नियम को निम्न में से कौन-सा फलन प्रदर्शित करता है?

(a) s = ʄ (1/P)

(b) s = f (Q)

(c) = f (P)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


33. निम्न में से किसके अनुसार किसी वस्तु की कीमत माँग एवं पूर्ति की दोनों शक्तियों के द्वारा निर्धारित होती है?

(a) वालरास

(b) मार्शल

(c) हिक्स

(d) बेनहम

Ans. (b)


34. अतिरेक माँग उत्पन्न होने के निम्न में से कौन-सा कारण है?

(a) मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि

(b) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि

(c) करों में कमी

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


35. ऊँचा मूल्य-

(a) कम पूर्ति

(b) अधिक माँग

(c) समान पूर्ति

(d) कम माँग

Ans. (d)


36. पूँजी खाते में निम्न में से कौन मद है?

(a) सरकारी विदेशी ऋण

(b) निजी विदेशी ऋण

(c) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


37. पूर्ति का लोच क्या हैजब es = 0 है?

(a) पूर्णतः लोचदार पूर्ति

(b) पूर्णतः बेलोचदार पूर्ति

(c) कम लोचदार पूर्ति

(d) इकाई लोचदार पूर्ति 

Ans. (b)


38. कीन्स के अर्थव्यवस्था में न्यून माँग की दशा को निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता है?

(a) पूर्ण रोजगार संतुलन 

(b) अपूर्ण रोजगार संतुलन 

(c) दोनों (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c)


39. अक्षों के केंद्र से निकलने वाली सीधी पूर्ति रेखा की लोच-

(a) इकाई से कम होती है 

(b) इकाई से अधिक होती है 

(c) इकाई के बराबर होती है

(d) शून्य के बराबर होती है।

Ans. (c)


40. व्यापार संतुलन का क्या अर्थ है

(a) पूँजी का लेन-देन

(b) वस्तुओं का आयात एवं निर्यात 

(c) कुल क्रेडिट तथा डेबिट 

(d) उपर्युक्त सभी 

Ans. (d)


41. समष्टि अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ हैं

(a) समष्टि अर्थशास्त्र में राष्ट्रीय आयकुल रोजगारसामान्य कीमत स्तर आदि का अध्ययन किया जाता है।

(b) समष्टि अर्थशास्त्र में संपूर्ण अर्थव्यवस्था से संबंधित नीतियों का अध्ययन किया जाता है।

(c) समष्टि आर्थिक चर समष्टि अर्थशास्त्र विषय-सामग्री के महत्वपूर्ण भाग होते हैं।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


42. समष्टि अर्थशास्त्र के क्षेत्र में निम्नलिखित में कौन-सा अध्ययन विषय सम्मिलित है?

(a) आय एवं रोजगार सिद्धांत

(b) सामान्य कीमत स्तर पर मुद्रास्फीति का सिद्धांत

(c) व्यापार चक्रों का सिद्धांत

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


43. व्यापक अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी उपयोगिता है?

(a) सरकारी आर्थिक नीति का निर्माण

(b) आर्थिक विकास

(c) अन्तर्राष्ट्रीय तुलनाएँ

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


44. समष्टि अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी सीमाएँ हैं

(a) सामूहिक अर्थशास्त्रीय विरोधाभास

(b) वैयक्तिक इकाइयों की अवहेलना

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


45. समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का विषय है-

(a) राष्ट्रीय आय का सिद्धांत 

(b) उपभोक्ता का सिद्धांत

(c) उत्पादक का सिद्धांत

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


46. समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन है-

(a) अर्थव्यवस्था में रोजगार के अवसर का

(b) वस्तुओं की पूर्ति नियम का

(c) स्कूटर में माँग की लोच का

(d) बाजार में गेहूँ की कीमत का

Ans. (a)


47. सामान्य कीमत स्तर का अध्ययन किया जाता है-

(a) व्यष्टिगत अर्थशास्त्र में

(b) समष्टि अर्थशास्त्र में

(c) दोनों (a) तथा (b)

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


48. रोजगार सिद्धांत का संबंध है-

(a) स्थैतिक अर्थशास्त्र से

(b) व्यष्टि अर्थशास्त्र से

(c) समष्टि अर्थशास्त्र से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


49. पूँजी के स्टॉक की वृद्धि कहलाती है-

(a) पूँजी ह्रास

(b) पूँजी लाभ

(c) पूँजी निर्माण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


50. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टॉक है?

(a) सम्पत्ति

(b) बचत

(c) निर्यात

(d) लाभ

Ans. (a)


51. अति अल्पकाल में पूर्ति वक्र होता है-

(a) पूर्णतः लोचदार

(b) पूर्णतः बेलोचदार

(c) लोचदार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


52. स्थिर पूँजी का उपभोग क्या कहलाता है?

(a) पूँजी निर्माण

(b) घिसावट व्यय

(c) निवेश

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)




BACK
1
2
3
4
.....
NEXT



PHYSICS OBJECTIVE
CHEMISTRY OBJECTIVE
BIOLOGY OBJECTIVE
HINDI OBJECTIVE
ENGLISH OBJECTIVE
HISTORY OBJECTIVE
POLITICAL SCIENCE OBJECTIVE
HOME SCIENCE OBJECTIVE
GEOGRAPHY OBJECTIVE
MORE