👉️👉️6. प्रतिस्पर्धारहित बाजार👈️👈️



1. 'स्फीतिक-अंतरालकी अवधारण किनकी देन है ?

(a) डी० एच० राबर्टसन

(b) जी० एन० हान

(c) जे० एम० कीन्स

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)


2. निम्नांकित में से कौन स्फीति किसी अर्थव्यवस्था के लिए सर्वथा उपयुक्त होती है ?

(a) सरपट या अतिस्फीति

(b) रेंगती स्फीति

(c) चलती स्फीति

(d) दौड़ती स्फीति

Ans. (b)


3. मुद्रास्फीति अन्यायपूर्ण और मुद्रा संकुंचन अनुपयुक्तकिंतु इन दोनों में शायद मुद्रा-संकुचन अधिक बुरा है।यह कथन किनका है?

(a) एल० आर० क्लेन

(b) जे. एम. कीन्स

(c) ए० एच० हैन्सन

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


4. वस्तुओं एवं सेवाओं के सामान्य कीमत स्तर में निरन्तर गिरावट को कहा जाता है :

(a) स्फीति

(b) विस्फीति 

(c) मुद्रास्फीतिजनक मंदी

(d) मंदी

Ans. (b)


5. प्रतिस्पर्धी फर्म की पूर्ति वक्र किस बिंदु से शुरू होती है

(a) सीमांत लागत वक्र के न्यूनतम बिंदु से 

(b) औसत लागत वक्र के न्यूनतम बिंदु से 

(c) परिवर्ती लागत वक्र के न्यूनतम बिंदु से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


6. यदि पूर्ति की मात्रा qs और माँग की मात्रा qD हो तो qs – q> O क्या दर्शायेगा?

(a) अधिमाँग

(b) अधिपूर्ति 

(c) संतुलन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


7. निम्न में कौन परिवर्ती आगत नहीं है?

(a) श्रमिक

(b) मशीन

(c) कच्चा माल

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


8. स्थिर आगत किस काल में स्थिर रहते हैं?

(a) अल्पकाल में

(b) दीर्घकाल में 

(c) दोनों काल में

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


9. परिवर्ती अनुपात के नियम में सीमांत उत्पाद में क्या परिवर्तन होता है?

(a) गिरावट होती है

(b) वृद्धि होती है

(c) स्थिर रहता है

(d) अंततः गिरावट होती है

Ans. (d)


10. मुद्रास्फीति की समस्या का अध्ययन किसमें किया जाता है?

(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र

(b) समष्टि अर्थशास्त्र

(c) अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


11. पूर्णतः बेलोचदार माँग वक्र की कीमत मांग की लोच | eक्या होगी?

(a) | e|= 1

(b) | e| = ∞

(c) | eD | = 0

(d) | eD | < 1

Ans. (c)


12. एक रैखिक माँग वक्र के मध्य बिंदु पर कीमत माँग की लोच | e|  क्या होगी?

(a) | e|= 0

(b) | e|   =1

(c) | e| = ∞

(d) 1 < |e| < ∞

Ans. (b)


13. सामान्य लाभ के संदर्भ में कौन कथन सही है?

(a) यह फर्मों का न्यूनतम अपेक्षित लाभ है

(b) यह अवसर लागत के बराबर होता है

(c) सामान्य लाभ = स्पष्ट लागत + अवसर लागत

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


14. निम्न में कौन माँग वक्र पूर्ण रूप से लोचहीन होता है 

(a) रैखिक माँग वक्र

(b) आयताकार अतिपरवलय माँग वक्र

(c) ऊर्ध्वाधर माँग वक्र

(d) इनमें से सभी

Ans. (c) 


15. माँग की लोच की क्या परिभाषा है?

(a) ∆q / q/∆p / p

(b) q / q× 100 / p / p× 100

(c) q/p . q0/p0

(d) (b) और (c) दोनों

Ans. (c)


16. माँग की लोच की इकाई क्या है?

(a) रुपया

(b) किलोग्राम

(c). यह एक शुद्ध संख्या है

(d) रुपया प्रति किलोग्राम 

Ans. (c) 


17. फर्म द्वारा प्रयुक्त मशीन किस तरह का आगत है?

(a) परिवर्ती

(b) स्थिर

(c) तकनीक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


18. उत्पादन अनधिमान वक्र चित्र दोनों अक्षों पर क्या दर्शाया जाता है?

(a) कारक

(b) उत्पादन 

(c) संतुष्टि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


19. दीर्घकाल में फर्म किस कारक में परिवर्तन ला सकता है?

(a) स्थिर कारक

(b) परिवर्ती कारक

(c) (a) और (b) दोनों

(d) न (a) में और न (b) में

Ans. (c)


20. कुल स्थिर लागत वक्र का क्या आकार होता है?

(a) ऊर्ध्वाधर रेखा

(b) क्षितिज रेखा

(c). 'U' आकार का

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


21. पूर्ण प्रतियागिता में—

(a) AR = MR

(b) AR > MR

(c) AR < MR

(d) AR = MR = 0

Ans. (a)


22. माँग वक्र होता हैं-

(a) AR वक्र 

(b) MR वक्र

(c) TR वक्र

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

Ans. (c)


23. जिस बाजार में क्रेताओं और विक्रेताओं की संख्या बहुत अधिक होती हैउस बाजार को किस श्रेणी में रखा जाता है?

(a) पूर्ण एकाधिकार

(b) अपूर्ण प्रतियोगिता

(c) पूर्ण प्रतियोगिता

(d) अल्प विक्रेताधिकार 

Ans. (a)


24. यदि कोई निकट प्रतिस्थापन वस्तु उपलब्ध न हो तो एकाधिकारी फर्म अपनी वस्तु की ऊँची कीमत प्राप्त करने में समर्थ हो जाएगी- 

(a) सही

(b) गलत 

(c) अनिश्चित

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a) 


25. सैद्धांतिक रूप से सीमान्त संप्राप्ति-शून्य तथा ऋणात्मक भी हो सकता हैपरंतु-

(a) औसत संप्राप्ति सदैव धनात्मक होता है. 

(b) औसत संप्राप्ति सदैव ऋणात्मक होता है

(c) औसत संप्रापित वक्र उसके अनुकूल नहीं होता 

(d) उपर्युक्त कोई नहीं

Ans. (a)


26. पूर्ण प्रतियोगिता में औसत संप्रपित वक्र- 

(a) X- अक्ष के समानान्तर होता है 

(b) Y- अक्ष के समानान्तर होता है। 

(c) बाएँ से दाएँ नीचे गिरता है। 

(d) बाएँ से दाएँ ऊपर उठता है।

Ans. (a)


27. पूर्ण प्रतियोगिता फर्म दीर्घकाल में-

(a) लाभ प्राप्त करती है

(b) सामान्य लाभ प्राप्त करती है। 

(c) हानि प्राप्त करती है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


28. अपूर्ण प्रतियोगिता में MR वक्र AR वक्र- 

(a) की तुलना में धीमी गति से नीचे गिरता है 

(b) की तुलना में तीव्र गति से नीचे गिरता है 

(c) की गति से ही नीचे गिरता है

(d) उपर्युक्त सभी सत्य

Ans. (a)


29. अपूर्ण प्रतियोगिता में -

(a) AR और MR वक्र एक गति से नीचे गिरते हैं।

(b) AR और MR वक्र से अधिक तेजी से नीचे गिरता है। 

(c) MR और AR वक्र से अधिक तेजी से नीचे गिरता है 

(d) AR और MR बराबर होते हैं

Ans. (b)


30. निम्न में से कौन एकाधिकार की विशेषता नहीं है?

(a) एक क्रेता और अधिक विक्रेता

(b) निकट स्थानापन्न का अभाव

(c) नए फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबंध

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


31. किस बाजार में फर्म का स्वतंत्र प्रवेश तथा बहिर्गमन होता है?

(a) एकाधिकारी प्रतियोगिता बाजार

(b) अपूर्ण प्रतियोगिता बाजार

(c) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार.

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


32. एकाधिकारिक प्रतियोगिता में

(a) विभेदीकृत उत्पादन बेचने वाली कुछ फर्म होती हैं 

(b) समरूप वस्तुएँ बेचने वाली अनेक फर्म होती हैं

(c) एक समान उत्पादन बेचने वाली कुछ फर्में होती हैं

(d) विभेदीकृत उत्पादन बेचने वाली अनेक फर्में होती हैं 

Ans. (a) 


33. यदि एकाधिकारी वस्तु की स्थानापन्न वस्तु उपलब्ध होगी तो वह मनमानी कीमत-

(a) वसूल कर सकेगा

(b) वसूल नहीं कर सकेगा

(c) उपर्युक्त कोई भी

(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Ans. (b)


34. एकाधिकारी मूल्य विभेद की महत्वपूर्ण शर्त क्या है

(a) बाजारों का पृथक् होना 

(b) माँग लोच में भिन्नता 

(c) क्रय शक्ति में भिन्नता 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


35. अपूर्ण प्रतियोगिता और एकाधिकार की स्थिति में- 

(a) फर्म का माँग वक्र नीचे की ओर गिरता हुआ जाता है।

(b) फर्म के औसत संप्राप्ति वक्र का ढाल ऋणात्मक होता है

(c) फर्म का सीमांत संप्राप्ति वन औसत संप्राप्ति वक्र के नीचे रहता है

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


36. वस्तु की पूर्ति के निर्धारक तत्व कौन हैं?

(a) वस्तु की कीमत

(b) उत्पादन के साधनों की कीमत

(c) स्थानापन्न वस्तु की कीमत 

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


37. स्टॉक के अर्न्तगत निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(a) मुद्रा का परिमाप

(b) धन

(c) गोदाम में रखे गेहूँ की मात्रा

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)




BACK
1
2
3
4
.....
NEXT



PHYSICS OBJECTIVE
CHEMISTRY OBJECTIVE
BIOLOGY OBJECTIVE
HINDI OBJECTIVE
ENGLISH OBJECTIVE
HISTORY OBJECTIVE
POLITICAL SCIENCE OBJECTIVE
HOME SCIENCE OBJECTIVE
GEOGRAPHY OBJECTIVE
MORE