👉️4. पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धांत👈️



1. "पूर्ति अपने माँग का सृजन स्वयं करती है।किनका कथन है ?

(a) रिकाडाँ

(b) जे० बी० से 

(c) एडम स्मिथ

(d) मार्शल

Ans. (b)


2. किस प्रकार की फर्मों में दीर्घकाल में MC = MR = AC = AR होता है ?

(a) एकाधिकारी फर्म

(b) अल्पाधिकारी फर्म

(c) पूर्ण प्रतियोगी फर्म

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


3. निम्नांकित में से कौन पूर्ति वस्तु है ?

(a) विक्रय हेतु उपलब्ध स्टॉक

(b) भण्डारण गृह का कुल स्टॉक

(c) विक्रय हेतु प्रति इकाई एक निश्चित मूल्य पर प्रस्तुत की गई वस्तु की मात्रा

(d) वस्तुओं का वास्तविक उत्पादन

Ans. (c)


4. एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता में होता है- 

(a) AR > MR

(b) AR = MR

(c) AR = MR

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


5. कीमत स्वीकारक फर्म सीमान्त आगम होता है-

(a) कीमत से कम

(b) शुद्ध लागत के समान

(c) कीमत में समान

(d) लागत के समान 

Ans. (c)


6. आपूर्ति वक्र में दायीं ओर खिसकाव का कारण हो सकता है-

(a) तकनीकी प्रगति

(b) तकनीकी पिछड़ापन

(c) स्थिर तकनीकी

(d) या तो तकनीकी प्रगति या तकनीकी पिछड़ापन

Ans. (a)


7. एकाधिकार की निम्न में कौन-सी विशेषताएँ हैं?

(a) फर्म कीमत निर्धारक होती है

(b) एक विक्रेता किंतु कई क्रेता

(c) कीमत-विभेद की सम्भावना

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


8. आपूर्ति लोच हमें आपूर्ति में प्रतिशत परिवर्तनात्मक बोध कराती है-

(a) कीमत में 10 प्रतिशत परिवर्तन के कारण 

(b) कीमत में 100 प्रतिशत परिवर्तन के कारण 

(c) 50 प्रतिशत कीमत परिवर्तन के कारण 

(d) 1 प्रतिशत कीमत परिवर्तन के कारण

Ans. (d)


9. पूर्ति लोच की माप निम्न में किस सूत्र से ज्ञात की जाती है?

(a) ∆Q/S × P/∆P

(b) QS/∆P × 1/P

(c) QS/∆Qs × ∆P

(d) ∆P/Qs × P/∆Q

Ans. (a)


10. आपूर्ति वक्र में दायीं ओर खिसकाव का कारण हो सकता है-

(a) फर्मों की संख्या में कमी

(b) फर्मों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं

(c) फर्मों की संख्या में वृद्धि

(d) वस्तु की कीमत में परिवर्तन

Ans. (c)


11. प्रत्येक बाजार दशा में एक फर्म को संतुलन के लिए कौन-सी शर्त पूरी होनी आवश्यक है?

(a) औसत आय (AR) = सीमांत लागत (MC)

(b) सीमांत आय (MR) = सीमांत लागत (MC)

(c) सीमांत लागत (MC) वक्र सीमांत आय (MR) वक्र को नीचे से काटे

(d) (b) और (c) दोनों

Ans. (d)


12. औसत परविर्तनशील लागत क्या है?

(a) कुल परिवर्तनशील लागत उत्पाद

(b) कुल परिवर्तनशील लागत + उत्पाद 

(c) कुल परिवर्तनशील लागत उत्पाद 

(d) कुल परिवर्तनशील लागत ÷ उत्पाद

Ans. (d)


13. फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्त को पूरा करने पर अधिकतम होगा?

(a) सीमांत आगमन = सीमांत लागत

(b) सीमांत लागत वक्र सीमांत आगत रेखा के नीचे से काटती है

(c) दोनों (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


14. यदि बाजार आपूर्ति वक्र बायी ओर खिसक रहा है तो कारण हो सकता है-

(a) फर्मों की संख्या में कमी 

(b) फर्मों की अपरिवर्तनीय संख्या 

(c) फर्मों की संख्या में वृद्धि

(d) वस्तु की कीमत में परिवर्तन

Ans. (a)


15. एकाधिकार फर्म के संतुलन की शर्त नहीं है-

(a) औसत आय सीमांत लागत

(b) सीमांत आय सीमांत लागत

(c) सीमांत लागत वक्र सीमांत आय वक्र को नीचे से काटे 

(d) (a) एवं (b) दोनों

Ans. (a)


16. फर्मों के आपूर्ति वक्रों का क्षैतिज योग होता है-

(a) बाजार आपूर्ति वक्र

(b) व्यक्तिगत आपूर्ति वक्र

(c) बाजार माँग वक्र

(d) व्यक्तिगत माँग वक्र 

Ans. (a)


17. एकाधिकार फर्म के संतुलन की शर्त है-

(a) औसत आय औसत लागत

(b) सीमांत आय = सीमांत लागत

(c) सीमांत लागत वक्र की ढाल सीमांत आय वक्र की ढाल

(d) (b) और (c) दोनों

Ans. (b)


18. उत्पादन शुल्क लगाने से-

(a) आपूर्ति वक्र बायीं ओर खिसक जाता है

(b) आपूर्ति वक्र दायीं ओर खिसक जाता है

(c) आपूर्ति वक्र का ऊपर की ओर संचरण होता है 

(d) आपूर्ति वक्र पर नीचे की ओर संचरण होता है

Ans. (a)


19. निम्नलिखित में से कौन पूर्ण प्रतियोगिता की विशेषता नहीं है?

(a) क्रेताओं और विक्रेताओं की अत्यधिक संख्या

(b) वस्तु की एकरूपता

(c) विज्ञापन तथा विक्रय लागत

(d) बाजार का पूर्ण ज्ञान

Ans. (c)


20. यदि आपूर्ति वक्र बायीं ओर खिसकता है तो कारण हो सकता है--

(a) साधन आगतों की कीमत में कमी

(b) साधन आगतों की कीमत में वृद्धि 

(c) साधन आगतों की सम्य कीमत 

(d) साधन आगतों की शून्य कीमत

Ans. (b)


21. यदि आपूर्ति वक्र दायीं ओर खिसकता है तो कारण हो सकता है-

(a) साधन आगतों की कीमत में वृद्धि

(b) साधन आगतों की कीमत में कमी 

(c) साधन आगतों की समान कीमत

(d) साधन आगतों की शून्य कीमत

Ans. (b)


22. किस अवस्था में एक फर्म संतुलन की अवस्था प्राप्त करता है ?

(a) MC वक्र MR वक्र को ऊपर से काटता है

(b) MC वक्र MR वक्र को समानान्तर होता है 

(c) MC वक्र MR वक्र को नीचे से काटता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


23. संतुलन कीमत के निर्धारक घटक निम्नलिखित में कौन से हैं?

(a) वस्तु की माँग 

(b) वस्तु की पूर्ति

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c)


24. निम्नलिखित में किसके अनुसार- "किसी वस्तु की कीमत माँग और पूर्ति की शक्तियों द्वारा निर्धारित होती है "?

(a) जेवन्स

(b) वालरस

(c) मार्शल

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c) 


25. कीमत उस बिंदु पर निर्धारित होती है जहाँ-

(a) वस्तु की माँग अधिक हो

(b) वस्तु की पूर्ति अधिक हो

(c) वस्तु की माँग और वस्तु की पूर्ति बराबर हों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


26. पूर्ण प्रतियोगी बाजार के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

(a) कीमत निर्धारण माँग एवं पूर्ति शक्ति द्वारा होता है

(b) वस्तु की कीमत का निर्धारण उद्योग द्वारा होता है 

(c) उद्योग की प्रत्येक फर्म कीमत प्राप्तकर्ता होती है 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (a)


27. निम्नलिखित में किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में समय तत्व का विचार प्रस्तुत किया?

(a) रिकार्डो

(b) वालरस 

(c) मार्शल

(d) जे०के० मेहता

Ans. (c)


28. मार्शल ने पूर्ति के आधार पर उत्पादन समय को कितनी अवधियों में बाँटा है?

(a) दो

(b) तीन 

(c) चार

(d) सात

Ans. (b)


29. माँग में परिवर्तन के निम्नलिखित में कौन-से कारण हैं?

(a) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन

(b) संबंधित वस्तुओं की कीमत में परिवर्तन

(c) जनसंख्या वृद्धि

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


30. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

(a) अति अल्पकाल में पूर्ति पूर्णतया बेलोचकीमत केवल माँग दशाओं से प्रभावित होती है

(b) पूर्ति व्रक की लोच समयावधि पर निर्भर करती है।

(c) (a) और (b) दोनों-

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


31. बाजार मूल्य पाया जाता है- .

(a) अल्पकालीन बाजार में

(b) दीर्घकालीन बाजार में

(c) अति दीर्घकालीन बाजार में

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a) 


32. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है-

(a) माँग के द्वारा

(b) पूर्ति के द्वारा

(c) माँग एवं पूर्ति दोनों के द्वारा

(d) सरकार द्वारा

Ans. (c)


33. बाजार मूल्य संबंधित होता है-

(a) अति अल्पकालीन मूल्य से

(b) सामान्य मूल्य से

(c) स्थायी मूल्य से

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


34. पूर्ण प्रतियोगिता में किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है-

(a) मोलभाव द्वारा

(b) उत्पादन लागत से

(c) सीमान्त उपयोगिता द्वारा

(d) माँग एवं पूर्ति द्वारा 

Ans. (d)


35. पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म-

(a) कीमत को निर्धारित करती है।

(b) कीमत को ग्रहण करती है

(c) (a) तथा (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) 


36. अति अल्पकाल में पूर्ति होगी-

(a) पूर्णतः लोचदार

(b) पूर्णतः बेलोचदार

(c) लोचदार

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


37. एकाधिकार फर्म के संतुलन की शर्त नहीं है-

(a) औसत आय सीमान्त लागत

(b) सीमांत आय = सीमांत लागत

(c) सीमान्त लागत वक्र सीमान्त आय वक्र को नीचे से काटे

(d) (b) एवं (c) दोनों

Ans. (a)


38. एक फर्म का मार्ग वक्र पूर्ण लोचदार होता है— 

(a) पूर्ण प्रतियोगिता

(b) एकाधिकार

(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(d) अल्पाधिकार

Ans. (d)


39. एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म को निम्नलिखित का सामना करना पड़ता है-

(a) स्थिर कीमत

(b) स्थिर औसत आगम

(c) स्थिर सीमान्त आगम

(d) उपरोक्त सभी

Ans. (d)


40. फर्म को लाभ मिलता है जब-

(a) AR > AC

(b) AC > AR

(c) AR = AC

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


41. किस बाजार में AR = MR ?

(a) एकाधिकार

(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता 

(c) (a) तथा (b) दोनों में

(d) पूर्ण प्रतियोगिता

Ans. (d)


42. पर्ति के नियम को निम्नलिखित में कौन-सा फलन प्रदर्शित करता है ?

(a) S = f (P)

(c) S = f (Q)

(b) S = (1/P)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


43. पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन से कारण है

(a) उत्पादन लागत में वृद्धि

(b) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि

(c) उद्योग में फर्मों की संख्या में कमी

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)




BACK
1
2
3
4
.....
NEXT



PHYSICS OBJECTIVE
CHEMISTRY OBJECTIVE
BIOLOGY OBJECTIVE
HINDI OBJECTIVE
ENGLISH OBJECTIVE
HISTORY OBJECTIVE
POLITICAL SCIENCE OBJECTIVE
HOME SCIENCE OBJECTIVE
GEOGRAPHY OBJECTIVE
MORE