👉️👉️3. उत्पादन और लागत👈️👈️



1. उत्पादन संभावना चक्र की मदद से हम अर्थव्यवस्था की 'निम्नलिखित में से किस मूलभूत समस्या का सही व्याख्या कर सकते हैं?

(a) तकनीकी प्रगति

(b) आर्थिक संवृद्धि

(c) आर्थिक कुशलता

(d) इनमें से सभी

Ans. (d) 


2. "संतुलन वह स्थिति है जिसमें गति की शुद्ध प्रवृत्ति न हो।यह किनका कथन है ?

(a) हिक्स

(b) स्टिगलर

(c) चैम्बरलीन

(d) बोल्डिंग

Ans. (b)


3. जब औसत लागत गिरती है तब निम्न में से कौन संबंध सत्य है ?

(a) AC > MC

(b) AC = MC

(c) AC < MC

(d) AC ≠ MC

Ans. (b)


4. पूँजीगत वस्तुओं के उत्पादन में विस्तार से वृद्धि होगी

(a) अर्थव्यवस्था की उत्पादन क्षमता में

(b) उत्पादित वस्तुओं में

(c) आय में

(d) इन सभी में

Ans.(d)


5. उद्यमी का आर्थिक एजेंट के रूप में क्या कार्य है?

(a) संगठन

(b) समन्वयन

(c) जोखिम वहन करना

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


6. किस आर्थिक परिस्थिति में उत्पादन एवं रोजगार का स्तर गिर जाता है?

(a) उछाल

(b) मंदी

(c) मुद्रास्फीति

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)


7. उत्पादन संभावना वक्र का आकार कैसा होता है?

(a) मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर

(b) नतोदर

(c) सीधी रेखा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


8. उत्पादन संभावना वक्र के नतोदर आकार का क्या कारण है?

(a) बढ़ती अवसर लागत

(b) घटती अवसर लागत

(c) समान अवसर लागत

(d) ऋणात्मक अवसर लागत

Ans. (a)


9. उत्पादन संभावना वक्र की ढाल को सीमांत उत्पादन परिवर्त (रूपांतरण) दर या सीमांत अवसर लागत कहते हैं। सीमांत अवसर लागत बढ़ने से उत्पादन संभावना सीमा का आकार कैसा होता है?

(a) मूल बिंदु की ओर नतोदर 

(b) मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर 

(c) सीधी रेखा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


10. उत्पादन संभावना वक्र के किसी एक बिंदु का चयनअर्थव्यवस्था की किस केंद्रीय समस्या का हल है

(a) क्या उत्पादन किया जाए

(b) कैसे उत्पादन किया जाए

(c) किसके लिए उत्पादन किया जाए

(d) (a), (b) एवं (c)

Ans. (d)


11. अवसर लागत को कहा जाता है-

(a) बाध्य लागत

(b) आंतरिक लागत

(c) हस्तांतरण आय

(d) मौद्रिक लागत

Ans. (c)


12. अवसर लागत को निम्नलिखित नाम से भी सम्बोधित किया जाता है-

(a) वैकल्पिक लागत

(b) हस्तांतरण आय

(c) त्याग

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.(d)


13. निम्न में कौन स्थिर लागत नहीं है?

(a) ऋण पर ब्याज

(b) कच्चे माल की लागत

(c) फैक्ट्री का किराया

(d) बीमा की किश्त

Ans. (b)


14. स्पष्ट लागतों में शामिल है-

(a) कच्चे माल की कीमत

(b) श्रमिकों की मजदूरी 

(c) उधार पूँजी पर ब्याज

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


15. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है

(a) औसत लागत = कुल स्थिर लागत = कुल परिवर्तनशील लागत 

(b) औसत लागत औसत स्थिर लागत = कुल परिवर्तनशील लागत 

(c) औसत लागत = कुल स्थिर लागत = औसत परिवर्तनशील लागत 

(d) औसत लागत  = औसत स्थिर लागत औसत परिवर्तनशील लागत

Ans. (c)


16. जब सीमान्त लागत घटती है तो कुल लागत--

(a) घटती है

(b) बढ़ती है

(c) घटती हुई दर से बढ़ती है

(d) समान रहती है।

Ans. (c)


17. सीमांत उत्पाद को व्यक्त किया जा सकता है-

(a) MP = TPn - TPn-1 के रूप में भी

(b) MP = ∆TP/∆L के रूप में भी

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)


18. उत्पादनकर्त्ता के स्वयं के साधनों का मूल्य-

(a) स्पष्ट लागतें कहलाती हैं

(b) अस्पष्ट लागतें कहलाती हैं

(c) उत्पादकर्ता को सामान्य लाभ होता है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (b)


19. अवसर लागत क्या है?

(a) वह विकल्प जिसका परित्याग कर दिया गया

(b) खोया हुआ अवसर

(c) हस्तांतरण

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


20. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) मौद्रिक लागत = स्पष्ट लागत

(b) असामान्य लाभ = मौद्रिक लागत - स्पष्ट लागत + अस्पष्ट लागत 

(c) मौद्रिक लागत = स्पष्ट लागत + अस्पष्ट लागतें + सामान्य लाभ 

(d) स्पष्ट लागत = मौद्रिक लागत + अस्पष्ट लागतें + सामान्य लाभ

Ans. (c)


21. कुल लागत =

(a) TVC (कुल परिवर्तनशील लागत) / TFC (कुल स्थिर लागत)

(b) TVC + TFC (कुल परिवर्तनशील लागत कुल स्थिर लागत) 

(c) TFC - TVC (कुल स्थिर लागत कुल परिवर्तनशील लागत)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


22. वह लागत अथवा आयजो किसी साधन को उसके परिवर्तन कार्य में बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैउसे

(a) स्पष्ट लागत कहते हैं 

(b) अस्पष्ट लागत कहते हैं

(c) अवसर लागत कहते हैं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans.(c)


23. ह्रासमान प्रतिफल नियम का संचालन के मुख्य कारण है।

(a) सीमित साधन

(b) साधनों का अपूर्ण प्रतिस्थानापन्न होना

(c) (a) और (b) दोनों का होना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


24. औसत लागत वक्र का आकार होता है-

(a) U अक्षर जैसा

(b) x समकोणीय अतिपरवल जैसा

(c) अक्ष की समांतर रेखा

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


25. कुल लागत-

(a) सीमान्त लागत का योग होती है

(b) औसत लागत को वस्तु की मात्रा से गुणा करने पर ज्ञात की जा सकती है।

(c) से तात्पर्य किसी वस्तु की एक निश्चित मात्रा का उत्पादन करने

पर फर्म द्वारा किया गया व्यय है।

(d) उपर्युक्त कोई भी

Ans. (c)


26. उत्पादन का सक्रिय साधन है--

(a) पूँजी

(b) श्रम

(c) भूमि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


27. पूर्ण प्रतियोगिता में-

(a) औसत आय = सीमान्त आय

(b) औसत आय > सीमान्त आय

(c) औसत आय सीमान्त आय

(d) औसत आय + सीमान्त आय

Ans. (a)


28. जब सीमान्त लागत बढ़ती है तो-

(a) औसत लागत भी बढ़ती है

(b) कुल लागत बढ़ती है

(c) औसत लागत सीमान्त लागत से कम रहती है

(d) उपयुक्त सभी

Ans. (b) 


29. कृषि पदार्थों का न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या है?

(a) कीमत उच्चतम सीमा

(b) कीमत निम्नतम सीमा

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


30. उत्पादन शून्य रहने पर अल्पकाल में स्थिर लागत

(a) शून्य हो जाती है

(b) धनात्मक रहती है

(c) ऋणात्मक हो जाती है

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


31. परिवर्तनशील अनुपात सिद्धांत उत्पादन के तीन सोपानों की व्याख्या करता है। उत्पादन के प्रथम सोपान में-

(a) सीमान्त एवं औसत उत्पादन दोनों बढ़ता है

(b) सीमान्त उत्पादन बढ़ता है परन्तु औसत उत्पादन घटता है

(c) सीमान्त उत्पादन शून्य होता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


32. कोई उत्पादक या फर्म उत्पादन के साधनों जैसे—भूमिश्रमपूँजी एवं कच्चे माल आदि का प्रयोग करते हुए अपना उत्पादन करती है। इस प्रक्रिया को कहते हैं-

(a) उत्पादन प्रक्रिया

(b) निर्गत

(c) उत्पादन

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


33. उत्पादन संभावना वक्र की अवधारणा जुड़ी है-

(a) सैम्यूल्सन से

(b) मार्शल से

(c) हिक्स से

(d) रॉबिंस से

Ans. (d)


34. उत्पादन की इकाइयों की औसत स्थिर लागत 20 रुपया है। इकाइयों की औसत परिवर्तित लागत 40 रुपया है। इकाइयों की औसत लागत कितनी है?

(a) 20 रुपया

(b) 40 रुपया

(c) 56 रुपया

(d) 60 रुपया

Ans. (d)


35. उत्पादन के सभी संसाधनों में एक ही अनुपात में वृद्धि के परिणामस्वरूप उत्पादन में अधिक अनुपात में वृद्धि हो तो इसे कहते हैं-

(a) स्थिर पैमाने का प्रतिफल 

(b) ह्रासमान पैमाने का प्रतिफल 

(c) वर्द्धमान पैमाने का प्रतिफल 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c) 


36. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न में से किससे है?

(a) माँग का नियम

(b) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम

(c) पैमाने का प्रतिफल नियम

(d) माँग की लोच

Ans. (c)


37. अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशील उत्पादक किस अवस्था में उत्पादन करना पसन्द करेगा?

(a) प्रथम अवस्था

(b) द्वितीय अवस्था

(c) तृतीय अवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


38. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है?

(a) सामान्य लाभ

(b) व्यक्त लागत

(c) अव्यक्त लागत

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


39. उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फुलन है?

(a) कीमत का

(b) उत्पत्ति के साधनों का

(c) कुल व्यय का

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


40. उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है?

(a) साधनों की सीमितता

(b) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


41. अल्पकालीन उत्पादन फलन की व्याख्या निम्नलिखित में किस नियम के द्वारा की जाती है?

(a) माँग के नियम से

(b) परिवर्तनशील अनुपात के नियम द्वारा

(c) पैमाने के प्रतिफल नियम द्वारा

(d) माँग की लोच द्वारा

Ans. (b)


42. अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशील उत्पादक किस अवस्था तक उत्पादन करना पसन्द करेगा?

(a) प्रथम अवस्था

(b) द्वितीय अवस्था

(c) तृतीय अवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b) 


43. वह कौन-सा समय है जिसमें उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित किये जा सकते हैं?

(a) अल्पकाल

(b) दीर्घकाल

(c) अति दीर्घकाल

(d) तीनों

Ans. (b)


44. उत्पादन फलन को व्यक्त करता है-

(a) Qx = Px

(b) Qx = ʄ (A, B, C, D )

(c) Qx = Dx

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


45. अल्पकालीन उत्पादन प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन से साधन होते हैं?

(a) स्थिर साधन

(b) परिवर्तनशील साधन

(c) (a) तथा (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


46. जो वक्र पहले बढ़ता है फिर स्थिर होकर घटना आरम्भ करता है वह कौन-सा व्रक कहलाता है?

(a) APP

(b) MPP

(c) TPP

(d) ये सभी

Ans. (d)


47. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम संबंधित है-

(a) अल्पकाल एवँ दीर्घकाल दोनों से

(b) दीर्घकाल से

(c) अल्पकाल से

(d) अति दीर्घकाल से

Ans. (c) 


48. निम्नलिखित में कौन स्थिर लागत नहीं है?

(a) बीमे की प्रिमियम

(b) ब्याज 

(c) कच्चे माल की लागत

(d) फैक्ट्री का किराया

Ans. (c)


49. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल स्थिर लागत का अन्तर--

(a) स्थिर रहता है

(b) बढ़ता जाता है

(c) घटता जाता है

(d) घटता-बढ़ता रहता है 

Ans. (b)


50. उत्पादन की मात्रा में परिवर्तन का प्रभाव- 

(a) स्थिर एवं परिवर्तनशील लागतों पर पड़ता है

(b) केवल परिवर्तनशील लागतों पर पड़ता है

(c) केवल स्थिर लागतों पर पड़ता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


51. उत्पादन बंद कर देने पर निम्नलिखित में कौन-सा प्रभाव पड़ता है?

(a) स्थिर लागतें बढ़ जाती हैं

(b) परिवर्तनशील लागतें कम हो जाती हैं। 

(c) परिवर्तनशील लागतें शून्य हो जाती हैं। 

(d) स्थिर लागतें शून्य हो जाती हैं। 

Ans. (c)


52. निम्नलिखित में सही अंकित कीजिए-

(a) TVC = TC – TFC

(b) TC = TVC – TFC

(c) TFC = TVC + TC

(d) TC = TVC * TFC 

Ans. (a)


53. औसत परिवर्तनशील लागत है-

(a) TVC x Q

(b) TVC + Q

(c) TVC – Q

(d) TVC / Q

Ans. (d)


54. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल परिवर्तनशील लागत में अंतर-

(a) घटता जाता है

(b) बढ़ता जाता है

(c) स्थिर रहता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


55. अवसर लागत का वैकल्पिक नाम है-

(a) आर्थिक लागत

(b) संतुलन मूल्य

(c) सीमान्त लागत

(d) औसत लागत

Ans. (a)


56. जब औसत लागत घट रही हो तो सीमान्त लागत औसत लागत की तुलना में कितनी होती है?

(a) MC > AC

(b) MC = AC

(c) MC ≤ AC

(d) MC ≠ AC

Ans. (c)


57. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) AC = TFC – TVC

(b) AC = AFC + TVC

(c) AC = TFC + AVC

(d) AC = AFC + AVC 

Ans. (d)


58. निम्न में से कौन उत्पादन फलन को व्यक्त करता है

(a) C=f (Q)

(b) Q= f (C)

(c) D= f (P)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


59. उत्पादन बंद कर देने पर निम्न में से कौन-सा प्रभाव पड़ता है?

(a) स्थिर लागत बढ़ जाती है

(b) परिवर्तनशील लागत कम हो जाती है

(c) परिवर्तनशील लागत शून्य हो जाती है।

(d) स्थिर लागत शून्य हो जाती है

Ans. (c)




BACK
1
2
3
4
.....
NEXT



PHYSICS OBJECTIVE
CHEMISTRY OBJECTIVE
BIOLOGY OBJECTIVE
HINDI OBJECTIVE
ENGLISH OBJECTIVE
HISTORY OBJECTIVE
POLITICAL SCIENCE OBJECTIVE
HOME SCIENCE OBJECTIVE
GEOGRAPHY OBJECTIVE
MORE