👉️2. उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत👈️



1. प्रभावपूर्ण माँग निर्भर करता है :

(a) समग्र माँग पर 

(b) समग्र पूर्ति पर

(c) (a) और (b) दोनों पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


2. आयताकार अतिपरवलय माँग वक्र के सभी बिंदुओं पर मांग की लोच (ed) होती है :

(a) इकाई के बराबर (ed = 1) 

(b) शून्य (ed = 0)

(c) इकाई से अधिक (ed > 1)

(d) इकाई से कम (ed < 1)

Ans. (a)


3. माँग की लोच का आशय है

(a) ∆q/∆p . p/q

(b) ∆p/∆q . p/q

(c) मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन / माँग में प्रतिशत परिवर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)


5. गुणक का कौन-सा सूत्र नहीं है ?

(a) गुणक = 1/1 - सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति

(b) गुणक = 1/2- सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति

(c) गुणक = 1/1+ सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


6. गुणक को निम्नलिखित में किस सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है :

(a) K = ΔS/ΔΙ

(b) K = ΔY/ΔI

(c) K = ΔY + ΔI

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


7. MPC + MPS = ?

(a) अनन्त (∞)

(b) 2

(c) 1

(d) शून्य

Ans. (c)


8. यदि उपभोक्ता की आय (M) में वृद्धि होती है तो बजट सेट-

(a) बड़ा हो जाएगा

(b) छोटा हो जायेगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


9. एक युक्तिशील उपभोक्ता कैसे बंडल का चुनाव करता है?

(a) सबसे अच्छा

(b) सबसे खराब

(c) सर्वाधिक अधिमान वाला

(d) (a) और (c) दोनों

Ans. (d)


10. माँग वक्र में किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता की माँग फलन है-

(a) अपने मूल्य का

(b) अन्य वस्तु के मूल्य का

(c) मौसम का

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


11. यदि माँग वक्र d (p) = a - bp हो तो शून्य मूल्य पर वस्तु में माँग की मात्रा क्या होगी?

(a) -b

(b) a

(c) P

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


12. ऐसी वस्तुएँ जिनकी माँग की मात्रा आय की दिशा में गति करती है कहलाती हैं-

(a) निम्नस्तरीय वस्तुएँ

(b) सामान्य वस्तुएँ 

(c) पूरक वस्तुएँ

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


13. सेटेरिस पारिबस का क्या अर्थ है

(a) यदि अन्य बातें समान रहें

(b) यदि सभी बातें समान रहें

(c) यदि कुछ बातें समान रहें

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


14. सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) को कैसे परिभाषित करते हैं?

(a) MPC = C/Y

(b) MPC =Y/C

(c) MPC = ∆C/∆Y

(d) MPC =ΔΥ/C

Ans. (c)


15. यदि सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) 0.7 हो तो सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) क्या होगी?

(a) 0.7

(b) 0.25

(c) 0.3

(d) - 0.3

Ans. (c)


16. यदि सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) 0.1 हो तो निवेश गुणक क्या होगा?

(a) 1

(b) 10 

(c) 100

(d) 1.10

Ans. (b)


17. निम्न में कौन सार्वजनिक वस्तु की श्रेणी में आता है

(a) सड़कें

(c) राष्ट्रीय सुरक्षा

(b) सरकारी प्रशासन

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


19. गुणक 1/1-c में क्या है?

(a) उपभोग

(b) उपभोग का जीवन निर्वाह स्तर 

(c) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c) 


20. यदि 0 < c < 1 तो 1/1-c गुणक का न्यूनतम मान क्या होगा?

(a) इकाई के बराबर

(b) इकाई से कम 

(c) इकाई से अधिक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


21. किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता की माँग तथा वस्तु की कीमत के बीच प्रतिलोम संबंध कहलाता है-

(a) कीमत का नियम

(b) माँग का नियम

(c) वस्तु का नियम

(d) उपभोक्ता का नियम

Ans. (b)


22. निम्न में कौन संयोग स्थानापन्न वस्तुओं का है?

(a) चाय एवं चीनी

(b) ब्रेड एवं मक्खन

(c) चाय एवं काफी

(d) कलम तथा स्याही

Ans. (c)


23. यदि बिजली की कीमत घटने पर एल०इ०डी० बल्ब की माँग बढ़ जाए तो दोनों किस प्रकार की वस्तुएँ हैं?

(a) पूरक

(b) स्थानापन्न

(c) विलासिता

(d) परम आवश्यकता

Ans. (a)


24. सीमांत उत्पाद वक्र एवं औसत उत्पाद वक्र का क्या आकार होता

है?

(a) अंग्रेजी अक्षर 'U' की तरह 

(b) उल्टे 'U' की आकृति 

(c) अंग्रेजी अक्षर 'Vकी तरह 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b) 


25. यदि कुल लागत TC, कुल परिवर्ती लागत VC तथा कुल स्थिर लागत FC हो तो कौन समीकरण सही है?

(a) TC = VC + FC

(b) TC – VC = FC 

(c) TC - FC = VC

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


26. निर्गत q1 एवं qइकाइयों की कुल उत्पादन लागत क्रमशः 50 रुपये एवं 40 रुपये हो तो सीमांत लागत क्या होगी

(a) 50 रुपये

(b) 90 रुपये

(c) 40 रुपये

(d) 10 रुपये

Ans. (d)


27. सीमांत लागत वक्र औसत लागत वक्र को किस बिंदु पर काटती है?

(a) उच्चतम बिंदु

(b) न्यूनतम बिंदु

(c) बढ़ते हुए क्षेत्र में

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


28. यदि किसी संतुलन की स्थिति से पूर्ति वक्र दायीं ओर शिफ्ट करता हैतो नये संतुलन में मूल्य एवं मात्रा में क्या परिवर्तन होगा?

(a) मूल्य बढ़ेगामात्रा घटेगी 

(b) मूल्य घटेगामात्रा बढ़ेगी 

(c) मूल्य बढ़ेगामात्रा बढ़ेगी

(d) मूल्य घटेगामात्रा घटेगी

Ans. (b)


29. निम्न में कौन बजट रेखा का सही समीकरण है?

(a) p1x1+ p2x2 ≤ M

(b) P1X1 + P2x2 ≥ M 

(c) P1X1 + P2A2 = M

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(c)


30. वस्तु का मूल्य घटने परबजट रेखा की प्रवणता (ढाल )-

(a) बढ़ जाती है

(b) घट जाती है

(c) स्थिर रहती है

(d) इनमें से सभी

Ans.(b)


31. माँग की लोच मापने के लिए प्रतिशत या आनुपातिक रीति का प्रतिपादन किसने किया?

(a) मार्शल

(b) फ्लक्स

(c) हिक्स

(d) रॉबिंस

Ans.(b)


32. तटस्थता वक्र का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया? [2009A]

(a) मार्शल

(b) गोसेन

(c) हिक्स एवं एलेन

(d) सैम्युलसन

Ans. (c)


33. उपयोगिता का गणनावाचक सिद्धांत निम्न में से किसने प्रस्तुत किया?

(a) मार्शल

(b) पोगू

(c) हिक्स

(d) एलेन

Ans.(a)


34. निम्न में से कौन माँग की लोच मापने की विधि नहीं है

(a) प्रतिशत विधि

(b) आय प्रणाली

(c) कुल व्यय प्रणाली

(d) बिंदु विधि

Ans. (b)


35. तटस्थता वक्र का झुकाव होता है-

(a) बाएँ से दाएँ

(b) दाएँ से बाएँ

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


36. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती हैतब सीमांत उपयोगिता

(a) शून्य होती है

(b) ऋणात्मक होती है

(c) धनात्मक होती है।

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


37. उदासीन वक्र विश्लेषण का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है?

(a) गोसेन

(b) हिक्स एवं एलेन

(c) हिक्स

(d) सैम्यूलसन

Ans. (b)


38. यदि किसी वस्तु के मूल्य माँग की लोच eP = 0.5 होतो वस्तु की माँग सम- लोचदार है-

(a) लोचदार है

(b) पूर्णत: लोचदार है

(c) सापेक्षिक बेलोचदार है 

(d) पूर्णत: बेलोचदार है 

Ans. (a)


39. किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकता को संतुष्ट करने की क्षमता है-

(a) उपभोग

(b) उपयोगिता 

(c) गुण

(d) रुचि

Ans. (b)


40. तटस्थता वक्र विश्लेषण किस अवधारणा पर आधारित है?

(a) गणनावाचक माप

(b) क्रमागत माप

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


41. निम्न में से कौन माँग की लोच को प्रभावित करता है

(a) वस्तु की प्रकृति

(b) वस्तु का विविध उपयोग

(c) समय तत्व

(d) इनमें से सभी

Ans.(d)


42. किसी सामान्य वस्तु के माँग वक्र की ढाल होती है-- 

(a) ऋणात्मक

(b) धनात्मक 

(c) शून्य

(d) अपरिभाषित

Ans. (a)


43. कॉफी के मूल्य में वृद्धि होने से चाय की मांग-

(a) बढ़ती है

(b) घटती है

(c) स्थिर रहती है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


44. सम-सीमांत उपयोगिता नियम के प्रतिपादक हैं-

(a) गोसेन

(b) पीगू

(c) एडम स्मिथ

(d) रिकार्डों

Ans. (a)


45. उत्पादक के निम्न में से कौन-से साधन हैं?

(a) भूमि

(b) श्रम एवं पूँजी

(c) व्यवस्था

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


46. उदासीन वक्र की ढाल होती है-

(a) दायें से बायें

(b) बायें से दायें

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)


47. माँग की लोच की माप निम्न में से किस विधि से की जाती है?

(a) कुल व्यय रीति

(b) प्रतिशत या आनुपातिक रीति

(c) बिंदु रीति

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


48. उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया?

(a) मार्शल

(b) पीगू

(c) हिक्स तथा एलेन

(d) रिकार्डो

Ans. (c)


49. माँग के निर्धारक तत्व हैं-

(a) वस्तु की कीमत

(b) आय स्तर

(c) संबंधित वस्तु की कीमत

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


50. सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम के प्रतिपादक हैं-

(a) गोसेन

(b) एडम स्मिथ

(c) चैपमैन

(d) हिक्स

Ans. (a)


51. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकता की पूर्ति की क्षमता को कहते हैं-

(a) उत्पादक

(b) संतुष्टि

(c) उपयोगिता

(d) लाभदायकता

Ans. (c)


52. उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धांत निम्न में से किसने प्रस्तुत किया?

(a) पीगू

(b) हिक्स एवं ऐलेन

(c) कार्शल

(d) सैम्यूलसन

Ans. (b)


53. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती हैतब सीमांत उपयोगिता

क्या होती है

(a) धनात्मक

(b) ऋणात्मक 

(c) शून्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) 


54. सम सीमांत उपयोगिता नियम का दूसरा नाम क्या है

(a) उपयोगिता ह्रास नियम 

(b) प्रतिस्थापन का नियम 

(c) गोसेन का प्रथम नियम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


55. माँग वक्र नीचे झुकती है बायें से-

(a) दाहिनी ओर

(b) बायीं ओर

(c) सीधे

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


56. मूल्य वृद्धि से 'गिफिनवस्तुओं की माँग-

(a) बढ़ जाती है

(b) घट जाती है।

(c) स्थिर रहती है

(d) अस्थिर हो जाती है

Ans. (a)


57. वस्तु की आवश्यकता पूर्ति की क्षमता को कहते हैं-

(a) उत्पादकता

(b) उपयोगिता

(c) योग्यता

(d) संतुष्टि

Ans.(b)


58. निम्नलिखित में से कौन-घटक माँग की लोच को प्रभावित करते हैं?

(a) आय स्तर

(b) वस्तुओं की प्रकृति

(c) कीमत स्तर

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


59. यदि किसी वस्तु के मूल्य में 40% परिवर्तन के कारण माँग में 60% परिवर्तन हो तो माँग की लोच है-

(a) 0.5

(b) -1.5

(c) 1

(d) 0

Ans. (b)


60. पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत एक फर्म के लिए माँग वक्र है-

(a) लोचदार

(b) पूर्णतया लोचदार

(c) बेलोचदार

(d) अत्यधिक लोचदार 

Ans. (b)


61. माँग में परिवर्तन का निम्नलिखित में कौन सा कारण है

(a) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन

(b) संबंधित वस्तुओं की कीमत में परिवर्तन

(c) जनसंख्या वृद्धि

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


62. उत्पादन संभावना वक्र-

(a) अक्ष की ओर अवनतोदर होती है।

(b) अक्ष की ओर उन्नतोदर होती है।

(c) अक्ष के समानान्तर होती है।

(d) अक्ष से लम्बवत् होती है

Ans. (b)


63. आय बढ़ने पर उपभोक्ता किन वस्तुओं की माँग घटा देता है?

(a) निम्नकोटि की वस्तुएँ

(b) सामान्य वस्तुएँ

(c) गिफिन वस्तु

(d) (a) और (b) दोनों

Ans. (c)


64. उपभोक्ता का संतुलन उस बिंदु पर होता हैजहाँ-

(a) सीमांत उपयोगिता मूल्य 

(b) सीमांत उपयोगिता मूल्य 

(c) सीमांत उपयोगिता मूल्य 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a) 


65. निम्न में से किसके द्वारा मूल माँग की लोच मापी जाती है?

(a) माँग में प्रतिशत परिवर्तन/मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन 

(b) मूल्य में परिवर्तन/माँग में परिवर्तन

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


66. माँग में संकुचलन तब होता हैजब—

(a) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है

(b) कीमत बढ़ती है और माँग भी बढ़ती है 

(c) कीमत स्थिर रहती है और माँग घटती है 

(d) कीमत धाटती है लेकिन माँग स्थिर रहती है

Ans.(a) 


67. सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति निम्न में से कौन है?

(a) ∆Y/∆C

(b) ∆C/∆Y

(c) ∆Y/∆I

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


68. गुणात्मक साख नियंत्रण के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(a) ऋणों की सीमान्त आवश्यकता में परिवर्तन

(b) साख की राशनिंग

(c) प्रत्यक्ष कार्यवाही

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


69. आय में वृद्धि से कोई माँग वक्र-

(a) बायीं ओर खिसक जाता है

(b) दायीं ओर खिसक जाता है।

(c) अपने स्थान पर स्थिर रहता है।

(d) पहले बायीं ओर फिर दायीं ओर खिसक जाता है

Ans. (b)


70. भारत में द्वितीय पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई?

(a) 1950 ई० में

(b) 1956 ई. में

(c) 1970 ई० में

(d) 1980 ई. में 

Ans. (b) 


71. निम्न में से कौन सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम का अपवाद नहीं है?

(a) नशीली वस्तु का उपभोग 

(b) मुद्रा का संचय

(c) दुर्लभ वस्तु का संग्रह

(d) रोटी तथा दूध

Ans. (d)


72. उपभोक्ता संतुलन के लिए वस्तु की-

(a) मूल उपयोगिता मूल्य

(b) सीमांत उपयोगिता = मूल्य 

(c) औसत उपयोगिता = मूल्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


73. सम-सीमांत उपयोगिता नियम को कहते हैं-

(a) गोसेन का दूसरा नियम

(b) प्रतिस्थापन का नियम

(c) उपयोगिता ह्रास का नियम 

(d) (a) और (b) दोनों

Ans.(d)


74. उपभोक्ता की सर्वाधिक संतुष्टि के लिए-

(a) वस्तु की सीमांत उपयोगिता उसके मूल्य के समान होनी चाहिए 

(b) वस्तु की सीमांत उपयोगिता उसके मूल्य से अधिक होनी चाहिए 

(c) सीमांत उपयोगिता और मूल्य का कोई संबंध नहीं है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


75. निम्नलिखित में से किसके परिवर्तन से माँग में परिवर्तन नहीं होता?

(a) मूल्य में परिवर्तन

(b) रुचि तैथा फैशन में परिवर्तन

(c) आय में परिवर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (d)


76. प्रायः अनिवार्य आवश्यकताओं की वस्तुओं की माँग की लोच-

(a) बेलोचदार होती है

(b) लोचदार होती है

(c) अत्यधिक बेलोचदार होती है

(d) पूर्णतया बेलोचदार होती है

Ans. (c)


77. जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती हैतब कुल उपयोगिता-

(a) अधिकतम होती है। 

(b) घटने लगती है

(c) घटती दर से बढ़ती है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


78. विलासिता वस्तुओं की माँग- 

(a) बेलोचदार होती है

(b) लोचदार होती है 

(c) अत्यधिक लोचदार होती है

(d) पूर्णतया बेलोचदार होती है

Ans. (c)


79. किसी वस्तु की माँग बेलोचदार होती हैक्योंकि-

(a) उस वस्तु पर आय का बहुत बड़ा भाग व्यय किया जाता है 

(b) उस वस्तु का प्रयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है 

(c) उस वस्तु के उपभोग को भविष्य के लिए टाला जा सकता है 

(d) उस वस्तु का उपभोग करने की व्यक्ति को आदत पड़ जाती है

Ans. (d)


80. मार्शल के अनुसार किसी वस्तु की उपयोगिता को- 

(a) मुद्रा में मापा जा सकता है।

(b) मुद्रा में नहीं मापा जा सकता है।

(c) संख्यात्मक रूप में मापा जा सकता है।

(d) (a) एवं (c) दोनों

Ans. (a)


81. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है

(a) अनिवार्य वस्तुओं की माँग लोचदार होती है

(b) विलासिता की वस्तुओं की माँग अधिक लोचदार होती है

(c) जिन वस्तुओं के बदले में अन्य वस्तुएँ उपयोग की जा सकती हैंउनकी माँग बेलोचदार होती है।

(d) जिन वस्तुओं का उपभोग कुछ समय के लिए टाला जा सकता हैउनकी माँग बेलोचदार होती है।

Ans. (b)


82. एक पूर्णतया बेलोचदार माँग वक्र-

(a) x- अक्ष के समांतर होगी 

(b) समकोणीय हाइपरबोला होगी

(c) y- अक्ष के समांतर होगी 

(d) समतल होगी

Ans. (c)


83. अर्थशास्त्र में 'माँगशब्द से तात्पर्य है- 

(a) वस्तु की उपभोग की जाने वाली मात्रा

(b) एक निश्चित कीमत पर वस्तु की उपभोग की जाने वाली मात्रा 

(c) बाजार में उपस्थित वस्तु की मात्रा

(d) उत्पादकों द्वारा उत्पादित वस्तु की मात्रा

Ans. (b)


84. सम-सीमांत उपयोगिता नियम के अनुसार उपभोक्ता के संतुलन की शर्त है-

(a) MUA/ PA = MUB/PB 

(b) MUA/MUB = PA/PB

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) अपरिभाषित

Ans. (c)


85. कीमत या बजट रेखा की ढाल होती है-

(a) Px /Py

(b) - Py/Px

(c) + Px/Py

(d) + Py/Px

Ans. (a)


86. माँग की लोच को मापने का सूत्र निम्न में से कौन-सा है?

(a) माँग की मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन / कीमत में आनुपातिक परिवर्तन

(b) कीमत में आनुपातिक परिवर्तन / माँग की मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन

(c) माँग में परिवर्तन / कीमत में परिवर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


87. निम्नांकित सारणी से माँग की लोच ज्ञात करें

प्रति इकाई मूल्य (रुपये में)

माँगी गई मात्रा ( कि०ग्रा० में)

10 

9

20

25

(a) 2.00

(b) 2.50

(c) 3.00

(d) 3.50

Ans. (b)


88. उपभोक्ता के बचत के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?

(a) मार्शल

(b) डु पोन्ट

(c) हिक्स

(d) सैम्यूअलसन

Ans. (a)


89. निम्नांकित में से कौन आर्थिक वस्तु है?

(a) टेलीविजन

(b) हवा

(c) सूर्य की रोशनी

(d) नदी का पानी

Ans. (a)


90. स्थायी पूंजी के उपभोग को क्या कहते हैं?

(a) पूँजी निर्माण

(b) मूल्य ह्रास

(c) निवेश

(d) इनमें से सभी

Ans.(b)


91. एक ऋजुरेखी माँग वक्र के मध्य बिंदु पर माँग की लोच-

(a) शून्य होगी

(b) इकाई होगी

(c) अनंत होगी

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


92. निम्न में कौन-सा कथन सही है?

(a) उपयोगिता का अर्थ आवश्यकता की संतुष्टि शक्ति है। 

(b) उपयोगिता इच्छा की तीव्रता का फलन है।

(c) वस्तु के उपभोग की इच्छा उपयोगिता को जन्म देती है। 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


93. उपयोगिता की निम्न में कौन-सी विशेषताएँ हैं?

(a) उपयोगिता एक मनोवैज्ञानिक धारणा है

(b) उपयोगिता व्यक्तिपरक होती है

(c) उपयोगिता का विचार सापेक्षिक है

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


94. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है--

(a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में

(b) व्यापक अर्थशास्त्र में

(c) आय सिद्धांत में

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


95. गोसेन का प्रथम नियम निम्न में कौन-सा है?

(a) माँग का नियम

(b) सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम

(c) समसीमान्त उपयोगिता नियम

(d) उपभोक्ता की बचत

Ans.(b)


96. निम्न में कौन-सा कथन सही है?

(a) जब तक सीमान्त उपयोगिता धनात्मक हैतब तक कुल उपयोगिता

बढ़ती है।

(b) जब सीमान्त उपयोगिता शून्य हो जाती हैतब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है।

(c) जब सीमान्त उपयोगिता ऋणात्मक होती हैतब कुल उपयोगिता घटने लगती है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


97. सीमान्त उपयोगिता कैसे निकालते हैं?

(a) ∆TU/∆Q

(b) ∆MU/∆Q

(c) ∆Q/∆TU

(d) ∆Q/∆MU

Ans. (a)


98. समसीमान्त उपयोगिता नियम के विचार के मूल प्रतिपादक कौन थे?

(a) मार्शल

(b) गोसेन

(c) रिकार्डो

(d) मिल

Ans. (b)


99. उदासीनता वक्र होता है- 

(a) मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर 

(b) मूल बिंदु की ओर अवनतोदर 

(c) (a) एवं (b) दोनों सत्य हैं 

(d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Ans. (a)


100. उपयोगिता का संबंध होता है-

(a) लाभदायकता से

(b) नैतिकता से

(c) मानव आवश्यकता की पूर्ति से

(d) इनमें से सभी

Ans. (c)


101. उपयोगिता की माप की जा सकती है-

(a) मुद्रा के द्वारा

(b) वस्तुओं के विनियम द्वारा

(c) वस्तु के वजन द्वारा

(d) इनमें से काई नहीं

Ans. (a)


102. समसीमान्त उपयोगिता नियम को कहा जाता है-

(a) उपयोगिता बुद्धि नियम

(b) उपयोगिता ह्रास नियम

(c) प्रतिस्थापन का नियम

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c)


103. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकता की पूर्ति की क्षमता को कहते हैं-

(a) उत्पादकता

(b) संतुष्टि

(c) उपयोगिता

(d) लाभदायकता

Ans.(c)


104. एक वस्तु की सभी इकाइयों से प्राप्त होने वाली उपयोगिता के योग को क्या कहते हैं?

(a) सीमान्त उपयोगिता

(b) कुल उपयोगिता

(c) अधिकतम संतुष्टि

(d) अतिरिक्त उपयोगिता 

Ans. (b)


105. पूँजी की सीमान्त क्षमता या उत्पादकता-

(a) प्रत्याशित आय / लागत

(b) लागत / प्रत्याशित आय 

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a) 


106. अतिपरवलयाकार माँग वक्र निम्न में से क्या दिखलाता है?

(a) पूर्णतया बेलोचदार माँग 

(b) पूर्णतया लोचदार माँग 

(c) इकाई माँग लोच 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c)


107. लोचपूर्ण विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन-सा गुण हैं?

(a) सतत समायोजन

(b) सरल प्रणाली 

(c) पूँजी निर्माण में वृद्धि 

(d) (a) और (b) दोनों

Ans. (d)


108. किसी वस्तु के मूल्य में 20% परिवर्तन के कारण माँग में 40% परिवर्तन हो तो माँग की लोच क्या होगी?

(a) 0.5

(b) 2

(c) 1

(d) 2.5

Ans. (b)


109. सम विच्छेद बिंदु तब उत्पन्न होती है जब-

(a) TR = TC

(b) MR = MC

(c) TR > TC

(d) (a) और (b) दोनों

Ans. (d)


110. जब औसत उत्पाद (AP) अधिकतम होता है तब सीमांत उत्पाद (MP)--

(a) ΔQ/Q > ΔΡ/P

(b) ∆P/P > ∆Q/Q

(c) ∆P/P = ∆Q/Q

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


111. काफी के मूल्य में वृद्धि होने के चाय की माँग-

(a) बढ़ती हैं

(b) घटती है

(c) स्थिर रहती है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


112. सीमांत अवसर लागत निम्न में से कौन है?

(a) ∆Y/ΔΙ

(b) ∆Y/∆X

(c) MUx/MUy

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


113. किस प्रकार की वस्तुओं के मूल्य में कमी होने से माँग में वृद्धि नहीं होती है?

(a) अनिवार्य वस्तुएँ

(b) आरामदायक वस्तुएँ

(c) विलासिता वस्तुएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)




BACK
1
2
3
4
.....
NEXT



PHYSICS OBJECTIVE
CHEMISTRY OBJECTIVE
BIOLOGY OBJECTIVE
HINDI OBJECTIVE
ENGLISH OBJECTIVE
HISTORY OBJECTIVE
POLITICAL SCIENCE OBJECTIVE
HOME SCIENCE OBJECTIVE
GEOGRAPHY OBJECTIVE
MORE