👉️👉️11. सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था👈️👈️



 1. सरकारी बजट में प्राथमिक घाटा शून्य होगा जब

(a) राजकोषीय घाटा शून्य होगा

(b) राजस्व घाटा शून्य होगा

(c) राजकोषीय घाटा ब्याज भुगतान के बराबर होगा

(d) निवल ब्याज भुगतान शून्य होंगे

Ans. (c)


2. निम्नलिखित में उसे कौन गैर-कर राजस्व है ?

(a) जीएसटी

(b) उपहार

(c) लाभांश

(d) सीमा शुल्क

Ans. (c)


3. सरकार द्वारा लाभांशव्याज इत्यादि के रूप में संग्रहित प्राप्तियाँ किस रूप में जानी जाती हैं ?

(a) कर राजस्व

(b) गैर-कर राजस्व 

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


4. जब सरकार राजस्व से अधिक व्यय कर देती है तो कहलाता है :

(a) अतिरेक बजट

(b) घाटे का बजट

(c) संतुलित बजट

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)


5. विकासशील देशों में प्रायः निम्नलिखित में से किस प्रकार के बजट को प्राथमिकता दी जाती है ?

(a) संतुलित बजट

(b) अतिरेक बजट

(c) घाटे का बजट

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


6. निम्नलिखित में से कौन पूँजीगत बजट से संबंधित है 

(a) राजस्व प्राप्तियाँ + राजस्व व्यय

(b) राजस्व प्राप्तियाँ + पूँजीगत प्राप्तियाँ

(c) राजस्व व्यय + पूँजीगत व्यय

(d) पूँजीगत प्राप्तियाँ पूँजीगत व्यय

Ans. (d)


7. आयकर प्रत्यक्ष कर कहलाता है क्योंकि यह प्रत्यक्ष रूप से ……. से संग्रहित किया जाता है ।

(a) उत्पादित वस्तुओं के उत्पादक से

(b) आय-अर्जक से

(c) क्रेताओं से

(d) विक्रेताओं से

Ans. (b)


8. बजट रेखा दर्शाती है :

(a) मूल्य अनुपात

(b) आय अनुपात

(c) लागत अनुपात

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


9. निम्न में कौन अप्रत्यक्ष कर नहीं है ?

(a) उत्पाद शुल्क

(b) संपत्ति कर

(c) सीमा शुल्क

(d) सेवा कर

Ans. (b)


10. बीमा क्षेत्र में 2021-22 के बजट में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की हिस्सेदारी की सीमा 49% से बढ़ाकर कितनी प्रस्तावित है ?

(a) 51%

(b) 75%

(c) 74%

(d) 70%

Ans. (c)


11. नेशनल डेवलपमेन्ट काउंसिल भारत में कब स्थापित हुई ?

(a) 1948 ई० में

(b) 1950 ई. में

(c) 1952 ई. में

(d) 1960 ई. में

Ans. (c)


12. स्थानापन्न वस्तुओं के लिए माँग की लोच होती है :

(a) शून्य

(b) धनात्मक

(c) ऋणात्मक

(d) हमेशा इकाई से कम 

Ans. (b)


13. राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) किससे प्रशासनिक समर्थन हासिल करती है 

(a) वित्त आयोग

(b) नीति आयोग

(c) प्रशासनिक सुधार आयोग

(d) सरकारिया आयोग

Ans. (b)


14. निम्नांकित में से कौन पूँजीगत खाता की मदें हैं ?

(a) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 

(b) सरकारी लेनदेन

(c) निजी लेनदेन

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


15. मंदी में कौन-सा बजट वांछनीय है ?

(a) अतिरेक बजट

(b) घाटे का बजट

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


16. निम्न में से कौन प्रत्यक्ष कर है?

(a) आय कर

(b) निगम कर

(c) उत्पादन कर

(d) (a) और (b) दोनों

Ans. (d)


17. निम्नलिखित में से राजकोषीय नीति में किसे शामिल किया जाता है ?

(a) सार्वजनिक ऋण

(b) करारोपण

(c) सार्वजनिक व्यय

(d) इनमें से सभी को 

Ans. (d)


18. निम्नलिखित में कौन-सा घाटा सरकार की उधार आवश्यकताओं की ओर इशारा करता है?

(a) प्राथमिक घाटा

(b) राजस्व घाटा

(c) राजकोषीय घाटा

(d) बजटीय घाटा

Ans. (a)


19. केंद्र सरकार के कर राजस्व के अंतर्गत निम्न में से कौन शामिल नहीं है?

(a) आय कर

(b) सीमा शुल्क

(c) निगम कर

(d) राज्य उत्पादन शुल्क 

Ans. (d)


20. निम्नलिखित में कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर हैं?

(a) उत्पादन शुल्क

(b) उपहार कर

(c) सेवा कर

(d) बिक्री कर

Ans. (b)


21. निम्न में से कौन सरकार द्वारा उधार लेने के कारणों की ओर ध्यान आकर्षित करता है?

(a) राजकोषीय घाटा

(b) प्राथमिक घाटा

(c) राजस्व घाटा

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (a)


22. निम्न में से कौन प्राथमिक घाटे का सही माप है

(a) राजकोषीय घाटा - राजस्व घाटा

(b) राजस्व घाटा - ब्याज का भुगतान 

(c) राजकोषीय घाटा - व्याज का भुगतान

(d) पूँजीगत व्यय - राजस्व व्यय

Ans. (c)


23. सरकारी व्यय जिससे परिसम्पत्ति का सृजन नहीं होताकहलाता है-

(a) राजस्व व्यय

(b) पूँजीगत व्यय

(c) नियोजित व्यय

(d) बजट व्यय

Ans. (a)


24. निम्नलिखित में से कौन-सा कर राजस्व है?

(a) निर्यात शुल्क

(b) लाभांश

(c) ब्याज

(d) फीस

Ans. (a)


25. राजस्व प्राप्तियों में से निम्नलिखित में से क्या शामिल होता है?

(a) केवल कर

(b) केवल ब्याज

(c) केवल लाभांश व लाभ

(d) उपरोक्त सभी

Ans. (d)


26. निम्न में से कौन अप्रत्यक्ष कर है?

(a) उत्पादक शुल्क

(b) सीमा शुल्क

(c) ब्रिकी कर

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


27. पूँजीगत प्राप्तियों में निम्नलिखित में से क्या शामिल होता है?

(a) केवल ऋण

(b) केवल विदेशी सहायता

(c) केवल ऋणों की वसूली

(d) उपरोक्त सभी

Ans. (d)


28. निम्न में से कौन-सा व्यय एक पुल के निर्माण के दौरान उत्पन्न होता है?

(a) राजस्व व्यय

(b) पूँजीगत व्यय

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


29. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकार का पूँजीगत व्यय है?

(a) पेंशन का भुगतान

(b) उत्पादन के लिए आर्थिक सहायता का भुगतान

(c) शेयरों की खरीद

(d) आर्थिक सहायता

Ans. (d)


30. निम्न में से किसमें निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह-अस्तित्व होता है?

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c)


31. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकार का राजस्व व्यय है?

(a) ब्याज का भुगतान

(b) भवन की खरीद

(c) मशीनरी की खरीद

(d) राज्य सरकार को ऋण देना

Ans. (a)


32. बजट-

(a) सरकार के आय-व्यय का ब्योरा है

(b) सरकार की आर्थिक नीति का दस्तावेज है

(c) सरकार के नये कार्यक्रमों का विवरण है।

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


33. असंतुलित बजट में-

(a) आय व्यय से अधिक होता है

(b) आय की अपेक्षा व्यय अधिक होता है

(c) घाटा ऋण या नोट छापकर पूरा किया जाता है

(d) केवल (b) एवं (c)

Ans. (d)


34. सरकार बजट के माध्यम से निम्नलिखित में किन उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करती है?

(a) आर्थिक विकास को प्रोत्साहन

(b) संतुलित क्षेत्रीय विकास

(c) आय एवं सम्पत्ति का पुनर्वितरण

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


35. वजट के संघटक निम्नलिखित में कौन है?

(a) बजट प्राप्तियाँ

(b) बजट व्यय

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c) 


36. बजट प्राप्तियों के संघटक निम्नलिखित में कौन हैं

(a) राजस्व प्राप्तियाँ

(b) पूँजीगत प्राप्तियाँ 

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) 


37. सरकार के कर राजस्व के अंतर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(a) आय कर

(b) निगम कर

(c) सीमा शुल्क

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


38. प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(a) आय कर

(b) उपहार कर

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उत्पाद कर

Ans. (c)


39. ऐसे व्ययजो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करतेकहलाते हैं-

(a) राजस्व व्यय 

(b) पूँजीगत व्यय 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


40. प्रत्यक्ष कर है- 

(a) आय कर

(b) उपहार कर

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c)


41. पूँजी बजट शामिल करता है- 

(a) राजस्व प्राप्तियाँ तथा राजस्व व्यय 

(b) पूँजीगत प्राप्तियाँ तथा पूँजीगत व्यय 

(c) प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कर 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


42. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है?

(a) उत्पाद शुल्क

(b) ब्रिकी कर

(c) सीमा शुल्क

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


43. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यय एक पुल के निर्माण में होता है?

(a) पूँजीगत व्यय

(b) राजस्व व्यय

(c) दोनों (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a) 


44. विकासशील राष्ट्रों के लिए कौन-सा बजट सबसे उपयुक्त होता है?

(a) घाटे का बजट

(b) संतुलित बजट

(c) बचत का बजट

(d) इनमें से सभी

Ans. (a)


45. बजट की अवधि क्या होती है?

(a) वार्षिक

(b) दो वर्ष

(c) पाँच वर्ष

(d) दस वर्ष

Ans. (a)


46. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकार का पूँजीगत व्यय है?

(a) ब्याज का भुगतान

(b) मकान की क्रय

(c) मशीनरी व्यय

(d) इनमें से सभी

Ans. (c)


47. 'बजटनिम्न में से कौन-सा शब्द है?

(a) लैटिन

(b) जर्मन

(c) फ्रेंच

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c)


48. निम्न में से कौन राजकोषीय घाटे से होने वाला खतरा है?

(a) अवस्फीतिकारी दबाव 

(b) स्फीतिकारी दवाव

(c) दोनों (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


49. पूँजी खाते के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता हैं?

(a) एकपक्षीय अंतरण

(b) निजी सौदे

(c) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(d) दोनों (b) और (c)

Ans. (d)


50. बजट में हो सकता है-

(a) आगम घाटा 

(b) वित्तीय घाटा

(c) प्रारम्भिक घाटा

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)




BACK
1
2
3
4
.....
NEXT



PHYSICS OBJECTIVE
CHEMISTRY OBJECTIVE
BIOLOGY OBJECTIVE
HINDI OBJECTIVE
ENGLISH OBJECTIVE
HISTORY OBJECTIVE
POLITICAL SCIENCE OBJECTIVE
HOME SCIENCE OBJECTIVE
GEOGRAPHY OBJECTIVE
MORE