👉️👉️10. आय और रोजगार का निर्धारण👈️👈️



1. आय एवं सामान्य वस्तु की माँग किस दिशा में गति करती है?

(a) समान दिशा में

(b) विपरीत दिशा में 

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें कोई संबंध नहीं है

Ans. (a)


2. न्यूनतम निर्धारित मूल्य किस वस्तु/सेवा के लिए दिया जाता है?

(a) चाय पत्ती

(b) गेहूँ

(c) मजदूरी

(d) (b) एवं (c) दोनों

Ans. (d)


3. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ लागत एवं कूल स्थिर लागत का अन्तर-

(a) बढ़ता है

(b) स्थिर रहता है

(c) घटता है

(d) घटता बढ़ता रहता है 

Ans. (a)


4. 'द जनरल थ्योरी ऑफ इम्प्लायमेन्ट इन्टरस्ट एण्ड मनीपुस्तक किसने लिखी?

(a) अल्फ्रेड मार्शल

(b) एडम स्मिथ 

(c) जे०एम० कैस

(d) जे०बी० से

Ans. (c) 


5. कौन-सा कथन सत्य है?

(a) MPC + MPS = 0 

(b) MPC + MPS = 1 

(c) MPC + MPS < 1

(d) MPC + MPS > 1 

Ans. (b)


6. कीन्सीयन विचारधारा के अंतर्गत आय के संतुलन का निर्धारक निम्न में से कौन है?

(a) सामूहिक माँग

(b) सामूहिक पूर्ति

(c) C+ S = C + I

(d) इनमें से सभी

Ans. (c)


7. गुणक को निम्न में से किस सूत्र द्वारा व्यक्त किया जाता है?

(a) K = ΔΥ ΔΙ

(b) K = I - S

(c) K = S / I

(d) K= I / Y

Ans. (a)


8. जे0बी0सेका बाजार नियम लागू होता है-

(a) वस्तु विनिमय पर

(b) मुद्रा विनिमय पर

(c) उपर्युक्त दोनों पर

(d) किसी पर नहीं

Ans. (a)


9. यदि MPC = 0.5 तो गुणक (K) होगा-

(a) 1/2

(b) 0

(c) 1

(d) 2

Ans. (d)


10. राष्ट्रीय आय की गणना में निम्न में से किससे बचना चाहिए?

(a) बहुल गणना

(b) एकल गणना 

(c) दोहरी गणना

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (c)


11. स्फीतिक अंतराल माप है- 

(a) अतिरेक माँग की

(b) अतिरेक पूर्ति की 

(c) अल्प माँग की

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


12. एक निश्चित समयावधि में अर्थव्यवस्था में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को कहते हैं-

(a) समग्र माँग

(b) समग्र पूर्ति

(c) समग्र निवेश

(d) समग्र ब्याज

Ans. (b)


13. कीन्स के अनुसार अति उत्पादन और बेरोजगारी का मुख्य कारण है

(a) बचत में कमी

(b) विनियोग में कमी

(c) कुल माँग में कमी

(d) कुल माँग में वृद्धि 

Ans. (c)


14. बाजार का नियम प्रस्तुत किया-

(a) जे०बी० क्लार्क ने

(b) जे०बी० से० ने

(c) जे०एम० कीन्स ने

(d) ए०सी० पीगू ने

Ans. (b)


15. कीन्स का रोजगार सिद्धांत लागू होता है-

(a) विकसित देशों पर

(b) अर्द्धविकसित देशों पर

(c) उपर्युक्त दोनों पर

(d) दोनों में से किसी पर नहीं

Ans. (a)


16. MPC (सीमांत उपभोग प्रवृत्ति) का मान होता है

(a) 1

(b) 0 से अधिक किंतु 1 से कम

(c) 0

(d) अनन्त

Ans. (b)


17. अर्थव्यवस्था में उस समय संतुलन अवस्था होगी जब कुल माँग और कुल-

(a) पूर्ति के बराबर होगी

(b) पूर्ति से अधिक होगी

(c) पूर्ति से कम होगी

(d) पूर्ति से कोई संबंध नहीं होगा

Ans. (a)


18. प्राचीन विचारधारा निम्न में से किन तथ्यों पर आधारित है?

(a) कीन्स का रोजगार सिद्धांत 

(b) पीगू का मजदूरी सिद्धांत

(c) से का बाजार नियम

(d) इनमें से सभी

Ans. (c)


19. आय के संतुलन स्तर पर-

(a) बचत और निवेश बराबर होते हैं।

(b) बचत निवेश से कम होती है।

(c) बचत निवेश से अधिक होती है।

(d) बचत का निवेश से कोई संबंध नहीं है

Ans. (a)


20. किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष के अंतर्गत उत्पादित अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं के बाजार मूल्य को कहते हैं--

(a) कुल राष्ट्रीय उत्पादन 

(b) राष्ट्रीय आय 

(c) कुल घरेलू उत्पादन

(d) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन

Ans. (c)


21. व्यापार शेष के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी मदें सम्मिलित होती हैं?

(a) अदृश्य मर्दे

(b) दृश्य मदें

(c) पूँजी अन्तरण

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)


22. लाभ का निम्न में कौन-सा घटक है?

(a) लाभांश

(b) अवितरित लाभ

(c) निगम लाभ कर

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


23. औसत आय है-

(a) TR/Q

(b) Q/P

(c) ΔFR/Q

(d) AR/Q

Ans. (a)


24. केंद्र से निकली सीधी पूर्ति रेखा की लोच (ES)- 

(a) इकाई से कम (E < 1) होती है 

(b) इकाई से अधिक (E > 1) होती है।

(c) इकाई के बराबर (E = 1) होती है

(d) अनंत के बराबर (E = > ) होती है

Ans. (c)


25. कीन्स के अनुसार अर्थव्यवस्था में आय एवं रोजगार का संतुलित स्तर स्थापित होता है जहाँ-

(a) AD > AS

(b) AS > AD

(c) AD = AS

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)


26. अवस्फीतिक अंतराल माप बताता है-

(a) न्यून माँग की

(b) आधिक्य माँग की

(c) पूर्ण रोजगार की

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


27. अवस्फीतिक अंतराल की दशायें-

(a) माँग में तेजी से वृद्धि होती है

(b) पूर्ति में तेजी से वृद्धि होती है

(c) पूर्ति और माँग दोनों बराबर होते है।

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (d)


28. न्यून माँग को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में कौनसे मौद्रिक उपाय किए जा सकते है?

(a) बैंक दर में कमी

(b) खुले बाजार से प्रतिभूतियाँ खरीदना

(c) नकद कोष अनुपात को कम करना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


29. अदृश्य मदों के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है?

(a) बैकिंग

(b) जहाजरानी

(c) सूचना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


30. चालू खाते की निम्नलिखित में कौन सी मदें है?

(a) दृश्य मदों का आयात

(b) पर्यटकों का खर्च

(c) दृश्य मदों का निर्यात

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


31. पूँजी खाते के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(a) सरकारी सौदे

(b) निजी सौदे

(c) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)


32. व्यापार संतुलन का अर्थ होता है-

(a) पूँजी के लेन-देन से

(b) वस्तुओं के आयात एवं निर्यात से

(c) कुल क्रेडिट तथा डेबिट से

(d) इनमें से सभी

Ans. (b)




BACK
1
2
3
4
.....
NEXT



PHYSICS OBJECTIVE
CHEMISTRY OBJECTIVE
BIOLOGY OBJECTIVE
HINDI OBJECTIVE
ENGLISH OBJECTIVE
HISTORY OBJECTIVE
POLITICAL SCIENCE OBJECTIVE
HOME SCIENCE OBJECTIVE
GEOGRAPHY OBJECTIVE
MORE