1.  किस देश में चिंगम खाने पर बैन है?

(A) सिंगापुर में

(B) भारत में

(C) जापान में

(D) चीन में

Ans:- (A)


2. सफ़ेद सांप किस देश में पाए जाते है?

(A) नेपाल

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) भारत

(D) भूटान

Ans:- (B)


3. किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर कानूनी माना जाता है?

(A) भारत में

(B) कोरिया में

(C) रूस में

(D) जापान में

Ans:- (D)


4. बरगद किस देश का राष्ट्रीय पेड़ है ?

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) रूस

(D) इनमें से कोई नही

Ans:- (A)


5. ईमली खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?

(A) कैंसर

(B) गठिया

(C) बुखार

(D) हार्ट की बीमारी

Ans:- (D)


6. नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर जाता है?

(A) पपीता

(B) अनार

(C) कुरकुरे

(D) पालक

Ans:- (A)


7. बाजरा का उत्पादन सबसे ज्यादा किस देश में होता है?

(A) नेपाल में

(B) भारत में

(C) अमेरिका में

(D) बंगलादेश में

Ans:- (B)


8. कौन सा जीव जो कभी पानी नहीं पीता हैं?

(A) चीता

(B) हाथी

(C) बिल्ली

(D) कंगारू

Ans:- (D)


9. मछली का उत्पादन सबसे ज्यादा किस देश में होता है?

(A) भारत में

(B) चीन में

(C) जापान में

(D) अफ्रीका में

Ans:- (B)


10. काला हिरण किस राज्य का राजकीय पशु है?

(A) बिहार का

(B) आंध्र प्रदेश का

(C) असम का

(D) झारखंड का

Ans:- (B)



BACK
3
4
....