मुहावरे



1. लकीर का फकीर होना-

(A) परंपरावादी होना

(B) लंबा होना

(C) फकीर होना

(D) आधुनिक होना

Ans.-(A)


2. छठी का दूध याद आना-

(A) प्रिय दिन

(B) अत्यधिक कठिन होना

(C)  उल्लासपूर्ण दिन

(D) उत्साहपूर्ण दिन

Ans.-(B)


3. पराधीन सपनेहुं सुख नाहीं-

(A) पराधीनता में दुख नहीं

(B) पराधीनता सुख देती है

(C) प्राचीनता अभिशाप है

(D) सपने सुखदायक होते हैं

Ans.-(C)


4. हाथ कंगन को आरसी क्या-

(A) हाथ में कंगन सुंदर लगता है

(B) हाथ में कंगन नहीं पहनना चाहिए

(C) हाथ में कंगन पहनना चाहिए

(D) प्रत्यक्ष के लिए परिणाम की क्या आवश्यकता

Ans.-(D)


5. जिन ढूंढा तिन पाइयां-

(A) कठिन परिश्रम से लक्ष्य मिलता है

(B) भौंरे गहरे तैरते हैं

(C) भौंरे ऊपर दौड़ते हैं

(D) भौंरे डरते नहीं हैं

Ans.-(A)





विलोम



1. सृष्टि का विलोम है

(A) धरती

(B) बाग-बागान

(C) प्रलय

(D) मिटाना

Ans.-(C)


2. मुख्य का विलोम है

(A) आवश्यक

(B) जरूरी

(C) अनिवार्य

(D) गौण

Ans.-(D)


3. पुरस्कार का विलोम है

(A) दंड

(B) पारिश्रमिक

(C) सम्मान

(D) अपमान

Ans.-(A)


4. संपत्ति का विलोम है

(A) संपदा

(B) विपत्ति

(C) गरीबी

(D) दरिद्रता

Ans.-(B)


5. ऋण का विलोम है

(A) ऋण ही ऋण

(B) ऋणी

(C) उऋणी

(D) अत्याधिक ऋण

Ans.-(C)



 पर्यायवाची



1. किस शब्द के पर्यायवाची गलत हैं-

(A) कमल-जलजपंकजसरोज,

(B) कुसुम-पुष्पफूलसुमन

(C) सरस्वती-गिराभारतीवीणा

(D) सूर्य-देवावामवासर

Ans.-(D)


2. सूरज किसका पर्यायवाची है?

(A) अंशुमाली

(B) आदित्य

(C) भास्कर  

(D) इन सभी का

Ans.-(D)


3. सुंदर का पर्यायवाची है?

(A) चारु

(B) ललित

(C) मंजिल

(D) उपयुक्त सभी

Ans.-(D)


4. सुगंध का पर्यायवाची है-

(A) सुरभि

(B) सौरव

(C) सुभाष

(D) उपयुक्त सभी

 Ans.-(D)



एक शब्द के अनेक शब्द



1. मृग जैसे नेत्रों वाले को क्या कहते हैं?

(A) मृगनयनी

(B) मृगनयन

(C) नयनाभिराम नयन

(D) कलमनयन

Ans.-(A)


2. सीमित व्यय करने वाले को क्या कहते हैं?

(A) व्यवशील

(B) मितव्ययी

(C) अनव्ययी

(D) कम व्ययी

Ans.-(B)


3. गुण-दोष विवेचक

(A) खोटी

(B) विवेचक

(C) आलोचक

(D) खोटा

Ans.-(C)


4. जो कुछ भी नहीं जानता हो

(A) बुद्धिमान

(B) अकलहीन

(C) मूर्ख

(D) अज्ञ

Ans.-(D)


5. जो बहुत कम जानता हो

(A) अल्पज्ञ

(B) बहुज्ञ

(C) सर्वज्ञ

(D) विज्ञ

Ans.-(A)



समास



 1. ‘आजीवन’ में कौन समास है?

(A) अव्ययीभाव

(B) कर्मधारय

(C) द्विगु

(D) तत्पुरुष

Ans.-(A)


2. ‘घुड़सवार’ में कौन सा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) तत्पुरुष

(C) अव्ययीभाव

(D) द्विगु

Ans.-(B)


3. ‘नवरत्न’ में कौन सा समास है?

(A) तत्पुरुष

(B) कर्मधारय

(C) द्विगु

(D) द्वन्द्व

Ans.-(C)


4. लंबोदर में कौन सा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) द्वन्द्व

(C) तत्पुरुष

(D) बहुब्रीही

Ans.-(D)


5. ‘चक्रपानी’ में समास है-

(A) तत्पुरुष

(B) कर्मधारय

(C) बहुव्रीहि

(D) अवयवीभाव

Ans.-(C)



विशेषण



1.  विशेषण किसे कहते हैं?

(A) संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाला को विशेषण कहते हैं।

(B) संज्ञा की विशेषता बताने वाले को विशेषण कहते हैं।

(C) सर्वनाम की विशेषता बताने वाले कोक विशेषण कहते हैं।

(D) उपयुक्त कोई नहीं

Ans.-(A)


2. विशेषण के कितने भेद होते हैं

(A) 5

(B) 4

(C) 7

(D) 8

Ans.-(B)


3. गुणवाचक विशेषण कौन हैं?

(A) पुराना

(B) 50

(C) 5 क्विंटल

(D) वह घर मेरा है

Ans.-(A)


4. संख्यावाचक विशेषण है?

(A) नया

(B) सौ

(C) थोड़ा

(D) कौन आदमी जा रहा है

Ans.-(B)


5. परिणाम बोधक विशेषण है

(A) लाल

(B) दस

(C) बहुत-सा

(D) ऐसा आदमी नहीं देखा

Ans.-(C)



लिंग



1. ‘सभा’ कौन लिंग है?

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग

(D) कोई नहीं

Ans.-(A)


2. ‘आत्मा’ कौन लिंग है

(A) पुल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) कोई नहीं

Ans.-(B)


3. ‘भीड़’ कौन लिंग है?

(A) पुल्लिंग

(B) उभयलिंग

(C) स्त्रीलिंग

(D) कोई नहीं

 Ans.-(C)


4. देह कौन लिंग है

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग

(D) कोई नहीं

Ans.-(A)


5. ‘आयु’ कौन लिंग है?

(A) पुल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) कोई नहीं

Ans.-(B)



संधि



1. संधि के कितने प्रकार हैं?

(A) 5

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Ans.-(C)


2. विद्यार्थी का सही संधि विच्छेद है-

(A) विद्या + अर्थी

(B) विद्या + र्थी

(C) विदा + अर्थी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)


3. पुनर्गठन का संधि विच्छेद होगा-

(A) पुन: + गठन

(B) पुनर्: + गठन

(C) पुन + गठन

(D) पुनर + गठन

Ans.-(A)


4. ‘निराधार’ का संधि विच्छेद है-

(A) निरा + आधार

(B) निस् + आधार

(C) निर + आधार

(D) नि: + आधार

Ans.-(D)


5. ‘हिमालय’ का संधि विच्छेद है-

(A) हिम + आलय

(B) हि + मालय

(C) हिमा + लय

(D) हिमाल + य

Ans.-(A)


6. महर्षि का संधि विच्छेद है-

(A) मह + ऋषि

(B) महा + ऋषि

(C) मह + र्षि

(D) मह + अरसी

Ans.-(B)



उपसर्ग



1. ‘सम्यक’ में उपसर्ग बताएं

(A) सम्य

(B) सम्

(C) समय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)


2. ‘विशेष’ में उपसर्ग बताएं

(A) विश

(B) विष

(C) वि

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)


3. ‘प्रतिनिधि’ में उपसर्ग बताएं

(A) धि

(B) प्रत

(C) प्रितिनि

(D) प्रति

Ans.-(D)


4. पर्यवेक्षक में उपसर्ग बताएं

(A) परि

(B) पर्य

(C) परवय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)



प्रत्यय



1. ‘अप्रत्याशित’ शब्द में उपसर्गप्रत्यय अलग-अलग कीजिए

(A) प्रतिइत

(B) प्रत्य

(C) प्रत्याशित

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)


2. ‘जुर्माना’ में प्रत्यय बताएं

(A) माना

(B) आना

(C) रमाना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)


3. ‘पढ़ाई’ में प्रत्यय बताएं

(A) ढ़ाई

(B) ढाई

(C) आई

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)


4. ‘लड़ाका’ में प्रत्यय बताएं

(A) आका

(B) ड़ाका

(C) डाका

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)


5. ‘घूसखोर’ में प्रत्यय बताएं

(A) सखोर

(B) खेर

(C) खोर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)