परमाणु (Atoms)


1. हाइड्रोजन परमाणु की मूल अवस्था में इलेक्ट्रॉन के वेग का परिमाण होता है 

(A) C / 2

(B) C / 137

(C) 2C / 137

(D) C / 237

 

Answer ⇒ B


2. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है

(A) लाईगन श्रेणी

(B) बाल्मर श्रेणी 

(C) पाश्चन श्रेणी

(D) ब्रैकेट श्रेणी

 

Answer ⇒ B


3. निमनलिखित में से किस संक्रमण में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा । 

(A) n= 5 से n=4

(B) n=4 से n=3

(C) n=3 से n=2

(D) n=2 से n=1

 

Answer ⇒ D


4. एक परमाणु या आयन की मूल अवस्था में ऊर्जा – 54.4ev यह सकता है:

(A) हाइड्रोजन 

(B) डयूटेरियम

(C) Het 

(D) Li++

 

Answer ⇒ C


5. जब कोई इलेक्ट्रॉन हाइड्रोजन परमाण में ततीय कक्षा से द्वितीय का में आ जाता है तो मुक्त ऊर्जा होगी :

(A) 1.51 ev 

(B) 3.4 ev

(C) 1.89 ev 

(D) 0.54 ev 

 

Answer ⇒ C


6. 1 मेगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग होगा : 

(A) 10-22 kgm/s

(B) 10-26 kgm/s 

(C) 5 x 10-22 kgm/s

(D)7 x 10-24 kgm/s 

 

Answer ⇒ C


7. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के उत्सर्जन में बामर श्रेणियाँ होती हैं 

(A) दृश्य परिसर में

(B) अवरक्त क्षेत्र में

(C) परबैंगनी परिसर में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ A



8. रिडबर्ग नियतांक R एवं प्रकाश की चाल c हो तो RC का मात्रक होगा 

(A) m-1

(B) s-1

(C) kg-1

(D) इनमें से कोई नहीं 

 

Answer ⇒ B


9. लेजर की क्रिया के लिए जरूरी है 

(A) संख्या परिवर्तन

(B) उच्च ताप 

(C) निम्न ताप

(D) अर्द्धचालक

 

Answer ⇒ A


10. बोर परमाणु मॉडल सफल व्याख्या करता है 

(A) रेखिल स्पेक्ट्रम का

(B) संतत् स्पेक्ट्रम का

(C) अवरक्त स्पेक्ट्रम का

(D) सभी का 

 

Answer ⇒ A


11. इलेक्ट्रॉनों के आवेश का मान होता है 

(A) 2 x 10–21 C

(B) 1.6 x 10-19 C

(C) 1.6 x 10-9 C

(D) 1.6 x 10–11 C 

 

Answer ⇒ B


12. टॉमसन विधि द्वारा ज्ञात किया जाता है इलेक्ट्रॉन का 

(A) संवेग 

(B) आवेश

(C) द्रव्यमान

(D) आवेश तथा द्रव्यमान का अनुपात 

 

Answer ⇒ D


13. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV) मापता है 

(A) आवेश

(B) विभवांतर

(C) धारा

(D) ऊर्जा

 

Answer ⇒ D


14. परमाणु का नाभिक बना होता है 

(A) प्रोटॉनों से

(B) प्रोटॉन एवम् न्यूट्रॉन से

(C) एल्फा कण से

(D) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से

 

Answer ⇒ B


15. रदरफोर्ड का प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में किसका अस्तित्व सिद्ध करता है?

(A) ऋणावेशित नाभिक का

(B) धनाविष्ट नाभिक का

(C) नाभिक में न्यूट्रॉन का 

(D) परमाणु धन आवेश के सम विभाजन का

 

Answer ⇒ B


16. परमाणु में वृत्तीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन किस बल के कारण घूमते 

(A) नाभिकीय बल

(B) गुरुत्वाकर्षण बल 

(C) कूलॉम बल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ C


17. रिडबर्ग नियतांक का मात्रक है 

(A) m-1 (प्रति मीटर)

(B) m (मीटर) 

(C) s-1 (प्रति सेकेण्ड)

(D) s (सेकेण्ड)

 

Answer ⇒ A


18. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा 

(A) h/π Js

(B) h/2π Js

(C) hπ Js

(D) 2πh Js 

 

Answer ⇒ B


19. किसी नमूना का परमाणु क्रमांक Z तथा द्रव्यमान संख्या A है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉन्स की संख्या होगी।

(A) A

(B) Z

(C) A + Z

(D) A – Z 

 

Answer ⇒ D


नाभिकी  (Nuclei)


1. विद्युत या चुम्बकीय क्षेत्र निम्न में से किसे त्वरित नहीं करता है

(A) इलेक्ट्रॉन 

(B) प्रोटॉन

(C) न्यूट्रॉन 

(D) 4-कण 

 

Answer ⇒ C


2. एक रेडियो-समस्थानिक की अर्द्ध-आयु 5 वर्ष है। 15 वर्षों में क्षय होने वाले पदार्थ का अंश होगा : 

(A) 1 / 15

(B) 1 / 8

(C) 7 / 8

(D) 13

 

Answer ⇒ B


3. निम्नलिखित युग्मों में कौन समभारिक युग्म है?

(A) 1H1 और 1H2

(B) 1Hऔर 1H3

(C) 6C12 और 6C13

(D) 15P30 और 14Si30

 

Answer ⇒ D


4. नाभिकीय-घनत्व का क्रम होता है: 

(A) 10कि.ग्रा./मी

(B) 1017 कि.ग्रा./मी’ 

(C) 106  कि.ग्रा./मी’

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ B


5. नाभिकीय घनत्व की कोटि (kg/m3 में):

(A) 107

(B) 1017

(C) 1024

(D) 1027

 

Answer ⇒ B


6. रेडियो सक्रिय पदार्थ (अर्द्ध आयु = 2 घंटा) का 32 ग्राम 10 घंटे में कितना क्षय होगा :

(A) 1 ग्राम

(B) 2 ग्राम

(C) 31 ग्राम

(D) 25 ग्राम

 

Answer ⇒ C


7. ϒ-किरणों की उच्च बेधन शक्ति का कारण है 

(A) कम तरंगदैर्घ्य

(B) अधिक तरंगदैर्घ्य 

(C) आवेश का न होना

(D) अधिक आवेश का होना

 

Answer ⇒ A


8. निम्नलिखित में कौन विद्युत्-चुम्बकीय तरंग वाले गुण का है

(A) अल्फा-किरणें

(B) बीटा-किरणें 

(C) गामा-किरणें

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ C


9. Y-किरणों को होता है 

(A) शून्य आवेश और शून्य द्रव्यमान

(B) एकांक धन आवेश और शून्य द्रव्यमान

(C) एकांक ऋण आवेश और शून्य-द्रव्यमान

(D) शून्य आवेश और परिमित द्रव्यमान 

 

Answer ⇒ A


10. निम्न विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों में किसका तरंगदैर्ध्य सबसे छोटा होता है

(A) अवरक्त किरणें

(B) दृश्य प्रकाश किरणें 

(C) गामा-किरणें

(D) रेडियो तरंगें

 

Answer ⇒ C


11. जब कोई रेडियोसक्रिय तत्त्व -कण उत्सर्जित करता है, तो इसका द्रव्यमान संख्या

(A) बढ़ती है; परन्तु परमाणु संख्या घटती है

(B) घटती है तथा इसकी परमाणु संख्या भी घटती है

(C) घटती है; परन्तु परमाणु-संख्या बढ़ती है 

(D) वही रहती है; परन्तु परमाणु-संख्या घटती है

 

Answer ⇒ B


12. β-किरणें विक्षेपित होती हैं 

(A) गुरुत्वाकर्षण-क्षेत्र में

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र में

(C) केवल विद्युतीय क्षेत्र में

(D) चुम्बकीय एवं विद्युतीय क्षेत्र दोनों में 

 

Answer ⇒ D


13. निम्नलिखित में से किसकी भेदनक्षमता महत्तम है

(A) x-किरणों का

(B) कैथोड किरणों का  

(C) α-किरणों का

(D) γ-किरणों का

 

Answer ⇒ D


14. B-किरणें तेजी से चलने वाले 

(A) प्रोटॉन हैं

(B) न्यूट्रॉन है 

(C) इलेक्ट्रॉन हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ C


15. रेडियो न्यूक्लाइड के अपक्षय नियतांक के व्युत्क्रम को कहा जाता है 

(A) अर्धायु 

(B) कुल आयु

(C) औसत-आयु

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ C


16. नाभिकों के मिलने और नए नाभिक (nucleus) के बनने और ऊर्जा के मुक्त होने की घटना को कहा जाता है

(A) नाभिकीय संलयन (fusion)

(B) नाभिकीय विखंडन (fission)

(C) श्रंखला अभिक्रिया (chain reaction)

(D) तत्त्वांतरण (transmutation) 

 

Answer ⇒ A


17. प्रति न्यूक्लियॉन द्रव्यमान क्षति को कहा जाता है 

(A) पैकिंग फैक्सन

(B) ऊर्जा ह्रास

(C) संवेग ह्रास

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ A


18. नाभिकीय रिएक्टर में कन्ट्रोल रॉड (कैडमियम) का प्रयोग किया जाता है

(A) न्यूट्रॉन की गति करने के लिए

(B) न्यूट्रॉन अवशोषित करने के लिए 

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) इनमें से सभी

 

Answer ⇒ B


19. निम्नलिखित में किसे कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है

(A) K40

(B) Co60

(C) Sr90

(D) I131

 

Answer ⇒ B


20. किसी परमाणु का नाभिक (Nucleus) बना होता है 

(A) प्रोटॉन से 

(B) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से

(C) अल्फा-कण से

(D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से

 

Answer ⇒ D


21. परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन एक साथ रह पाते हैं 

(A) नाभिकीय बल

(B) गुरुत्वाकर्षी बल

(C) कूलम्ब बल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ A


22. एक अल्फा कण बना होता है 

(A) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन से

(B) दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन से

(C) दो प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन से

(D) केवल एक प्रोटॉन से 

 

Answer ⇒ B


23. परमाणु क्रमांक है 

(A) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या

(B) α-कणों की संख्या

(C) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या

(D) इनमें से कोई नहीं 

 

Answer ⇒ C


24. एक तत्त्व की परमाणु-संख्या Z और द्रव्यमान-संख्या A है। इसके एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी

(A) A + Z

(B) A

(C) A – Z

(D) Z

 

Answer ⇒ C


25. हीलियम परमाणु की सही रचना है 

(A) एक प्रोटॉन, एक न्यूट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन

(B) दो प्रोटॉन, एक न्यूट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन

(C) दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन, दो इलेक्ट्रॉन

(D) दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन, एक इलेक्ट्रॉन 

 

Answer ⇒ C


26. परमाणु के नाभिक में अवश्य रहेगा 

(A) प्रोटॉन

(B) न्यूट्रॉन

(C) इलेक्ट्रॉन

(D) पोजिट्रॉन

 

Answer ⇒ A


27. न्यूट्रॉन की खोज करने का श्रेय निम्नलिखित में किन्हें है

(A) टॉमसन को

(B) रदरफोर्ड की 

(C) नील्स बोर को

(D) चैडविक को

 

Answer ⇒ D


28. यूरेनियम की द्रव्यमान संख्या 235 और परमाणु-क्रमांक 92 है। यूरेनियम परमाणु में प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन की संख्या होगी क्रमशः

 (A) 92, 143 तथा 92

(B) 92 तथा 143

(C) 143, 92 तथा 92

(D) 135, 0 तथा 0

 

Answer ⇒ A


29. निम्नलिखित में किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है

(A) परमाणु 

(B) धन-आयन

(C) नाभिक 

(D) प्रोटॉन 

 

Answer ⇒ D


30. निम्नलिखित में कौन आवेशरहित कण है?

(A) α-कण

(B) β-कण

(C) प्रोटॉन

(D) फोटॉन

 

Answer ⇒ C


31. जिस प्रक्रिया द्वारा एक भारी नाभिक लगभग समान द्रव्यमान वाले दो हल्के नाभिकों में विभक्त हो जाता है, उसे कहा जाता है

(A) संलयन 

(B) विखंडन

(C) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव

(D) रेडियो सक्रियता

 

Answer ⇒ B


32. सूर्य की ऊर्जा का कारण है 

(A) नाभिकीय विखंडन

(B) नाभिकीय संलयन 

(C) गैसों का जलना

(D) ऊपर में कोई नहीं

 

Answer ⇒ B


33. नाभिकीय अभिक्रिया में संरक्षित भौतिक राशियाँ है 

(A) कुल आवेश

(B) रेखीय संवेग

(C) कोणीय संवेग

 (D) उपरोक्त सभी 

 

Answer ⇒ D

 

संचार व्यवस्था (Communication Systems)


1. वाहक (रेडियो) तरंगों पर किसी सूचना के अध्यारोपण की प्रक्रिया का नाम है:

(A) प्रेषण 

(B) मॉड्यूलेशन

(C) डिमॉड्यूलेशन

(D) ग्रहण 

 

Answer ⇒ B


2. उपग्रह संचारण में विद्युत चुम्बकीय तरंग का कौन सा भाग प्रयुक्त होता है:

(A) प्रकाश तरंगें

(B) रेडियो तरंगे 

(C) गामा किरणें

(D) सूक्ष्म तरंगें

 

Answer ⇒ D


3. रेडियो एवं टेलिविजन प्रसारण में सूचना संकेत का रूप होता है: 

(A) डिजिटल सिग्नल

(B) डिजिटल सिग्नल एवं एनालॉग सिग्नल 

(C) एनालॉग सिग्नल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ C


4. ‘h’ ऊँचाई के एंटीना से टी०वी० संकेत अधिकतम दूरी तक प्राप्त किये जा सकते हैं वह है:

(A) V2 hR

(B) h 2 R 

(C) R/2h

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ A


5. टेलीविजन संचारण में आमतौर से उपयुक्त आवृत्ति परास है: 

(A) 30-300 MHz

(B) 30-300 GHz 

(C) 30-300 KHz

(D) 30-300 Hz

 

Answer ⇒ A


6. आयाम मॉड्यूलेशन में मॉड्यूलेशन सूचकांक 

(A) हमेशा शून्य होता है

(B) 1 और 2 के बीच होता है

(C) 0 और 1 के बीच होता है 

(D) 0.5 से अधिक नहीं हो सकता है

 

Answer ⇒ C


7. मॉडुलन के विपरीत प्रक्रिया को कहते हैं 

(A) विमॉडुलन

(B) प्रेषण

(C) रीमोट रेसिंग

(D) फैक्स 

 

Answer ⇒ A


8. लंबी दूरी तक रेडियो प्रसारण के लिए निम्नलिखित में से मुख्यतः किसका उपयोग किया जाता है?

(A) भू-तरंगों का

(B) दृष्टि तरंगों का 

(C) आयन मंडलीय तरंगों का

(D) उपग्रह संचार का

 

Answer ⇒ C


9. पृथ्वी के किसी स्थान पर एक TV प्रेषण टॉवर की ऊँचाई 245 मीटर है। जितनी अधिकतम दूरी तक इस टॉवर का प्रसारण पहुँचेगा, वह है

(A) 245 मीटर 

(B) 245 कि०मी०

(C) 56 कि०मी० 

(D) 112 कि०मी० 

 

Answer ⇒ C


10. TV प्रसारण के लिए जिस आवृत्ति-परास का उपयोग होता है, वह है 

(A) 30-300 Hz

(B) 30-300 KHz 

(C) 30 – 300 MHz

(D) 30 – 300 GHz

 

Answer ⇒ C


11. प्रकाशीक तंतु का सिद्धांत है 

(A) विवर्तन 

(B) व्यतिकरण

(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(D) अपवर्तन

 

Answer ⇒ C


12. वैसी युक्ति जो मॉडुलन तथा विमॉडुलन दोनों का कार्य करता हैउसे कहते हैं 

(A) लेसर

(B) रडार

(C) मोडेम

(D) फैक्स

 

Answer ⇒ C


13. वैसी युक्ति जिससे एक तीव्र, एक वर्णी, समान्तर तथा उच्च कला-सम्बद्ध प्रकाश पुंज प्राप्त किया जाता है, उसे कहते हैं 

(A) लेसर

(B) रडार

(C) टेलीविजन

(D) कम्प्यूटर

 

Answer ⇒ A


14. आयनमंडल में उपस्थित आयन है केवल 

(A) धन आयन

(B) मुक्त पॉजिस्ट्रॉन

(C) ऋणायन 

(D) मुक्त इलेक्ट्रॉन 

 

Answer ⇒ A


15. आयनमंडल का व्यवहार रेडियो तरंगों हेतु होता है 

(A) विरल माध्यम

(B) संघन माध्यम 

(C) मुक्त आकाश

(D) परावैद्युत माध्यम

 

Answer ⇒ A


16. माइक्रो-तरंगों की आवृत्ति होती है 

(A) रेडियो आवृत्ति से अधिक

(B) रेडियो आवृत्ति से कम

(C) प्रकाश आवृत्ति से अधिक

(D) श्रव्य आवृत्ति से कम 

 

Answer ⇒ A


17. भू-तरंगों का ध्रुवण होता है पृथ्वी तल के 

(A) किसी भी दिशा में

(B) 60° के कोण पर

(C) लम्बवत् 

(D) समान्तर 

 

Answer ⇒ C


18. संचार तंत्र का भाग नहीं है

(A) प्रेषण

(B) संचरण

(C) अभिग्रहण

(D) ऊर्जा

 

Answer ⇒ D


19. एनालॉग संचार तंत्र का उदाहरण नहीं है 

(A) फैक्स

(B) टेलीग्राफी

(C) राडार

(D) टेलेक्स

 

Answer ⇒ A


20. भू-स्थिर उपग्रह की ऊँचाई पृथ्वी तल से है 

(A) 65930 कि०मी०

(B) 35930 कि०मी० 

(C) 25930 कि०मी०

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ B


21. प्रकाशीय तंतु संचरण में प्रकाश स्रोत के रूप में होता है 

(A) जेनर डायोड

(B) लेसर या प्रकाश उत्सर्जक डायाड 

(C) फोटो डायोड

(D) सोडियम प्रकाश

 

Answer ⇒ B


22. माइक्रोफोन द्वारा होता है 

(A) विद्युत् वोल्टता का ध्वनि तरंग में परिवर्तन

(B) ध्वनि दाब का विद्युत् वोल्टता या धारा में परिवर्तन

(C) किसी वस्तु की आवर्धित चित्र की प्राप्ति 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ B


23. ‘फैक्स’ का अर्थ है 

(A) फुल एक्सेस ट्रान्समिशन

(B) फैक्सीमाइल टेलीग्राफी

(C) फेक्च्यूअल ऑटो एक्सेस

(D) फीड ऑटो एक्सचेंज 

 

Answer ⇒ B

 

अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ

(Semiconductor Electronics Materials, Devices And Simple Circuits)


1. AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है : 

(A) B  = Y 

(B) A+ B = Y

(C) A . B = Y

(D) A = Y

 

Answer ⇒ C


2. 15 का द्विचर-तुल्यांक है :

(A) (10111)2

(B) (10010)2

(C) (1111)2

(D) (111000)2

 

Answer ⇒ C


3. ट्रांजिस्टर में विद्युत चालन का कारण : 

(A) होल 

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) होल एवं इलेक्ट्रॉन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ C


4. P-प्रकार एवं N-प्रकार का अर्द्धचालक : 

(A) विद्युतीय उदासीन

(B) विद्युतीय धनात्मक 

(C) विद्युतीय ऋणात्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ A


5. अवक्षय क्षेत्र में होते हैं : 

(A) केवल इलेक्ट्रॉन

(B) केवल विबर (होल)

(C) इलेक्ट्रॉन एवं विबर (होल), दोनों ही 

(D) इलेक्ट्रॉन एवं विबर (होल), दोनों ही नहीं

 

Answer ⇒ D


6. यदि A=1,B= 0 तब (A.B+A.A) बुलियन बीजगणित के अनुसार निम्नांकित में किसके बराबर होगा : 

(A) A

(B) B

(C) A+B

(D) A . B

 

Answer ⇒ A


7. अन्तः अर्द्धचालक में विद्युत् चालन सम्भव है 

(A) उच्च ताप पर

(B) प्रत्येक ताप पर जो 0 K से ऊपर हो 

(C) केवल 100°C पर

(D) केवल 0°C पर

 

Answer ⇒ A


8. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता हैउसे कहते हैं

(A) सौर सेल

(B) शुष्क सेल  

(C) संचायक सेल

(D) बटन सेल

 

Answer ⇒ A


9. सौर सेलं पैनेल का उपयोग किया जाता है 

(A) कृत्रिम उपग्रह में

(B) चन्द्रमा पर 

(C) मंगल ग्रह पर

(D) कहीं भी नहीं

 

Answer ⇒ A


10. NOT gate बनाने के लिए उपयोग होता है 

(A) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है

(B) npn ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है।

(C) ppn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है 

(D) pnp ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है

 

Answer ⇒ A


11. द्विआधारी संख्या का 111 का मान है 

(A) एक 

(B) तीन

(C) सात 

(D) एक सौ ग्यारह

 

Answer ⇒ C


12. बूलियन बीजगणित में Y = A + B का मतलब है 

(A) Y बराबर है A तथा B के

(B) Y बराबर है A तथा B के योग के

(C) Y बराबर नहीं है A या B के

(D) Y बराबर है दोनोंA तथा B के 

 

Answer ⇒ A


13. बूलियन बीजगणित Y = A. B का मतलब है 

(A) Y बराबर है A तथा B के गुणनफल का

(B) Y बराबर है A तथा B के

(C) Y बराबर हैA या B के

(D) Y बराबर नहीं हैA या B के 

 

Answer ⇒ B


14. ताप बढ़ने के साथ अर्थचालक का प्रतिरोध 

(A) बढ़ता है 

(B) घटता है

(C) कभी बढ़ता है और कभी घटता है

(D) अपरिवर्तित होता है 

 

Answer ⇒ B


15. अर्द्धचालकों में अपद्व्यों को डालने से 

(A) वे रोधी (insulators) हो जाते हैं

(B) उनकी चालकता घट जाती है

(C) उनकी चालकता शून्य हो जाती है

(D) उनकी चालकता बढ़ जाती है 

 

Answer ⇒ D


16. एक शुद्ध अर्द्धचालक का परम शून्य ताप पर व्यवहार है-

(A) एक कुचालक की भाँति

(B) एक अति-चालक की भाँति

(C) एक N-प्रकार के अर्द्धचालक की भाँति 

(D) एक धातु चालक की भाँति

 

Answer ⇒ A


17. N-प्रकार का अर्द्धचालक बनाने के लिए शुद्ध सिलिकॉन में मिलाया जाने वाला अशुद्ध परमाणु है :

(A) फॉसफोरस

(B) बोरॉन

(C) एण्टीमनी 

(D) एल्यूमिनियम

 

Answer ⇒ C


18. PNP ट्रान्जिस्टर की तुलना में NPN ट्रान्जिस्टर श्रेष्ठ है क्योंकि 

(A) यह सस्ता होता है

(B) इसमें ऊर्जा का ह्रास कम होता है

(C) इसमें इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह अधिक होता है । 

(D) यह अधिक शक्ति सहन करने की क्षमता रखता है

 

Answer ⇒ C


19. अर्द्धचालकों में अशुद्धि मिलाने की क्रिया को कहा जाता है 

(A) डोपिंग 

(B) हाइब्रीडायजेशन

(C) अनुशीलन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ A


20. डायोड को कहा जाता है 

(A) फ्लेमिंग वाल्व

(B) रिचार्डसन वाल्व 

(C) एडीसन वाल्व

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ⇒ A


21. एक अर्द्धचालक को T1K से T2K ताप पर ठंडा किया जाता हैतो इसका प्रतिरोध

(A) बढ़ेगा

(B) घटेगा

(C) नियत रहेगा 

(D) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा 

 

Answer ⇒ A


22. यदि ट्रांजिस्टर के धारा नियतांक α तथा B है तो-

(A) αβ = 1 

(B) β>1, α<1

(C) α = β

(D) β<1, α>1 

 

Answer ⇒ B