विद्युत धारा (Current Electricity)


1. निम्न में से कौन-सा पदार्थ संयोजक तार बनाने के लिए सर्वाधिक उत्तम है?

(A) नाइक्रोम

(B) टंग्सटन

(C) ताँबा

(D) मैंगनीज

Answer ⇒ C


2. फ्यूज-तार किस पदार्थ से निर्मित होती है?

(A) ताँबा

(B) टंगस्टन

(C) लेड-टिन मिश्रधातु

(D) नाइक्रोम

Answer ⇒ A


3. तीन प्रतिरोधक जिनमें से प्रत्येक का प्रतिरोध R है, भिन्न-भिन्न तरीकों से संयोजित किये गये हैं। इनमें से कौन प्राप्त नहीं हो सकता

(A) 3R

(B) 2R/4

(C) R/3

(D) 2R/3

Answer ⇒ B


4. एक दस ओम तार की लम्बाई को खींचकर तीगुणा लम्बा कर दिया जाता है। तार का नया प्रतिरोध होगा :

(A) 10 ohm

(B) 30 ohm

(C) 90 ohm

(D) 100 ohm

Answer ⇒ C


5. एक 220V, 1000 W बल्ब को 110V स्रोत से जोड़ा जाता है। बल्ब के द्वारा खपत की गई शक्ति होगी:

(A) 750 W

(B) 500W

(C) 250 W

(D) 1000W

Answer ⇒ C


6. किर्कहॉफ का प्रथम नियम एवं द्वितीय नियमक्रमशः आधारित है :

(A) आवेश संरक्षण एवं संवेग संरक्षण

(B) ऊर्जा संरक्षण एवं आवेश संरक्षण

(C) संवेग संरक्षण एवं आवेश संरक्षण

(D) आवेश संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण

Answer ⇒ D


7. तापक्रम बढ़ाने पर यदि प्रतिरोध घटता है तो वह है:

(A) अतिचालक

(B) अर्द्धचालक

(C) विद्युतरोधी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B


8. एक हीटर (100W, 200V) के तार को बीच से दो टुकड़े कर समानान्तर क्रम में जोड़कर 200V विभवान्तर के स्रोत से जोड़ा जाता है। कितनी शक्ति प्राप्त होगी :

(A) 40 W

(B) 50 W

(C) 25 W

(D) 200 W

Answer ⇒ A


9. आपको एक-एक ओम का तीन प्रतिरोध दिया गया है। इनके संयोजन से न्यूनतम प्रतिरोध प्राप्त किया जा सकता है

(A) 1 ओम

(B) ½ ओम

(C) 2 ओम

(D) ¹⁄3  ओम

Answer ⇒ D


10. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है 

(A) अनन्त

(B) शून्य

(C) 50000 Ω 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A


 11. आदर्श आमीटर का प्रतिरोध 

(A) शून्य होता है

(B) बहुत कम होता है

(C) बहुत अधिक होता है

(D) अनन्त होता है

Answer ⇒ A


12. प्रतिरोधकता ताप गुणांक का SI मात्रक है। 

(A) Ω mK-1

(B) K-1

(C) Ω-1

(D) Sm-1

Answer ⇒ B

Class 12th Physics Objective विद्युत धारा (Current Electricity) 12th Exam Objective


13. यदि ताप का मान 3°C से बढ़ा दिया जाय तो प्रतिरोधकता गुणांक का मान 

(A) बढ़ जाएगा

(B) घट जाएगा

(C) लगभग समान रहेगा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C


14. स्विच ऑन करने के बाद एक इलेक्ट्रिक बल्ब का ताप 

(A) बढ़ता ही जाता है

(B) प्रथमतः बढ़ता है तब घटता है

(C) प्रथमतः घटता है तब बढ़ता है

(D) प्रथमतः बढ़ता है और तब स्थिर हो जाता है 

Answer ⇒ D


15. 100W हीटर के द्वारा उत्पन्न ताप 2 मिनट में किसके बराबर है

(A) 4 x 103

(B) 6 x 103

(C) 10 x 103

(D) 12 x 103J

Answer ⇒ D


16. 1000W हीटर, 230V से चिह्नित है उसका प्रतिरोध क्या है

(A) 22.9 Ω

(B) 32.9 Ω

(C) 42.9 Ω

(D) 52.9 Ω

Answer ⇒ D


17. किसी धातु के तार को गर्म करने पर उसका प्रतिरोध 

(A) घटता है 

(B) बढ़ता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) शून्य हो जाता है

Answer ⇒ B


18. 1 ओम प्रतिरोध वाले एक समरूप तार को चार बराबर टुकड़ों में काटकर उन्हें समानांतर क्रम में जोड़ दिया जाय, तो संयोग का समतुल्य प्रतिरोध होगा

(A) 4 ओम

(B) 1 ओम

(C) ¼  ओम

(D) ¹⁄16 ओम 

Answer ⇒ D


19. परिपथ का गुण जो विद्युतीय ऊर्जा को ताप में बदलता है, कहलाता है 

(A) प्रतिरोध 

(B) धारा

(C) वोल्टता 

(D) विद्युत वाहक बल

Answer ⇒ A


20. किसी चालक में विद्युत् धारा के प्रवाह का कारण है 

(A) प्रतिरोध में अन्तर

(B) तापक्रम में अंतर 

(C) विद्युतीय विभव में अन्तर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C


21. किसी कार की संचायक बैटरी का विद्युतवाहक बल 12 V तथा आंतरिक प्रतिरोध 0.4 Ω है। इससे प्राप्त अधिकतम विद्युत धारा का मान होगा

(A) 40A

(B) 20 A

(C) 30 A

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ C


22. यदि विद्युत् बल्ब में धारा 3% से बढ़ायी जाती है तो उसकी शक्ति बढ़ेगी

 (A) 6%

(B) 1.5%

(C) 3%

(D) 1%

Answer ⇒ A


23. एक तार की लम्बाई को खींचकर दुगुना कर दिया जाता है। यदि खींचने के पूर्व इसका प्रतिरोध R है तो खींचने के बाद प्रतिरोध होगा

(A) 4R

(B) R

(C) 2R

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ A


24 इलेक्ट्रॉन वोल्ट द्वारा मापा जाता है 

(A) आवेश 

(B) विभवान्तर

(C) धारा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D


25. ऋणावेश का प्रवाह होता है 

(A) निम्न विभव से उच्च विभव की ओर

(B) उच्च विभव से निम्न विभव की ओर 

(C) विभव से स्वतंत्र होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A


26. ताप वैद्युत युग्म में प्रवाहित धारा को कहा जाता है 

(A) सीबेक धारा

(B) जूल धारा 

(C) पेल्टियर धारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A


27. हीट स्टोन ब्रिज का व्यवहार किया जाता है मापने में 

(A) वि०वा० बल

(B) धारा

(C) प्रतिरोध 

(D) आवेश 

Answer ⇒ C


28. ताप-वैद्युत युग्म एक साधन है जो रूपांतरित करता है 

(A) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में

(B) यांत्रिक ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में  

(C) ऊष्मा ऊर्जा को विद्यत ऊर्जा में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C


29. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है 

(A) तापमान बढ़ने से

(B) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल बढ़ने से

(C) लम्बाई घटने से

(D) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल घटने से

Answer ⇒ A



गतिमान आवेश और चुम्बकत्व (Moving Charges And Magnetism)


1. त्वरित आवेश उत्पन्न करती है 

(A) अल्फा किरणें

(B) गामा किरणें

(C) बीटा किरणें

(D) विद्युत चुम्बकीय तरंग

Answer ⇒ D


2. 30°C पर आवेशित कण चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है। उसका पथ हो जाता है

(A) वृत्ताकार 

(B) हेलिकल

(C) दीर्घवृत्तीय

(D) सीधी रेखा 

Answer ⇒ B


3. जब किसी आम्मापी को शंट किया जाता है तो इसकी सीमा क्षेत्र –

(A) बढ़ती है 

(B) घटती है

 (C) स्थिर होती है

 (D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ A


4. 1 ऐम्पियर परिसर सीमा के एक आम्मापी के प्रतिरोध 0.9 Ω है. जिसका परिसर 10 ऐम्पियर करने के लिए आवश्यक शंट होगा 

(A) 0.1 Ω

(B) 0.01 Ω

 (C) 0.9 Ω

(D) 1 Ω

Answer ⇒ A


5. विद्युत् धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज की थी 

(A) ऐम्पियर ने

(B) ऑस्ट्रेड ने 

(C) फ्लेमिंग ने

(D) फैराडे ने

Answer ⇒ B


6. धारावाही वृत्तीय कुंडली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र रहता है 

(A) कुण्डली के तल में

(B) कुण्डली के तल के लम्बवत्

(C) कुण्डली के तल से 45° पर

(D) कुण्डली के तल से 180° पर 

Answer ⇒ B


7. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है 

(A) सीधे धारावाही तार से

(B) वृत्तीय लूप में धारा के प्रवाह से उसके केन्द्र पर

(C) वृत्तीय लूप में धारा के प्रवाह से उसकी अक्ष पर 

(D) परिनालिका में धारा के प्रवाह से उसके भीतर

Answer ⇒ D


8. लॉरेन्ज बल की दिशा ज्ञात करने का नियम है 

(A) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम

(B) फ्लेमिंग का दाएँ हाथ का नियम

(C) मैक्सवेल का दाएँ हाथ का कार्क-स्क्रू नियम

(D) ऐम्पियर का तैरने का नियम 

Answer ⇒ A


9. एक तार में विद्युत् धारा पश्चिम से पूर्व की ओर प्रवाहित हो रही है जो कि उत्तर की ओर दिष्ट चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है तो तार पर कार्यशील बल की दिशा होगी

(A) पूर्व की ओर

(B) पश्चिम की ओर 

(C) ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर

(D) ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर

Answer ⇒ D


10. एक गैलवेनोमीटर को आमीटर में बदलने के लिए जोड़ा जाता है 

(A) समानांतर में निम्न प्रतिरोध

(B) श्रेणी में उच्च प्रतिरोध

(C) श्रेणी में निम्न प्रतिरोध

(D) समानांतर में उच्च प्रतिरोध 

Answer ⇒ A


11. एक गैलवेनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है 

(A) समानांतर में उच्च प्रतिरोध

(B) श्रेणी क्रम में उच्च प्रतिरोध

(C) श्रेणी क्रम में निम्न प्रतिरोध

(D) समानांतर क्रम में उच्च प्रतिरोध 

Answer ⇒ B


12. एक वोल्टमीटर को आमीटर में बदला जा सकता है-

(A) इसके समानांतर में उच्च प्रतिरोध को जोड़कर

(B) इसके श्रेणी क्रम में उच्च प्रतिरोध को जोडकर

(C) इसके समानांतर क्रम में निम्न प्रतिरोध को जोडकर 

(D) इसके श्रेणी क्रम में निम्न प्रतिरोध को जोड़कर

Answer ⇒ C


13. एक आदर्श आमीटर का प्रतिरोध होता है-

(A) कम

(B) अधिक

(C) अनंत

(D) शून्य

Answer ⇒ D


14. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है 

(A) कम

(B) अधिक

(C) अनंत

(D) शून्य

Answer ⇒ C


15. चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक होता है 

(A) वेबर

(B) टेसला

(C) गाँस

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ B


16. किसी ऊर्ध्वाधर तार में विद्युत धारा का प्रवाह नीचे से ऊपर की ओर हो रहा है। यदि किसी इलेक्ट्रॉन पुंज को क्षैतिजत: तार की ओर भेजा जाय तो उसमें विक्षेप होगा

(A) दाहिनी तरफ

(B) ऊपर की ओर

(C) नीचे की ओर

(D) बायीं तरफ 

Answer ⇒ B

 

चुम्बकत्व एवं द्रव्य (Magnetism And Matter)


1. चुंबकीय फ्लक्स का SI मात्रक है : 

(A) ओम 

(B) वेबर

(C) टेसला

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B


2. ताँबा होता है : 

(A) अनुचुंबकीय

(B) लौह चुंबकीय

(C) प्रति चुंबकीय

 (D) अर्द्ध-चालक

Answer ⇒ C


3. निम्नलिखित में से किसकी चुंबकशीलता अधिक होती है

(A) प्रतिचुंबकीय

(B) अनुचुंबकीय 

(C) लौह चुंबकीय

(D) अर्द्धचालक

Answer ⇒ A


4. दो समान चुंबक, जिनमें प्रत्येक का चुंबकीय आघूर्ण M है, परस्पर लंबवत रखे जाते हैं व एक क्रॉस का चिन्ह बनाते हैं। निकाय का परिणामी चुंबकीय आघूर्ण होगा : 

(A) 2M

(B) शून्य

(C) √2 M

(D) M

Answer ⇒ C


5. एक प्रबल विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी वस्तु बहुत अधिक उपयुक्त होगी?

(A) वायु 

(B) ताँबे और निकेल की मिश्र धातु

(C) इस्पात 

(D) नरम लोहा

Answer ⇒ D


6. द्रव और गैस 

(A) लौह चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं

(B) प्रति चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं

(C) अनुचुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं 

(D) निर्वात् के सदृश चुम्बकीय आचरण करते हैं

Answer ⇒ A


7. निम्नलिखित में किस धातु की चुम्बकीय प्रवृत्ति एक से कम और ऋणात्मक होती है?

(A) फेरोमैग्नेटिक

(B) पारामैग्नेटिक

(C) डायमैग्नेटिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C


8. अनुचुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति है 

(A) स्थिर 

(B) शून्य

(C) अनंत 

(D) चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर 

Answer ⇒ A


9. निकेल है 

(A) प्रति चुम्बकीय

(B) अनुचुम्बकीय

(C) लौह चुम्बकीय

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ B


10. चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच की दूरी को कहते हैं 

(A) चुम्बकीय लम्बाई

(B) चुम्बकीय क्षेत्र 

(C) चुम्बकीय अक्ष

(D) चुम्बकीय आघूर्ण

Answer ⇒ A


11. लोहा, लौहचुम्बकीय है 

(A) सभी तापक्रमों पर

(B) N.T.P. पर केवल

(C) 770°C के ऊपर और

(D) 770°C के नीचे तापक्रमों पर 

Answer ⇒ D


12. क्यूरी तापक्रम के ऊपर लौह-चुम्बकीय पदार्थ हो जाते हैं 

(A) पारामैगनेटिक

(B) डायमैगनेटिक

(C) अर्द्धचालक

(D) विद्युतरोधी 

Answer ⇒ A


13. वायु की चुम्बकीय प्रवृत्ति होती है 

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) शून्य 

(D) धनात्मक एवं ऋणात्मक 

Answer ⇒ C


14. निम्नलिखित में से डायमैग्नेटिक कौन है?

(A) Na

(B) CO

(C) द्रव्य O2 

(D) He

Answer ⇒ D


15. एक छड़-चुम्बक के मध्य बिन्दु से चुम्बक की लम्ब रेखा पर स्थित किसी बिन्दु पर

(A) चुम्बकीय क्षेत्र शून्य होता है

(B) चुम्बकीय विभव शून्य होता है

(C) चुम्बकीय क्षेत्र तथा विभव दोनों शून्य है

(D) कोई शून्य नहीं होता है 

Answer ⇒ B


16. यदि किसी चुम्बक को चुम्बकीय याम्योत्तर की दिशा में इस प्रकार रखा जाए कि उसका उत्तरी ध्रुव उत्तर की ओर हो तब उदासीन बिन्दुओं की संख्या होगी

(A) दो 

(B) चार

(C) सोलह 

(D) असंख्यक 

Answer ⇒ A


17. चुम्बकीय विभव (Magnetic Potential) का मात्रक है 

(A) J Am 

(B) JA–1 m-1

(C) JA-1m-2

(D) JA-2 m-2

Answer ⇒ B


18. निर्वात् या हवा की चुम्बकशीलता μका मान होता है 

(A) 4π x 10-7 हेनरी/मीटर

(B) 4π x 10-9 हेनरी/मीटर  

(C) 4π x 10हेनरी/मीटर

(D) 4π x 10हेनरी/मीटर

Answer ⇒ A


19. पृथ्वी की ध्रुव पर नमन (dip) का मान होता है 

(A) 0°

(B) 90°

(C) 45°

(D) 180°

Answer ⇒ B


20. पृथ्वी की विषुवत् रेखा पर निर्बाध लटकी चुम्बकीय सूई 

(A) उदग्र रहती है

(B) 45° कोण पर झुकी रहती है

(C) क्षैतिज रहती है

(D) 60° कोण पर झुकी रहती है 

Answer ⇒ C


21. विद्युत चुम्बक (electromagnet) बनाने के लिए पदार्थ में होनी चाहिए 

(A) उच्च चुम्बकीय प्रवृत्ति

(B) उच्च चुम्बकीय धारणशीलता 

(C) उच्च शैथिल्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A


22. M चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड़ चुम्बकं को दो समान टुकड़े में तोड़ा जाता है तो प्रत्येक नये टुकड़े का चुम्बकीय आघूर्ण है

(A) M

(B) M/2

(C) 2M

(D) Zero 

Answer ⇒ B


23. चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है, जो निर्दिष्ट होती है 

(A) दक्षिण से उत्तर ध्रुव

(B) उत्तर से दक्षिण ध्रुव

(C) पूरब से पश्चिम दिशा

(D) पश्चिम से पूरब दिशा 

Answer ⇒ A


24. एक तार जिसका चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण M तथा लम्बाई L हैको त्रिज्या के अर्द्धवृत्त के आकार में मोड़ा जाता है। नया द्विध्रुव आघूर्ण क्या होगा

(A) M

(B) M / 2π

(C) M / π

(D) 2M / π

Answer ⇒ D