9. अंशों का निर्गमनहरण एवं पुनः निर्गमन



1. समता अंशधारी कंपनी के ……. होते हैं ।

(A) लेनदार

(B) स्वामी

(C) ग्राहक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)


2. जब्त किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात् अंश हरण खाते के शेष को हस्तान्तरित कर दिया जाता है :

(A) लाभ-हानि खाता में

(B) पूँजी संचय खाता में

(C) सामान्य संचय खाता में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)


3. कंपनी अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत एक कंपनी निर्गमित कर सकती है :

(A) समता अंश

(B) पूर्वाधिकार अंश

(C) समता अंश एवं पूर्वाधिकार अंश

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)


4. अधिकार अंश वे हैं जिन्हें

(A) कंपनी के निर्देशकों को निर्गमित किया जाता है

(B) कंपनी के वर्तमान अंशधारकों को निर्गमित किया जाता है 

(C) कंपनी के प्रवर्तकों को निर्गमित किया जाता है

(D) सम्पत्तियाँ खरीदने के लिए विक्रेताओं को निर्गमित किया जाता है 

उत्तर:- (B)


5. दायित्वों की कुल राशि में सम्मिलित होता है :

(A) अधिकृत पूँजी

(B) निर्गमित पूँजी

(C) प्रार्थित पूँजी

(D) चुकता पूँजी

उत्तर:- (D)


6. एक कंपनी अपने अंशों को प्रीमियम पर भारतीय कंपनी अधिनियम, 2013 की किस धारा के अन्तर्गत जारी करती है ?

(A) 78

(B) 79

(C) 52

(D) 53 

उत्तर:- (C)


7. अंशों का हरण किया जा सकता है:

(A) सभा में उपस्थित न होने की स्थिति में 

(B) माँग राशि के भुगतान न करने पर 

(C) बैंक ऋण में भुगतान की असमर्थता में 

(D) प्रतिभूति के रूप में अंशों के बंधक होने पर 

उत्तर:- (B)


8. अंशधारी प्राप्त करते हैं:

(A) ब्याज

(B) लाभांश

(C) कमीशन

(D) लाभ

उत्तर:- (B)


9. कंपनी अधिनियम, 2013 के 'टेबल F' के अनुसार बकाया याचना पर ब्याज की दर …… से अधिक नहीं हो सकती है।

(A) 5% वार्षिक

(B) 6% वार्षिक

(C) 8% वार्षिक

(D) 10% वार्षिक

उत्तर:- (D)


10. अंशों का अधिमूल्य पर निर्गमन है :

(A) पूँजीगत लाभ

(B) पूँजीगत हानि

(C) सामान्य लाभ

(D) सामान्य हानि

उत्तर:- (A)


11. अंशों के अधिमूल्य को आर्थिक चिट्टे के किस पक्ष में दिखाया जाता है ?

(A) सम्पत्ति

(B) दायित्व

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)


12. अंश अबांटन खाता है :

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) वास्तविक खाता

(C) नाममात्र खाता

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


13. अधिकृत पूँजी का वह अंश जिसे सिर्फ कंपनी के समापन पर ही माँगा जा सकता हैकहलाता है :

(A) निर्गमित पूँजी

(B) याचित पूँजी

(C) अयाचित पूँजी

(D) आरक्षित पूँजी

उत्तर:- (D)


14. अंशों के निर्गमन पर अधिलाभ का उपयोग किया जा सकता है:

(A) बोनस अंशों के निर्गमन के लिए

(B) लाभ के वितरण के लिए

(C) सामान्य संचय में हस्तान्तरण के लिए

(D) ये सभी

उत्तर:- (A)


15. यदि 10 रु. वाला समता अंश 12 रु. पर निर्गमित किया जाता है। इसे कहा जाता है। 

(A) सममूल्य पर निर्गनमन 

(B) अधिमूल्य पर निर्गमन

(C) कटौती पर निर्गमन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)


16. वह अधिकतम राशि जिससे अधिक कंपनी को अपने अंशों के निर्गमन द्वारा कोष की आज्ञा है, ..... कहलाती है।

(A) निर्गमित पूँजी

(B) संचय पूँजी 

(C) अधिकृत पूँजी

(D) अभियाचित पूँजी

उत्तर:- (C)


17. 'टेबल F' के अनुसार अग्रिम याचना पर व्याज की अधिकतम दर है :

(A) 8% प्रतिवर्ष

(B) 8% प्रतिवर्ष

(C) 12% प्रतिवर्ष

(D) 5% प्रतिवर्ष

उत्तर:- (B)


18. कंपनी अधिनियम के अनुसारकेवल अधिमान अंश जो में शोध्य होंजारी किये जा सकते हैं।

(A) 24 वर्ष 

(B) 22 वर्ष

(C) 30 वर्ष

(D) 20 वर्ष

उत्तर:- (D)


19. इनमें से कंपनी की पंजीकृत पूँजी कौन-सी है ?

(A) प्रदत्त पूँजी

(B) अयाचित पूँजी

(C) अधिकृत पूँजी

(D) निर्गमित पूँजी

उत्तर:- (C)


20. लाभांश सामान्यतः ....... पर दिया जाता है :

(A) अधिकृत पूँजी

(B) निर्गमित पूँजी

(C) माँगी गई पूँजी

(D) प्रदत्त पूँजी

उत्तर:- (D)


21. यदि विक्रेताओं को 1,20,000 रु. की शुद्ध सम्पत्तियों के प्रतिफल में 1,00,000 रु. के पूर्णदत्त अंश निर्गमित किये जायें तो शेष 20,000 रु. जमा किये जायेंगे।

(A) ख्याति खाते में

(B) पूँजी संचय खाते में

(C) विक्रेता के खाते में

(D) लाभ-हानि खाते में

उत्तर:- (B)


22. जब प्रवर्तकों को अंश निर्गमित किये जाते हैं तो किस खाते को डेबिट किया जायेगा :

(A) अंश पूंजी खाता

(B) सम्पत्ति खाता

(C) सम्पत्ति खाता

(D) प्रवर्तक खाता

उत्तर:- (D)


23. कंपनी अधिनियम की धारा 52 के अनुसारप्रतिभूति प्रीमियम खाते की राशि का उपयोग निम्न उद्देश्य के लिये नहीं किया जा सकता

(A) सम्पूर्ण दत्त अंशों का निर्गमन

(B) कंपनी की हानियों का अपलेखन

(C) प्रारम्भिक व्ययों का अपलेखन

(D) अंशों के निर्गमन पर कटौती का अपलेखन

उत्तर:- (B)


24. 10,000 समता अंश प्रत्येक 10 रु. के जनता को रु. प्रति अंश प्रीमियम पर जारी किये गये जो आबटन पर देय थे। 12,000 अंशों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। प्रतिभूति प्रीमियम खाते की राशि होगी :

(A) 20,000 रु.

(B) 24,000 रु.

(C) 4,000 रु.

(D) 1,600 रु.

उत्तर:- (A)


25. A Ltd ने 1,80,000 रु. में मशीन खरीदी जिसका भुगतान वह 100 रु. वाले अंशों के द्वारा 20% प्रीमियम पर कर रहा है। वह प्रतिफल के रूप में कितने अंश देगा ?

(A) 2,500 

(B) 2,000

(C) 1,500

(D) 3,000

उत्तर:- (C)


26. अधिकार अंश निर्गमित किये जाते हैं : 

(A) प्रवर्तकों को सेवाओं के लिए

(B) परिवर्तनीय ऋणपत्रों के धारकों को

(C) विद्यमान अंशधारियों को 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (C)


27. एक कंपनी 1,00,000रु की पूँजी से निबंधित होती है जो 10रु. वाले 10,000 अंशों में विभाजित है। इनमें से 9,990 अंश राजीव द्वारा धारित हैं और 10 अंश संजय द्वारा धारित हैं। कानून की दृष्टि में यह है :

(A) साझेदारी

(B) निजी कंपनी

(C) सार्वजनिक कंपनी

(D) सरकारी कंपनी

उत्तर:- (B)


28. निम्न में से किसे प्रदत्त पूँजी ज्ञात करने के लिए घटाया जाना चाहिए :

(A) अग्रिम याचना

(B) बकाया मांग

(C) अंश हरण

(D) अंशों के निर्गमन पर बड़ा

उत्तर:- (B)


29. संचय अंश पूँजी का आशय है:

(A) अधिकृत पूँजी का अंश जिसे प्रारम्भ में माँगा जाना है।

(B) अयाचित पूँजी का भाग जिसे सिर्फ समापन पर माँगा जायेगा

(C) अधिविक्रीत पूँजी

(D) अल्प अभिदानित पूँजी

उत्तर:- (B)


30. जब किसी याचना पर राशि देय हो परंतु यह प्राप्त नहीं होती है तो कमी को डेबिट किया जाता है

(A) अग्रिम याचना

(B) बकाया याचना

(C) अंश पूँजी

(D) उचन्ती खाता

उत्तर:- (B)


31. प्रार्थित पूँजी और याचित पूँजी के अंतर को कहा जाता है :

(A) बकाया याचना

(B) अग्रिम याचना

(C) अयाचित पूँजी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)


32. अंशों के निर्गमन के पूर्व कौन-सा विवरण निर्गत (जारी) किया जाता है ?

(A) प्रविवरण पत्र

 (B) अन्तर्नियम

(C) सीमा पार्षद नियम

(D) ये सभी

उत्तर:- (D)


33. कंपनी प्रतिभूति प्रीमियम का प्रयोग कर सकती है :

(A) सम्पत्ति का पुनर्मूल्यांकन करने में होने वाली हानि को अपलिखित करने

(B) पूर्ण प्रदत्त बोनस अंशों का निर्गमन करने के लिए

(C) लाभांश देने के लिए

(D) व्यापारिक हानि को अपलिखित करने में

उत्तर:- (B)


34. जब कंपनी प्रवर्तकों को उनकी सेवाओं के लिए पूर्णदत्त अंश निर्गमित करती हैतो रोजनामचा प्रविष्टि होगी:

(A) Bank A/c                                  Dr.

To Share Capital A/c

(B) Goodwill A/c                                  Dr.

To Share Capital A/c

(C) Promoters Personal A/c                  Dr.

 

To Share Capital A/c

(D) Promotion Expenses A/C          Dr.

To Share Capital A/c

 

उत्तर:- (B)


35. जब कंपनी प्रीमियम पर अंशों का निर्गमन करती है तो प्रीमियम की राशिकंपनी द्वारा प्राप्त की जा सकती है

(A) आवेदन राशि के साथ

(B) आबण्टन राशि के साथ

(C) याचनाओं के साथ

(D) उपर्युक्त में से किसी भी के साथ

उत्तर:- (D)


36. अंश आवेदन खाता है:

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) वास्तविक खाता

(C) नाममात्र खाता

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


37. प्रतिभूति प्रीमियम का प्रयोग नहीं हो सकता: 

(A) सदस्यों को लाभांश बाँटने के लिए

(B) सदस्यों को बोनस अंशों के निर्गमन के लिए

(C) कंपनी के प्रारम्भिक व्ययों के अपलेखन के लिए 

(D) ऋणपत्रों के निर्गमन के बट्टे के अपलेखन के लिए 

उत्तर:- (A)


38. संयुक्त पूँजी कंपनी है :

(A) वैधानिक कृत्रिम व्यक्ति 

(B) प्राकृतिक व्यक्ति

(C) सामान्य व्यक्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


39. समता अंशधारी होते हैं :

(A) ग्राहक

(B) लेनदार

(C) देनदार

(D) स्वामी

उत्तर:- (D)


40. संचय पूँजी का अर्थ है :

(A) अभिप्रार्थित अयान्त्रित पूँजी का एक भाग

(B) संचित लाभ

(C) पूँजी संचय का हिस्सा

(D) पूँजी शोधन संचय का एक हिस्सा

उत्तर:- (A)


41. प्रतिभूति प्रीमियम खाते को आर्थिक चिट्टे में किसके अन्तर्गत दिखाया जाता है ?

(A) संचय तथा आधिक्य

(B) विविध व्यय

(C) चालू दायित्व

(D) अंश पूँजी

उत्तर:- (A)


42. अंशों का निर्गमन किया जा सकता है :

(A) सममूल्य पर

(B) प्रीमियम पर

(C) बट्टे पर

(D) (A) और (B) दोनों

उत्तर:- (D)


43. कंपनी के दायित्वों में जोड़े जाने वाली पूँजी कहलाती है:

(A) अधिकृत पूँजी

(B) निर्गमित पूँजी

(C) प्रार्थित पूँजी

(D) चुकता पूँजी

उत्तर:- (D)


44. अंशों का ऐसा निर्गमन जो सार्वजनिक निर्गमन नहीं है बल्कि कुछ चुने हुए व्यक्तियों को निर्गमित किये जाते हैंकहलाता है:

(A) सार्वजनिक प्रस्ताव

(B) अंशों की निजी व्यवस्था

(C) प्रारम्भिक सार्वजनिक प्रस्ताव

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)


45. यदि 10 रु. वाला अंशजिस पर रु. यांचित है और रु. दत्त हैजब्त कर लिया जाता है तो अंश पूँजी खाता को डेबिट किया जाना चाहिए :

(A) 8 रु.

(B) 10 रु. 

(C) 6 रु.

(D) 2 रु.

उत्तर:- (A)


46. जब अंशों को जब्त किया जाता है तो अंश पूँजी खाता को डेबिट किया जाता है :

(A) अंशों के अंकित मूल्य से 

(B) अंशों के बाजार मूल्य से 

(C) अंशों के याचित मूल्य से

(D) अंशों के प्रदत्त मूल्य से

उत्तर:- (C)


47. यदि अंशों के पुनर्निर्गमन पर हानिजब्त की गई राशि से कम हो तो 'अधिशेषया लाभ हस्तान्तरित किया जाता है:

(A) पूँजी संचय में

(B) आयगत संचय में

(C) लाभ-हानि खाता में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


48. जे. लिमिटेड ने 2,000 अंशों को पुनः निर्गमित किया जिसे अंश जब्ती खाते को 3,000 रु. से क्रेडिट करके जब्त किया गया था । इन अंशों को रु. प्रति अंश की दर से पुनः निर्गमित किया गया था । पूँजी संचय खाते में हस्तान्तरित की जाने वाली राशि होगी : 

(A) 3,000रु. 

(B) 2,000 रु. 

(C) 1,000 रु. 

(D) शून्य

उत्तर:- (C)


49. यदि एक 10 रु. वाला अंश जिस पर रु. प्रदत्त है जब्त कर लिया के न्यूनतम मूल्य पर पुनः निर्गमित किया जाता है तो इसे जा सकता है:

(A) 10 रु. प्रति अंश

(B) 8 रु. प्रति अंश

(C) 5 रु. प्रति अंश

(D) 2 रु. प्रति अंश

उत्तर:- (D)


50. Z & Co ने 10 रु. वाले 100 अंशों को रु. की दर से अंतिम याचना के भुगतान न किये जाने के कारण जब्त कर लिया। सभी जब्त अंशों को रु. प्रति अंश की दर से पुनः जारी किया गया । पूँजी संचय खाता में किस राशि को हस्तान्तरित किया जायेगा 

(A) 700 रु. 

(B) 800 रु. 

(C) 900 रु.

(D) 1,000 रु. 

उत्तर:- (A)


51. अंशों के हरण के परिणामस्वरूप घट जाती है:

(A) चुकता पूँजी

(B) अधिकृत पूँजी

(C) स्थायी सम्पत्ति

(D) आरक्षित पूँजी

उत्तर:- (A)


52. अदत्त याचनाओं की राशि :

(A) पूँजी में जोड़ी जाती है

(B) अंश पूँजी में से घटायी जाती है

(C) सम्पत्ति पक्ष में दिखाई जाती है।

(D) समता एवं दायित्व में दिखाई जाती है

उत्तर:- (B)


53. हरण किए गए अंशों के पुनः निर्गमन पर दी गई छूट को डेबिट किया जाता है :

(A) अंश पूँजी खाते में

(B) अंश अपहरण खाते में

(C) लाभ-हानि खाते में

(D) सामान्य संचय खाते में

उत्तर:- (B)


54. एक कंपनी का ...... होता है।

(A) पृथक् वैधानिक अस्तित्व

(B) स्थायी जीवन

(C) सीमित दायित्व

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (D)


55. एक कंपनी में सदस्यों का दायित्व सीमित होता है :

(A) सीमित 

(B) असीमित

(C) स्थिर

(D) परिवर्तनशील

उत्तर:- (A)




......