7. निर्देशन



1. निर्देशन के प्रमुख तत्व हैं।

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 6

उत्तर:- (C)


2. निर्देशन के तत्व हैं:

(A) पर्यवेक्षण

(B) अभिप्रेरण

(C) नेतृत्व

(D) सभी

उत्तर:- (B)


3. पर्यवेक्षण प्रबंध का स्तर है:

(A) उच्च

(B) मध्यम

(C) निम्न

(D) ये सभी

उत्तर:- (C)


4. पर्यवेक्षण है-

(A) आवश्यक

(B) अनावश्यक

(C) समय की बर्बादी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


5. पर्यवेक्षक कड़ी है :

(A) उच्च तथा मध्यम प्रबंध 

(B) कर्मचारी तथा मध्यम प्रबंध 

(C) कर्मचारी एवं निम्न प्रबंध

(D) कर्मचारी एवं संचालक

उत्तर:- (B)


6. नेता अधीनस्थों से काम लेता है :

(A) चातुर्य से

(B) डण्डे से

(C) धमकाकर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


7. ग्रेपवाइन है :

(A) औपचारिक संचार

(B) संचार में बाधा

(C) समस्तर संचार

(D) अनौपचारिक संचार

उत्तर:- (D)


8. प्रभावी सन्देशवाहन में बाधा है :

(A) भाषा

(B) दूरी

(C) व्यक्तिगत भिन्नताएँ

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (D)


9. सन्देशवाहन के प्रकार हैं :

(A) लिखित

(B) मौखिक

(C) औपचारिक

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (D)


10. निर्देशन सम्बन्धित है:

(A) उच्च स्तर से

(B) मध्यम स्तर से

(C) निम्न स्तर से

(D) सभी स्तरों से

उत्तर:- (D)


11. निर्देशन के प्रमुख तत्व हैं.............

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 6

उत्तर:- (C)


 12. निर्देशन की प्रबंध के …….. दर पर आवश्यकता होती है :

(A) उच्च

(B) मध्यम

(C) निम्न

(D) सभी स्तर

उत्तर:- (D)


13. निर्देशन है......

(A) सर्वव्यापी

(B) निष्पादन- अभिमुखी

(C) निरंतर क्रिया

(D) ये सभी

उत्तर:- (D)


14. एक अच्छे नेता के निम्नलिखित में से कौन से गुण होने चाहिए ?

(A) प्रयास

(B) संवाद दक्षता

(C) स्वाभिमान

(D) इनमें से सभी

उत्तर:- (D)


15. व्यवसाय में संचार की प्रभावपूर्ण पद्धति का होना क्यों आवश्यक है ?

(A) मार्गदर्शन के लिए

(B) सूचना के लिए

(C) निर्देशन के लिए

(D) इनमें से सभी

उत्तर:- (D)


16. निर्देशन है-

(A) अनिवार्य

(B) आवश्यक

(C) अनावश्यक

(D) समय की बर्बादी

उत्तर:- (A)


17. पर्यवेक्षक कर्मचारियों का है

(A) मित्र

(B) मार्गदर्शक 

(C) दार्शनिक 

(D) ये सभी

उत्तर:- (D)


18. पर्यवेक्षण सत्य है-

(A) पेतृत्व का

(B) नियोजन का

(C) निर्देशन का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)


19. अभिप्रेरणा साधनों के निर्धारण का आधार होना चाहिए:

(A) सामूहिक

(B) व्यक्तिगत

(C) कृत्य

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (D)


20. नेतृत्व है

(A) समय की बर्बादी

(B) आवश्यक

(C) धन की बर्बादी

(D) अनावश्यक

उत्तर:- (B)


21. प्रबंधक होता है :

(A) बॉस

(B) स्वामी

(C) नेता

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)


22. संदेशवाहन जाल के प्रकार होते हैं :

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

उत्तर:- (B)


23. प्रभावी संदेशवाहन के लिए आवश्यक है:

(A) स्पष्टता

(B) शिष्टता

(C) निरंतरता

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (D)


24. प्रभावी सन्देशवाहन में भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिए :

(A) स्पष्ट

(B) प्रभावी

(C) अस्पष्ट

(D) शालीन

उत्तर:- (C)


25. निम्न में कौन-सा विशेषण का तत्व नहीं ?

(A) अभिप्रेरणा

(B) संप्रेषण

(C) हस्तांतरण

(D) पर्यवेक्षक

उत्तर:- (C)


26. निम्न में कौन-सा वित्तीय प्रोत्साहन है ?

(A) पदोन्नति

(B) रहतिया प्रोत्साहन

(C) पद-सुरक्षा

(D) कर्मचारी भागीदारी

उत्तर:- (D)


27. निम्न में कौन-सा संप्रेषण प्रक्रिया का तत्व नहीं है ?

(A) डिकोडिंग

(B) संप्रेषण

(C) माध्यम

(D) संदेश प्राप्त कर्ता

उत्तर:- (B)


28. पद भिन्नता किस प्रकार की संप्रेषण बाधा के अन्तर्गत आती है ?

(A) सांकेतिक बाधा

(B) संगठनिक बाधा

(C) असांकेतिक बाधा

(D) मनोवैज्ञानिक बाधा

उत्तर:- (B)


29. अब्राहम मास्लो की आवश्यकता सीढ़ी में सबसे उच्च आवश्यकता स्तर है-

(A) सुरक्षा आवश्यकता

(B) सम्बन्ध आवश्यकता

(C) आत्म-संतुष्टि की आवश्यकता

(D) प्रतिष्ठा आवश्यकता

उत्तर:- (C)


30. संदेश को संप्रेषण प्रतीकों में बदलने की प्रक्रिया को जाना जाता है-

(A) माध्यम

(B) एनकोडिंग 

(C) प्रतिपुष्टि

(D) डिकोडिंग

उत्तर:- (D)




.......