7. परियोजना की अवधारणा एवं नियोजन



1. परियोजना पहचान व्यवहार करती है :

(A) व्यवहार्य परियोजना विचार से 

(B) तार्किक अवसर से

(C) प्रभावशाली माँग से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


2. परिमाणनीय परियोजनाओं से निम्नलिखित सम्बन्धित नहीं:

(A) बिली उत्पादन

(B) खनिज उत्पादन 

(C) परिवार कल्याण 

(D) जलापूर्ति

उत्तर:- (C)


3. उपकरणों की प्रमाणीकरण में कमी होती है :

(A) आंतरिक बाधाओं से

(B) बाह्य बाधाओं से 

(C) सरकारी बाधाओं से

(D) नियामक बाधाओं से

उत्तर:- (B)


4. कारक प्रबलता प्राच्य परियोजनाएँ हैं

(A) पूँजी प्रबल परियोजनाएँ

(B) श्रम आधारित परियोजनाएँ

(C) तकनीकी प्राच्य परियोजनाएँ 

(D) (A) एवं (B) दोनों

उत्तर:- (D)


5. एक परियोजना है :

(A) गतिविधियों का समूह 

(B) एकल गतिविधि

(C) असंख्य गतिविधियों को समूह 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


6. परियोजना का जीवन-चक्र निम्नलिखित से सम्बन्धित नहीं होता है :

(A) विनियोग-पूर्व चरण

(B) रचनात्मक चरण

(C) सामान्यीकरण चरण

(D) स्थिरीकरण चरण

उत्तर:- (D)


7. परियोजना निम्न से सम्बन्धित नहीं होती :

(A) नवप्रवर्तन 

(B) कल्पना शक्ति

(C) जोखिम

(D) सृजनता

उत्तर:- (D)


8. परियोजना प्रबंध सम्बन्धित नहीं होता है : 

(A) प्रकार्यात्मक प्रस्ताव से

(B) केन्द्रीकृत नीति निर्धारण से 

(C) विकेन्द्रीकृत कार्यान्वयन से 

(D) विकेन्द्रीकृत नीति निर्धारण से 

उत्तर:- (D)


9. विस्तारीकरण परियोजना मदद करती है:

(A) विद्यमान संसाधनों के अनुपूरण में

(B) निर्णायत्मक निवेशों की पूर्ति का प्रग्रहण

(C) अतिरिक्त अवसरों का लाभ उठाना 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)


10. आधुनिकीकरण सुधारता है 

(A) उत्पादों को

(B) उत्पादन को

(C) प्रक्रियाओं को

(D) क्षमता को

उत्तर:- (D)




.......