👉️👉️6. व्यावसायिक नियोजन👈️👈️



1. यदि उत्पादन छोटे पैमाने पर करना हो तो एक उद्यमी व्यवसाय के किस प्रारूप को पसंद करता है 

(A) एकाकी व्यापार

(B) साझेदारी

(C) कंपनी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


2. ….. बाजार में पूर्णता की स्थिति को सृजित करता है जो अन्ततः विक्री एवं लाभ में वृद्धि करता है। 

(A) प्रवर्तन

(B) आविष्कार 

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (B)


3. ........... व्यावसायिक अवसरों की खोज के रूप में परिभाषित की जाती है |

(A) विपणन

(B) आविष्कार 

(C) प्रवर्तन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (C)


4. व्यवसाय का ........ भी व्यवसाय के प्रारूप को निर्धारित करना है |

(A) आकार

(B) स्थान

(C) अध्ययन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


5. एक सफल उद्यमी में अवश्य ही निम्न गुण होने चाहिए ।

(A) नेतृत्व का

(B) नियंत्रण का

(C) नवप्रवर्तन का

(D) इनमें से सभी

उत्तर:- (D)


6. निम्न में से कौन-सी व्यवसाय से जड़ी एक प्रमुख समस्या है 

(A) लाभ

(B) मुद्रा

(C) बिक्री

(D) जोखिम प्रबंध

उत्तर:- (D)


7. निम्न में से किस पर व्यवसाय की सामान्य योजना का निर्माण निर्भर करता है ?

(A) प्रोजेक्ट रिपोर्ट

(B) संयंत्र एवं उत्पाद नियोजन 

(C) विपणन

(D) वित्त नियोजन

उत्तर:- (B)




.......