👉️5. उपक्रम का चुनाव एवं स्थापना👈️



1. उपक्रम का चुनाव निर्भर करता है: 

(A) एकाकी व्यापार 

(B) साहसी का अधिकार 

(C) साहसी की स्वयं की योग्यता 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर:- (C)


2. स्थापना में आसान है: 

(A) एकाकी व्यापार 

(B) साझेदारी फर्म 

(C) संयुक्त पूँजी कंपनी 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर:- (A)


3. उपक्रम का चुनाव करते समय ध्यान देने योग्य बिन्दु है: 

(A) उत्पाद

(B) विपणन 

(C) पूँजी की उपलब्धता 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर:- (C)


4. निम्न में से किसको व्यावसायिक अवसरों की खोज के रूप में परिभाषित किया जाता है

(A) उत्पाद 

(B) प्रवर्तन 

(C) विपणन 

(D) उत्पादन 

उत्तर:- (B)


5. वे क्या हैंजिन्हें उपक्रम करती है। यह वैसी राय है जिस पर वह चलती है तथा यह वह निर्णय है जिसके द्वारा यह सफलता के निश्चित स्तर पर पहुँचती है। 

(A) उत्पादन 

(B) वितरण 

(C) विपणन 

(D) रणनीतियाँ 

उत्तर:- (D)


6. बाजार में पूर्णता की स्थिति को क्या सृजित करता है जो अन्ततः बिक्री एवं लाभ में वृद्धि करता है 

(A) आविष्कार 

(B) प्रवर्तन

(C) विपणन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर:- (A)


7. व्यवसाय की सामान्य योजना का निर्माण आप कैसे करेंगे ?

(A) उत्पादन नियोजन करके 

(B) लागत नियोजन करके 

(C) वित्तीय नियोजन करके

(D) उपरोक्त सभी करके 

उत्तर:- (D)




.......