👉️👉️5. माँग एवं पूर्ति वक्र के सरल प्रयोग👈️👈️


1. सांम्य कीमत का निर्धारण निम्न में किसके द्वारा स्थापित होता है 

(A) माँग

(B) पूर्ति

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)


2. साधन कीमत निर्धारण के निम्न में कौन-से घटक हैं ?

(A) लगान

(B) मजदूरी

(C) ब्याज

(D) इनमें से सभी

उत्तर:- (D)


3. बाजार में वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ

(A) वस्तु की माँग > वस्तु की पूर्ति

(B) वस्तु की माँग < वस्तु की पूर्ति

(C) वस्तु की माँग =  वस्तु की पूर्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)


4. लगान = ?

(A) वास्तविक लगान - हस्तान्तरण आय

(B) वास्तविक लगान + हस्तान्तरण आय

(C) हस्तान्तरण आय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


5. निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) श्रम की माँग उत्पादक द्वारा की जाती है

(B) श्रम की माँग उसकी उत्पादकता पर निर्भर करती है।

(C) श्रम की सीमान्त उत्पादकता उसकी अधिकतम मजदूरी होती है। 

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- (D)



......