4. नियोजन



1. नियोजन होता है :

(A) भूतकाल के लिए

(B) भविष्यकाल के लिए

(C) वर्तमान के लिए

(D) सभी समय के लिए

उत्तर:- (D)


2. नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है।यह कथन है

(A) न्यूमैन

(B) हर्ले

(C) एलन

(D) टैरी

उत्तर:- (C)


3. बजट का अर्थ है :

(A) निष्पादन का नियोजित लक्ष्य

(B) भविष्य के कार्यकलाप का प्रयोग

(C) संसाधनों का सही विवरण

(D) आशान्वित परिणाम का अंकों में वितरण

उत्तर:- (D)


4. नियोजन सभी प्रबंधकीय क्रियाओं का है :

(A) प्रारम्भ

(B) अन्त

(C) प्रारम्भ तथा अन्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C)


5. नियोजन है:

(A) लक्ष्य-अभिमुखी

(B) उद्देश्य-अभिमुखी

(C) मानसिक प्रक्रिया

(D) ये सभी

उत्तर:- (D)


6. एक अच्छी योजना होती है :

(A) खर्चीली

(B) समय लेने वाली

(C) लोचपूर्ण

(D) संकीर्ण

उत्तर:- (C)


7. निम्नलिखित में से कौन-सी नियोजन की सीमा नहीं है :

(A) समय की बर्बादी

(B) नियंत्रण का आधार

(C) कठोरता

(D) अत्यधिक लागत

उत्तर:- (B)


8. नियोजन प्रबंधक का कार्य है :

(A) प्राथमिक 

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) इनमें से सभी

उत्तर:- (B)


9. नियोजन आधारित है.................

(A) भूतकाल पर

(B) आगे आने पर

(C) भविष्य पर

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- (A)


10. …...एक ऐसी विधि है जो कार्य को पूरा करती है :

(A) प्रक्रिया

(B) उद्योग

(C) उद्देश्य

(D) व्यापार

उत्तर:- (A)


11. कार्यक्रम का निर्धारण आवश्यक है वैज्ञानिक...........के लिए :

(A) नियोजन

(B) प्रबंध

(C) संगठन

(D) नियंत्रण

उत्तर:- (B)


12. नियोजन में शामिल है.............

(A) क्या करना है

(B) कब करना है।

(C) कैसे करना है

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- (D)


13. जॉर्ज आर. टैरी के अनुसार नियोजन के प्रकार हैं-

(A) 8

(B) 6

(C) 4

(D) 2

उत्तर:- (C)


14. एक अच्छी योजना होती है :

(A) खर्चीली

(B) समय लेने वाली

(C) लोचपूर्ण

(D) संकीर्ण

उत्तर:- (C)




.......