4. उद्यमितीय/साहसिक सुअवसर की पहचान एवं व्यवहार्यता अध्ययन



1. निम्न में से कौन-सी उत्पाद या सेवा का चुनाव करते समय ध्यान रखना जरूरी है

(A) प्रतियोगिता

(B) उत्पादन लागत 

(C) लाभ की सम्भावना 

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर:- (D)


2. निम्न में से किसका उत्पाद या सेवा का चुनाव करते समय ध्यान रखना जरूरी नहीं है

(A) बाजार एवं निर्धारण 

(B) व्यावहारिकता 

(C) प्रतियोगिता

(D) उत्पादन नियोजन 

उत्तर:- (D)


3. उद्यमी को निम्न में से कौन-सा दायित्व पूरा करने का उत्तर:-दायित्व है ?

(A) सांविधिक

(B) प्रबंधकीय 

(C) उपरोक्त में से न अ और ब

(D) उपरोक्त दोनों 

उत्तर:- (A)


4. एक उद्यमी कामगार और.............दोनों ही होता है 

(A) निवेशक

(B) प्रबंधक

(C) स्वामी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर:- (C)


5. व्यवहार्यता अध्ययन में निम्न में से किसका अध्ययन किया जात है

(A) लागत 

(B) मूल्य  

(C) संचालन 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (D)




.......