3. व्यावसायिक पर्यावरण



1. नवीन आर्थिक नीति घोषित हुई थी:

(A) जुलाई 1990

(B) जुलाई 1991

(C) जुलाई 1992

(D) जुलाई 2001

उत्तर:- (B)


2. नई आर्थिक नीति के प्रमुख अंग हैं :

(A) उदारीकरण

(B) वैश्वीकरण

(C) निजीकरण

(D) ये सभी

उत्तर:- (D)


3. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यावसायिक वातावरण का लक्षण नहीं है :

(A) अनिश्चितता

(B) कर्मचारी

(C) सम्बन्धता

(D) झंझट

उत्तर:- (B)


 4. सामाजिक वातावरण का निम्नलिखित में से कौन-सा उदाहरण है ?

(A) मुद्रा की आपूर्ति

(B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम

(C) भारतीय संविधान

(D) परिवार की संरचना

उत्तर:- (D)


5. वैश्वीकरण का अर्थ है..................

(A) विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं का एकीकरण

(B) सार्वजनिक क्षेत्र में विनियोग

(C) निजी क्षेत्र में निवेश

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:- (A)


6. उदारीकरण का अर्थ है......

(A) विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं का एकीकरण

(B) लाइसेंस की आवश्यकताओं एवं अनियंत्रणों को आसान करना 

(C) सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)


7. व्यवसाय के आर्थिक वातावरण को ….. प्रभावित करती है:

(A) आर्थिक प्रणाली

(B) उदारीकरण

(C) वैश्वीकरण

(D) निजीकरण

उत्तर:- (A)


8. व्यावसायिक वातावरण…....को मदद नहीं करता है :

(A) बाधा

(B) अवसर

(C) संसाधन

(D) निश्चितता

उत्तर:- (D)


9. भारत की उदारीकरण की नीति रही है

(A) सफल

(B) असफल

(C) अंशत: सफल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


10. निम्न में से कौन-सी व्यावहारिक पर्यावरण की विशेषता नहीं है ?

(A) शहरीकरण 

(B) कर्मचारी 

(C) तुलनात्मक 

(D) अनिवार्यता

उत्तर:- (B)


11. निम्न में से कौन-सा व्यावसायिक पर्यावरण का सर्वश्रेष्ठ द्योतक है 

(A) पहचान करना

(B) निष्पादन करना

(C) हो रहे परिवर्तनों का सामना करना

(D) यह सभी

उत्तर:- (D)


12. निम्न में से कौन-सा सरकारी नीतियों में परिवर्तन का व्यवसाय एवं उद्योग पर प्रभाव का वर्णन नहीं करता ?

(A) ग्राहकों की बढ़ती माँग

(B) प्रतियोगिता में वृद्धि

(C) कृषि में परिवर्तन

(D) बाजार मूलकता

उत्तर:- (C)




........