18. विपणन प्रबंध




1. विपणन पर व्यय किया गया धन है : 

(A) बर्बादी

(B) अनावश्यक व्यय 

(C) ग्राहकों पर भार

(D) विनियोजन

उत्तर:- (D)


2. विपणन व्यय भार है :

(A) उद्योग पर

(B) व्यवसायियों पर 

(C) उपभाक्ताओं पर

(D) इनमें से सभी पर

उत्तर:- (C)


3. व्यवसाय के लिए विपणन है : 

(A) अनिवार्य

(B) आवश्यक

(C) अनावश्यक

(D) विलासिता

उत्तर:- (A)


4. विपणन का लाभ है : 

(A) उपभोक्ताओं को 

(B) व्यवसायियों को

(C) निर्माताओं को

(D) सभी को

उत्तर:- (D)


5. विपणन अवधारणा है : 

(A) उत्पादोन्मुखी

(B) विक्रयोन्मुखी 

(C) ग्राहकोन्मुखी

(D) ये तीनों

उत्तर:- (D)


6. विपणन अवधारण का महत्व है :

(A) समाज के लिए 

(B) उपभोक्ताओं के लिए

(C) उत्पादक के लिए

(D) इन तीनों के लिए

उत्तर:- (D)


7. अच्छे ब्राण्ड की विशेषताएँ हैं :

(A) सूक्ष्म नाम 

(B) स्मरणीय

(C) आकर्षक

(D) ये सभी

उत्तर:- (D)


8. लेबलिंग है: 

(A) अनिवार्य 

(B) आवश्यक 

(C) ऐच्छिक

(D) धन की बर्बादी

उत्तर:- (B)




NEXT