12. लेखांकन अनुपात



1. शुद्ध कार्यशील पूँजी का अर्थ है :

(A) चालू सम्पत्तियाँ - चालू दायित्व 

(B) चालू सम्पत्तियाँ + चालू दायित्व 

(C) चालू दायित्व - चालू सम्पत्तियाँ 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


2. आदर्श चालू अनुपात होता है:

(A) 2:1 

(B) 1:2 

(C) 3:2 

(D) 4:1 

उत्तर:- (A)


3. निम्नलिखित में से कौन-सा संचालन व्यय नहीं है

(A) विज्ञान व्यय

(B) प्रारम्भिक व्यय (अपलिखित) 

(C) मजदूरी

(D) किराया 

उत्तर:- (B)


4. स्कन्ध आवर्त अनुपात आता है:

(A) तरलता अनुपात 

(B) लाभदायकता अनुपात 

(C) क्रियाशीलता अनुपात 

(D) वित्तीय स्थिति अनुपात 

उत्तर:- (C)


5. चालू अनुपात होता है: 

(A) आर्थिक चिट्ठा अनुपात 

(B) लाभ-हानि अनुपात 

(C) मिश्रित अनुपात 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


6. अनुपात एक कंपनी के कृत्यों का............माप है : 

(A) गुणात्मक 

(B) संबंधित 

(C) अवश्यमेव 

(D) सकल 

उत्तर:- (B)


7. लेनदार जब एक फर्म की सुदृढ़ता को मापते हैं तो उनका मुख्यतः सम्बन्ध होता है: 

(A) तरलता

(B) अंश मूल्य 

(C) शोधन क्षमता

(D) लाभदायकता 

उत्तर:- (D)


8. तरलता के मापने के दो मुख्य माप हैं: 

(A) स्कन्धदेनदार आवर्त अनुपात 

(B) चालू अनुपात तथा परिचालन अनुपात 

(C) चालू तरल अनुपात 

(D) सकलशुद्ध लाभ अनुपात 

उत्तर:- (C)


9. विश्लेषण चालू तथा कार्यकलाप तथा प्रगतिशील प्रवृत्ति की तुलना करता है: 

(A) समय श्रेणी विश्लेषण 

(B) सीमान्त 

(C) मात्रात्मक

(D) क्रॉस-वर्गीय 

उत्तर:- (A)


10. अनुपात बताता है कि विभिन्न खाते किस गति से बिक्री तथा रोकड़ में परिवर्तित होते हैं: 

(A) क्रियाशीलता

(B) ऋण 

(C) शोधन क्षमता

(D) तरलता

उत्तर:- (A)


11. ……………..उधार तथा संग्रह नीति का मूल्यांकन करता है : 

(A) तरल अनुपात

(B) चालू अनुपात

(C) औसत देय अवधि

(D) औसत संग्रह अवधि

उत्तर:- (D)


12. ........ अनुपात प्रतिफल को मापने की मुख्य अनुपात है

(A) ऋण

(B) लाभदायकता

(C) क्रियाशीलता

(D) तरलता

उत्तर:- (C)


 13. अनुपातों का निम्न समूह मुख्यतः जोखिम को मापना है : 

(A) क्रियाशीलतातरलता तथा लाभदायकता 

(B) क्रियाशीलताऋण तथा लाभदायकता 

(C) तरलताक्रियाशीलता तथा अंश पूँजी 

(D) तरलताक्रियाशीलता तथा ऋण

उत्तर:- (B)




......