10. स्थायी एवं कार्यशील पूँजी की आवश्यकताएँ



1. विभिन्न सार्वजनिक उपयोगिता की संस्थाओं को बड़ी मात्रा में विनियोग करना होता है : 

(A) चालू सम्पत्तियाँ 

(B) स्थायी सम्पत्तियाँ 

(C) काल्पनिक सम्पत्तियाँ 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B)


2. दीर्घकालीन ऋण पर होता है : 

(A) स्थिर व्याज दर

(B) परिवर्तनशील ब्याज दर 

(C) शून्य ब्याज दर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं सकती है :

उत्तर:- (A)


3. कार्यशील पूँजी वर्गीकृत हो 

(A) स्थायी कार्यशील पूँजी 

(B) परिवर्तनशील कार्यशील पूँजी

(C) नियमित एवं मौसमी कार्यशील पूँजी 

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर:- (D)


4. शुद्ध कार्यशील पूँजी का अर्थ है : 

(A) चालू सम्पत्तियाँ - चालू दायित्व 

(B) चालू सम्पत्तियाँ + चालू दायित्व 

(C) चालू दायित्व चालू सम्पत्तियाँ 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


5. नियमित कार्यशील पूँजी का अंश होती है :

(A) स्थायी कार्यशील पूँजी

(B) परिवर्तनशील कार्यशील पूँजी 

(C) शुद्ध कार्यशील पूँजी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर:- (A)


6. स्थिर लागत में शामिल रहता है :

(A) कच्चे माल की लागत 

(B) श्रम की लागत

(C) शक्ति की लागत

(D) कारखाना लागत

उत्तर:- (D)


7. स्थायी पूँजी होती है : 

(A) दीर्घकालीन

(B) अल्पकालीन

(C) स्थायी.

(D) उपरोक्त में से नहीं

उत्तर:- (A)


8. कार्यशील पूँजी की प्रकृति किस तरह की होती है ?

(A) स्थिर

(B) अस्थिर

(C) चल

(D) उपरोक्त न अ और न व

उत्तर:- (B)




......